स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता ने बैंक मैनेजर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता ने बैंक मैनेजर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के जालना जिला युवा अध्यक्ष मयूर बोर्डे का कहना है कि बैंक मैनेजर किसानों को परेशान कर रहा था. यह घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वरुद शाखा में हुई. बोर्डे को किसानों और अन्य लोगों से शिकायत मिली थी कि शाखा प्रबंधक फसल लोन और अलग-अलग सरकारी सब्सिडी आदि जैसी अलग-अलग बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में सहयोग नहीं कर रहा है.

Advertisement
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता ने बैंक मैनेजर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरलबैंक मैनेजर को मारा थप्पड़

महाराष्ट्र के जालना जालना जिले के वरुड बुद्रुक गांव में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष मयूर बोर्डे कुछ किसानों की समस्या लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र गए थे, जहां पर मैनेजर ने इन्हें किसानों और आम लोगों की समस्या पर ठीक से जवाब नहीं दिया, इसके बाद गुस्सा में आए स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के जालना युवा जिला अध्यक्ष मयूर बोर्डे ने बैंक मैनेजर के मुंह पर जोरदार तमाचा मार दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो के आधार पर बैंक मैनेजर ने जाफराबाद पुलिस थाने में मयूर बोर्डे और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मैनेजर किसानों को कर रहा था परेशान 

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के जालना जिला युवा अध्यक्ष मयूर बोर्डे का कहना है कि बैंक मैनेजर किसानों को परेशान कर रहा था. यह घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वरुद शाखा में हुई. बोर्डे को किसानों और अन्य लोगों से शिकायत मिली थी कि शाखा प्रबंधक फसल लोन और अलग-अलग सरकारी सब्सिडी आदि जैसी अलग-अलग बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस ने बोर्डे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:- SFAC 16 अगस्त से 24 एफपीओ मेले लगाएगी, किसानों को नई किस्में और उपज तकनीक बताई जाएगी

बैंक मैनेजर को सबक सिखाया जाएगा

मयूर बोर्डे ने बैंक मैनेजर पर इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर किसानों से लिखित में यह घोषणा करने के लिए कह रहा था कि फसल लोन कब चुकाया जाएगा, वहीं, कुछ मामलों में तो लोन देने से भी मना कर दिया गया. जरूरतमंद व्यक्ति जिनके लिए सरकार सब्सिडी जमा कर रही है, उन्हें भी इसी तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी भी प्रबंधक के साथ ऐसा ही करेंगे जो किसानों के साथ "दुर्व्यवहार" करता है. इसलिए उसकी पिटाई की गई. अगर आगे भी बैंक मैनेजर किसानों और लोगों को परेशान करते हैं तो उनकी भी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा.

ऐसे लोगों पर की जाए सख्त कार्रवाई

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मयूर बोर्डे को गिरफ्तार कर लिया है. उधर बैंक एसोसिएशन द्वारा जालना जिला कलेक्टर से मुलाकात करके डिमांड की गई के इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और कई सारे लोग ऐसे बैंक में आते हैं जो बैंक में दादागिरी करते हैं. वहीं, वायरल हुए वीडियो में बोर्डे बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने केबिन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. 

POST A COMMENT