Advertisement
Bigg Boss का ये सिंगर याद है आपको? दीपक ठाकुर को क्यों याद आया गांव, देखें वीडियो

Bigg Boss का ये सिंगर याद है आपको? दीपक ठाकुर को क्यों याद आया गांव, देखें वीडियो

बिग बॉस (Bigg boss) फेम और भोजपुर सिंगर दीपक ठाकुर (Singer Deepak Thakur) से पटना में किसान तक की टीम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्हें अपना गांव याद आ गया. किसान तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. साथ ही कहा कि किसानों के पास संसाधनों की कमी होने की वजह से वो अपनी ही फसल का सही दाम नहीं ले पाते है. फसल नुक़सान के दौरान मिलने वाला मुआवज़ा फसल के अनुसार कम होता है. क्योंकि मैंने हमने खेती और किसान के जीवन को करीब से देखा है.