scorecardresearch
advertisement
पशु हाट मेला से खरीद रहें है पशु, इन बातों का रखें ध्यान

पशु हाट मेला से खरीद रहें है पशु, इन बातों का रखें ध्यान

बिहार (Bihar) में एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला (Animals Fair) सोनपुर में लगता है. लेकिन इसके अलावा भी सूबे में पशुओं की खरीद बिक्री के लिए ग्रामीण स्तर पर पशु हाट मेला लगता है. जहां ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के जिलों एवं राज्यों के लोग पशु की खरीदारी करने के लिए आते हैं. दरअसलराज्य की राजधानी पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर बक्सर जिले (buxar) के चौसा में पिछले कई सालों से यह पशु हाट मेला लग रहा है. यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार 40 साल से अधिक समय से पशु हाट मेला लग रहा है. वहीं इस पशु हाट मेला में जर्सी, साहिवाल, गुजरात की गिर गाय और देशी गाय सहित अन्य नस्लों के गायों की खरीद बिक्री की जाती है. इस वीडियो में जानिए की पशु खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है.