देश के कुछ राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान अच्छी बारिश का दौर देखा गया है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस बीच आईएमडी का अनुमान है कि 30 जुलाई के भारत के पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इस दौरान लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे झारखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं.
महाराष्ट्र के मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद फिलहाल थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा है शहर में फिलहाल एक अगस्त तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. आज के मौसम पूर्वानुमान को देखें तो आईएमडी के अनुसार 29 जुलाई को ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, र तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से धान के रकबे में गिरावट, जानें कपास, दलहन और तिलहन की अभी तक कितनी हुई बुवाई
गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई को भारी भारी बारिश को लेकर गुजरात में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. वहीं 30 और 31 जुलाई को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. सौराष्ट्र और कच्छ रीजन में 29 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक पूरे क्षेत्र में व्यापक वर्षा हो सकती है. 31 जुलाई को झारखंड के अलग-अलग स्थानों में और 30 जुलाई से 1 अगस्त तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान झारखंड और ओडिशा में भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में इस साल मूंग की खेती करने वालों किसानों की होगी बंपर पैदावार, मॉनसून ने दिया साथ तो होगी मोटी कमाई
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है.मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, सिक्किम, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today