scorecardresearch
advertisement
मिलेट्स के बिजनेस ने महिला किसान की बदली तकदीर, देखें वीडियो

मिलेट्स के बिजनेस ने महिला किसान की बदली तकदीर, देखें वीडियो

यह साल मिलेट्स ईयर (international year of millets 2023) के रूप में मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार भी मिलेट्स की खेती कोे बढ़ावा दे रही है. वहीं बिहार (bihar) की हाजीपुर की रहने वाली महिला किसान अनिता कुमारी मिलेट्स ( millets) की खेती कर रही है. उनका कहना है कि पति के निधन के बाद उन्होने घर की जिम्मेदारी संभाली और खेती करके अपने बच्चों का पालन-पोषण किया. बता दें कि किसान अनिता पिछले 45 साल से सब्जियोें की खेती कर रही है. खेती से उनको जिले में पहचान मिली. उनका कहना कि वो बाकि महिलाओं के साथ मिलकर मोटे अनाज को मेलो में बेचती है जिससे उनको अच्छा मुनाफा होता है देखें वीडियो.