पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के से पहाडों में जबरदरस्त बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. उत्तर भारत में समुद्र तल से जेट स्ट्रीम की हवाएं चल रही हैं. शनिवार को शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है. हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है.इसलिए शीतलहर से राहत मिली है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.साथ ही कहीं कहीं पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इसके बाद इसमें कमी आने की संभवान है.
इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि मौसम में बदलाव के कारण श्रीनगर के लिए चार और लेह के लिए दो उड़ानें रद्द कर दी गई थी. इसके अलावा खराब मौसम के कारण श्रीनगर और लेह में रनवे बंद कर दिया साथ ही यात्रियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी. जो यात्री इस देरी के कारण एयरपोर्ट पर मौजूद थे उनके लिए नाश्ता का प्रबंधन किया गया. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट के कैंसिल होने के कारण यात्रियों को पूरा रिफंड पाने, वैकल्पिक क्षेत्र में यात्रा करने या उड़ान को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प भी प्रदान किया गया. रविवार को कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु की अच्छी- खासी नौकरी छोड़ दंपति ने शुरू किया बकरी पालन, अब 1000 लोगों को दे रहे रोजगार
इधरे आज पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. इसके अलाव एक पहाड़ों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी असम में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटो के दौरान पंजाब हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखने के लिए मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति देखने के लिए मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, इन फसलों को पहुंचा नुकसान, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
वही दिल्ली में कल बारिश देखने के लिए मिली थी. वहीं आज उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इधर हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रदेश में रविवार को ताजा हुई बर्फबारी के कारण राज्य में 518 सड़कें और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए. जबकि शनिवार को 485 सड़कें बंद रहीं.अधिकारियों ने कहा कि शिमला में 161 सड़कें बंद हैं , इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157 सड़कें और दो राष्ट्रीय राजमार्ग, कुल्लू में 71 सड़कें और 2 एनएच, चंबा में 69 सड़कें और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं. किन्नौर में एक एनएच और 13 सड़कें बंद हो गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today