लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 11 से 12 घंटे की देरी से चल रही है. एक तरफ सर्दी का सितम और वहीं दूसरी तरफ कोहरे की मार से ट्रेनों के देर से चलने का सिलसिला लगातार जारी है और लोग ट्रेनों के इंतजार में बेहाल हो रहे हैं. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन की बात करें तो इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से ज्यादा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं. यही हाल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है.
भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस है. जो अपने निर्धारित समय से तकरीबन 10 घंटे की देरी से चलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची है. यह इकलौती राजधानी एक्सप्रेस नहीं है जो कोहरे की मार झेल रही है. नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर सियालदह जाने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और रांची राजधानी एक्सप्रेस सहित पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मगध एक्सप्रेस नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें कई कई घंटे की देरी से चल रही है.आलम यह है कि इन ट्रेनों के इंतजार में लोग अपने परिवार के साथ पूरी पूरी रात स्टेशन पर बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UP News: कोहरे और लो विजिबिलिटी में नहीं होगा रोडवेज बसों का संचालन, योगी सरकार ने जारी किए निर्देश
विक्रम नाम के एक पैसेंजर ने बताया कि वह पटना राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं जो तकरीबन 11 घंटे लेट है.अब तक इनको दिल्ली में होना चाहिए था लेकिन अभी भी इनकी ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक नहीं पहुंच पाई. अगर समय से हम पहुंच जाते हैं तो हमें ढेर सारा काम निपटाना था लेकिन अब समय से नहीं पहुंच पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में शुरू हुई एमएसपी पर धान की खरीद, इस बार 117 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली दिल्ली हावड़ा रेल रूट की कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की ताज़ा स्थिति.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today