Advertisement
फसलों की 6 नई किस्में तैयार, गेहूं, चना, मूंगफली शामिल... डिटेल्स के लिए देखें वीडियो

फसलों की 6 नई किस्में तैयार, गेहूं, चना, मूंगफली शामिल... डिटेल्स के लिए देखें वीडियो

देशभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिली है अकोला कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से. यहां बनाई गई 6 किस्मों को राष्ट्रीय स्तर पर अधिसूचित कर दिया गया है. अकोला के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की तीन नई और तीन पुरानी संशोधित फसल किस्मों को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अधिसूचना दे दी गई है. इससे देशभर के किसानों को उच्च गुणवत्ता, अधिक उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली फसलों की खेती का लाभ मिलेगा.