Advertisement
अब दुनिया में होगा भारतीय खजूर का नाम, डेट्स फार्म कर रहा ये काम, देखें वीडियो

अब दुनिया में होगा भारतीय खजूर का नाम, डेट्स फार्म कर रहा ये काम, देखें वीडियो

Rajasthan Dates Farm: जैसलमेर के रेगिस्तान में भी अब खजूर की मिठास पसरने लगी है. खाड़ी देशों की तर्ज पर जैसलमेर जिले में भी अब करीब 400 टन से ज्यादा सालाना खजूर उत्पादन हो रहा है और जैसलमेर के अन्य रेगिस्तानी हिस्सों में खजूर की खेती की अपार संभावनाओं को आकार देने की कड़ी में बड़ी संख्या में खजूर के पौधे तैयार कर किसानों को बांटे जा रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में किसान खजूर की खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं. रेगिस्तान में यह खजूर की खेती का नखलिस्तान रुपी नजारा जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर भोजका गांव में स्थित एक विशाल डेट फार्म खजूर में देखा जा सकता हैं.