पंजाब में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं की खरीद, किसानों के लिए बनाए 1900 खरीद केंद्र

पंजाब में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं की खरीद, किसानों के लिए बनाए 1900 खरीद केंद्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मार्कफेड, राज्य भंडारण निगम और  केंद्र के भारतीय खाद्य निगम समेत अन्य एजेंसियों ने सोमवार को राज्य में गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. लेकिन पहले दिन राज्य भर की अनाज मंडियों में कोई भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचा.

Advertisement
पंजाब में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं की खरीद, किसानों के लिए बनाए 1900 खरीद केंद्रपंजाब में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं की खरीद (सांकेतिक तस्वीर)

गेहूं की खरीद के लिए पंजाब भर में कुल 1,908 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी मार्केटिंग सीजन (RMS) 2024-25 सोमवार से शुरू हुआ और 31 मई तक चलेगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विकास गर्ग ने कहा कि कुल 1,908 नियमित खरीद केंद्रों को मंडी यार्ड घोषित किया गया है और सभी खरीद एजेंसियों के बीच खरीद केंद्रों का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि निर्बाध खरीद कार्य सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी खरीद केंद्र भी खोले जा रहे हैं. 

खरीद एजेंसियों को 115.50 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदने के लिए 30,776 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) की जरूरत थी. इस संबंध में 27,077.91 करोड़ रुपये की सीसीएल प्राप्त हो चुकी है जबकि शेष राशि मई माह में प्राप्त होगी. अधिकारी ने कहा कि खरीद एजेंसियों को 4.62 जूट बैग्स की आवश्यकता है और उनमें से उनके पास 3.51 लाख जूट बैग्स उपलब्ध हैं, जबकि बाकी जल्द ही मिल जाएंगे. पंजाब में बिक्री के लिए अन्य राज्यों से गेहूं के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए, पुलिस, पंजाब मंडी बोर्ड को अंतरराज्यीय बाधाओं पर चौकियां बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः Wheat Price: मांग से ज्यादा गेहूं का उत्पादन, एक्सपोर्ट बैन...फिर कौन बढ़ा रहा महंगाई? 

फसल पकने में हो रही देरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मार्कफेड, राज्य भंडारण निगम और  केंद्र के भारतीय खाद्य निगम समेत अन्य एजेंसियों ने सोमवार को राज्य में गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. लेकिन पहले दिन राज्य भर की अनाज मंडियों में कोई भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचा. इसे लेकर विशेषज्ञों का का मानना है कि अभी फसल पूरी तरह से पकी नहीं है, इसलिए किसान नहीं आ रहे हैं. हालांकि कटाई में तेजी आने में कुछ और दिन लगेंगे. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार मंडी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले दिन किसी भी मंडी में कोई आवक नहीं हुई है. राज्य कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान रुक-रुक कर हुई बारिश हुई और तापमान में गिरावट के कारण फसल पक नहीं पाई है. 

ये भी पढ़ेंः बढ़ती गर्मी से नहीं घटेगी गेहूं की पैदावार, अनाज उत्पादन को लेकर IMD ने दी बड़ी जानकारी

35 लाख हेक्टेयर में हुई थी खेती

उल्लेखनीय है कि इस सीजन में पंजाब में 35 लाख हेक्टेयर (86 लाख एकड़) में गेहूं की बुवाई की गई थी. विभाग का अनुमान है कि इस बार राज्य में कुल उपज 161 लाख टन को पार कर सकता है. जबकि राज्य की मंडियों में 132 लाख टन की खरीद की जाएगी जिसकी खरीद राज्य की मंडियों में होगी. केंद्र ने पंजाब से 130 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया है. कृषि लागत और मूल्य आयोग ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)  2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. 

 

POST A COMMENT