प्याज के बढ़ते दाम (Onion Price ) के बीच इसकी खेती करने वाले किसानों का कहना है कि जब तक उनके पास प्याज रहता है. उस वक्त दाम नीचे रहता है. लेकिन जब उनके पास से प्याज ख़त्म हो जाता है. उसके बाद से दाम में बढ़ोतरी होने लगती है. प्याज के दाम साल में हर बार बढ़ता ही लेकिन उससे हमारी जीवन में कोई आर्थिक बदलाव नहीं होता है. सरकार को चाहिए कि प्याज के दाम का भी msp तय कर दें. ताकि किसानों को थोड़ी मदद मिल सके. पिछले साल सही दाम नहीं होने की वजह से प्याज को फेकना पड़ा था.
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today