अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत ये नेता फिर से मोदी कैबिनेट में हुए शामिल, फिर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत ये नेता फिर से मोदी कैबिनेट में हुए शामिल, फिर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर समेत अन्य सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

Advertisement
अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत ये नेता फिर से मोदी कैबिनेट में हुए शामिल,फिर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारीमोदी कैबिनेट में इन नेताओं ने ली शपथ

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के तौर पर आज शपथ ली. मोदी की इस नई कैबिनेट में पिछली सरकार में मंत्री रहे कई पुराने चेहरों ने शपथ ली है. इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर समेत अन्य सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुराने चेहरों के अलावा नए चेहरों को भी मोदी कैबिनेट में इस बार जगह मिली है. इसमें शिवराज सिंह चौहान समेत एनडीए गठबंधन के अन्य नेता शामिल हैं. 

अमित शाह दूसरी बार मोदी सरकार में शामिल हुए हैं. पिछली सरकार में अमित शाह गृह और सहकारिता मंत्रालय उनके पास था. शाह के गृहमंत्री रहते हुए ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और सीएए कानून लागू किया गया था. इस बार देखना होगा कि उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलती है. ये मंत्रालयों के बंटवारे के बाद ही क्लीयर हो पाएगा.मोदी सरकार 2.0 में अमित शाह के इन दो बड़े फैसलों को हमेशा याद रखा जाएगा. अपने फैसलों की वजह से अमित शाह को बेहद कड़ा गृह मंत्री माना जाता है. इस बार के चुनाव की बात करें तो अमित शाह ने गांधीनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल को करीब साढ़े सात लाख वोटों से हराया है. जहां अमित शाह को 10 लाख 10 हजार 972 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सोनल को दो लाख 66 हजार 256 लोगों ने ही वोट दिया. 

ये भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा ने मंत्री पद की शपथ ली

राजनाथ सिंह ने ली शपथ

राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर आज शपथ ली है. पिछली सरकार में रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो गृह मंत्री थे. राजनाथ सिंह ने लगातार तीसरी बार लखनऊ संसदीय सीट से सीत दर्ज की है. उन्होंने लखनऊ सीट से 1,35,159 वोटों से समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को हराया है. वे 2014 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. राजनाथ सिंह लंबे समय ने बीजेपी से जुड़े हुए हैं और उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनाथ सिंह दो बार पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में यूपी के 9 सांसदों को मिलेगी जगह, बिहार के 8 नेता बनेंगे मंत्री, जानिए किस राज्य से कौन से नेता बनेंगे मिनिस्टर

इन नेताओं ने ली शपथ

इनके अलावा नितिन गडकरी ने भी कैबिनेट पद ली. पिछली सरकार में नितिन गडकरी के पास सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय था. नितिन गडकरी अपनी बेहतरीन कार्यशैली के  लिए जाने जाते हैं. उनके काम काज की काफी तारीफ होती है. निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री थी. वह देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं. इनके अलावा एस जय शंकर, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, अश्विणी वैष्णव, मनोहर लाल खट्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत गठबंधन के नेताओं ने शपथ ली. 

 

POST A COMMENT