Advertisement
मॉनसून में मक्के की खेती के लिए अपनाएं यह तरीका, सिंचाई पर खर्च नहीं होगा पैसा!

मॉनसून में मक्के की खेती के लिए अपनाएं यह तरीका, सिंचाई पर खर्च नहीं होगा पैसा!

मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही देश में किसान खरीफ फसलों की खेती में जुट गए हैं. इस सीजन में देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न की खेती की जाती है. खरीफ सीजन में प्रमुख तौर पर किसान धान के अलावा मक्के (मकई) की खेती करते हैं. खरीफ सीजन में मकई की खेती करने का फायदा यह होता है कि इसमें सिंचाई की जरूरत नहीं होती क्योंकि बरसाती पानी से ही खेत की नमी का काम चल जाता है.  ऐसे में किसान कम लागत में ज्यादा पैदावार बढ़ा सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सकें, इसके लिए कृषि एक्सपर्ट किसानों को विशेष सलाह देते हैं.

Adopt this method for maize cultivation in monsoon money not spent on irrigation