राजधानी दिल्ली में बारिश का मौसम बीते कई दिनों से बना हुआ है. इस दौरान धूप तो निकल रही है, लेकिन अचानक आसमान में काले बादल छा रहे हैं और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. यह सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है. इस बारिश के मौसम की वजह से जहां दिल्ली की सड़कों पर कई जगह जलभराव देखा जा रहा है. वहीं बारिश की मार दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में यमुना किनारे की जाने वाली खेती पर भी पड़ी है. बारिश से इस इलाके में फसल खराब हुई है जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को फौरी राहत देनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today