Advertisement
खेत में किसानों के साथ नजर आए CM धामी, खुद चलाया हल और की धान की रोपाई

खेत में किसानों के साथ नजर आए CM धामी, खुद चलाया हल और की धान की रोपाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.

CM Dhami with farmers in field ploughed the field and planted paddy