scorecardresearch
'वन अर्थ वन हेल्थ' से बदलेगी तस्वीर! PM Modi ने लोगों के सामने रखे अगले 5 साल के ये 13 प्लान

'वन अर्थ वन हेल्थ' से बदलेगी तस्वीर! PM Modi ने लोगों के सामने रखे अगले 5 साल के ये 13 प्लान

पीएम मोदी ने कहा, 'वन अर्थ वन हेल्थ' मिशन की दिशा में पहली बार पशुपालकों को और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है. इसी मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी स्टोरेज केंद्र शुरू किया है. दो लाख गोडाउन का काम चल रहा है.

advertisement
'वन अर्थ वन हेल्थ' 'वन अर्थ वन हेल्थ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 'वन अर्थ वन हेल्थ' मिशन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंसानों के लिए कोविड के टीके की व्यवस्था तो हुई ही, पशुओं के टीके के लिए भी 15000 करोड़ रुपये की योजना बनाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस तरह के मिशन को वैश्विक स्तर पर प्रमोट कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने 'वन अर्थ वन हेल्थ' मिशन का जिक्र किया. इस विषय में पीएम मोदी ने कहा कि पौधे की तबीयत हो, पशु की तबीयत हो या इंसान की, उसको टुकड़ों में नहीं देख सकते.

पीएम मोदी ने कहा, 'वन अर्थ वन हेल्थ' मिशन की दिशा में पहली बार पशुपालकों को और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है. सरकार ने अलग से कोऑपरेटिव मिनिस्ट्री बनाया है. इस मिनिस्ट्री के बनने के बाद देश में 60,000 पैक्स का कंप्यूटराइजेशन का काम पूरा हुआ है. ये कमेटियां गावों में हैं.

किसानों के लिए स्कीम

प्रधानमंत्री ने कहा, इसी मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी स्टोरेज केंद्र शुरू किया है. दो लाख गोडाउन का काम चल रहा है. इसका किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि उसे माल बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. किसान गोडाउन में माल रख सकता है, जिस दिन दाम तेज होगा, उस दिन किसान उसे बेच सकता है. इससे उसकी इनकम सुनिश्चित हो जाएगी. किसान की बर्बादी बचेगी.

ये भी पढ़ें:-  फसलों पर बेमौसमी बारिश का असर कम कर देती है ये खाद, गेहूं को हीट से भी बचाती है 

5 साल के 13 प्लान

इसी के साथ, पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा और  5 साल के 13 प्लान लोगों के सामने रखे. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव का समय है. हमारी विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं. मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है. अगले पांच साल के प्लान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा- 

1 मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे.
2 आने वाले पांच साल इस अनसर्टेन वर्ल्ड के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे.
3 आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देने वाले होंगे.
4 आने वाले पांच साल भारतीय रेल के कायाकल्प के होंगे.
5 आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे.
6 आने वाले पांच साल वॉटर-वे के अभूतपूर्व इस्तेमाल के होंगे.
7 आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे.
8 आने वाले पांच साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे.गगनयान की सफलता देखेंगे.
9 आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर के उदय देखेंगे.
10 आने वाले पांच साल में आप भारत की सोलर पावर को घर-घर में पहुंचता हुआ देखेंगे.
11 आने वाले पांच साल में आप भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखेंगे.
12 आने वाले पांच साल में आप सेमीकंडक्टर मिशन, हाईड्रोजन मिशन का जमीन पर प्रभाव देखेंगे.
13 आने वाले पांच साल में आप निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए देखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि वह इन संकल्पों की सिद्धि के लिए बहुत पहले काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में फिर आऊंगा और इन संकल्पों पर विस्तार से बात करूंगा.