G20 Traffic advisory: अगले 2 दिन दिल्ली आने से पहले सोच लें, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां चलेंगी बसें

G20 Traffic advisory: अगले 2 दिन दिल्ली आने से पहले सोच लें, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां चलेंगी बसें

G20 Traffic advisory: दिल्ली में जी 20 समिट की बैठक 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होने जा रही है. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश से मेहमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक नियम तक के लिए कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं.

Advertisement
G20 Traffic advisory: अगले 2 दिन दिल्ली आने से पहले सोच लें, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां चलेंगी बसेंदिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी

दिल्ली में जी 20 समिट की बैठक 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होने जा रही है. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश से मेहमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले काफी वक्त से इस समिट के लिए तैयारियां चल रही है. वहीं जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक नियम तक के लिए कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके तहत जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के लिए होटल वाले एरिया में दवाइयों को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में राजोकारी बॉर्डर पर बसों का आवगमन आठ सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेगा. 

शिखर सम्मेलन के कारण शुक्रवार सुबह 5 बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक नई दिल्ली जिले को कंट्रोल्ड ज़ोन-I के रूप में घोषित किया गया है. वहीं, रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे एरिया को "रेगुलेटेड ज़ोन" घोषित किया गया है.

वाहनों की आवाजाही पर कंट्रोल 

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक मनाने के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का अनुरोध किया है. पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है, लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले एम्बुलेंस, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को उचित पहचान पत्र दिखाने के बाद यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

दिल्ली मेट्रो की सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के अनुरोध के बाद दिल्ली मेट्रो ने 8, 9 और 10 सितंबर को नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने कहा कि डॉग स्क्वॉड और माउंटेड पुलिस के साथ 50,000 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इन्हें शिखर सम्मेलन के दौरान पैनी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP: घर-घर में बनेगी गोवंश के लिए पहली रोटी, योगी सरकार पूरे प्रदेश में चलाएगी अभियान, पढ़ें डिटेल खबर

इन वाहनों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनाधिकृत वाहन और गैर नियत ट्रैफिक को दिल्ली जिले में एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी गाड़ियों को पूरे दिल्ली में चलने की अनुमति होगी. अंतरराज्यीय को दिल्ली के दूसरे बॉर्डर से आने की अनुमति होगी. दिल्ली के सभी बॉर्डर से माल वाहन का प्रवेश सात सितंबर रात 9 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. केवल आवश्यक सामान जैसे दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई आदि ले जा रहे वाहनों को दिल्ली में एंट्री की अनुमति होगी. 

इन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं रहेंगी बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 8 सितंबर को सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक नहीं मिलेगी यानी बंद रहेंगी. पुलिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर, सभी स्टेशनों पर मेट्रो सर्विस उपलब्ध रहेगी. सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी.

POST A COMMENT