Advertisement
अनंतनाग बना शहद उत्पादन का हब, युवाओं को मिल रहा नया रोजगार

अनंतनाग बना शहद उत्पादन का हब, युवाओं को मिल रहा नया रोजगार

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बागवानी और मधुमक्‍खी पालन आमदनी का प्रमुख जरिया है. यही वजह है कि सरकार इन क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इसी क्रम में अनंतनाग जिले में सरकार की होलि‍स्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम (HADP) जैसी योजनाओं ने किसानों की आमदनी बढ़ाने और खासतौर पर शहद उत्पादन को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. 

Anantnag becomes a hub of honey production youth are getting new employment