हैदराबाद में स्ट्रीट फूड स्टॉल चलाने वाली कुमारी आंटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह इतनी मशहूर हो गई हैं कि फिल्म स्टार अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए उनके स्टॉल पर आते हैं. हैदराबाद के आईटीसी कोहिनूर के बगल में स्थित इनऑर्बिट मॉल के पास कुमारी आंटी का फू़ड पॉइंट है. उनके फूड रॉइंट के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म स्टार उनके पास अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं. इसलिए कुमारी आंटी सिर्फ मशहूर भर नहीं हैं बल्कि अच्छे पैसे भी कमाती हैं. एक्स पर किए गए एक ट्वीट के मुताबिक उनकी रोजाना की कमाई औसतन 30 हजार रुपये है.
कुमारी आंटी एक ऐसी महिला हैं जो घरेलू कार्यों के जरिए सफल हुई हैं. उनका नाम दसारी साई कुमारी है जिन्होंने 2011 में अपनी दुकान की शुरुआत की थी. वो पिछले 13 सालों से फूड स्टॉल चला रही हैं. पर उन्हें प्रसिद्धि सोशल मीडिया साइट से मिली. कई फूड ब्लॉगर्स ने उनकी दुकान का वीडियो बनाया जिससे उनकी दुकान मशहूर हो गई. उनके खाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन वो लगभग 100 किलो पके हुए चावल बेचती हैं. इसके अलावा उनके पास मेन्यू में चिकन और मटन की कई वेरायटी होती हैं. इसके साथ ही वेज आइटम की भी खूब मांग है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में गन्ने की पैदावार में गिरावट, अब मक्के की खेती पर जोर देने लगे किसान
उनकी और उनकी दुकान की लोकप्रियता ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है क्योंकि जो लोग उनकी दुकान में खाने आते हैं वो सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क करते हैं. इसके कारण वहां पर लंबा जाम लग जाता है. इसके कारण ट्रैफिक पुलिस को परेशानी हो जाती है. इस परेशानी को देखते हुए अधिकारियों ने उनकी दुकान बंद कराने की कोशिश की. हैदराबाद के एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 13 वर्षों से यहां पर दुकान चल रही हैं. उनके दुकान में आईटी कर्मचारी से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक खाने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों को राहत, नासिक में प्याज की कीमतों में उछाल, जानिए अभी क्या चल रहा है भाव
हालांकि हैदराबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया स्टार 'कुमारी आंटी' को अपना फूड स्टॉल बंद करने का आदेश देने के एक दिन बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कुमारी आंटी के समर्थन में आए और उन्होंने डीजीपी और शहरी विकास मंत्रालय को अपना फैसला रद्द करने का निर्देश दिया. हैदराबाद के माधापुर में रैदुराम ट्रैफिक पुलिस ने यातायात की भीड़ को कम करने के लिए मंगलवार को उनका स्टॉल बंद कर दिया था और कुमारी आंटी को अपना दुकान किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा था. पर अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उनकी दुकान वही रहेगी और उनके खाने के शौकीन लोगों को स्वादिष्ट खाना मिलता रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today