किसान शुभकरण की मौत के सात दिन बाद पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR, आज होगा अंतिम संस्कार

किसान शुभकरण की मौत के सात दिन बाद पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR, आज होगा अंतिम संस्कार

पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच शुभ करण सिंह की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय शुभकरण पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव का रहने वाला था, जिसकी खन्नौरी बार्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई दौरान मौत हो गई थी. वहीं शुभकरण की मौत के बाद पंजाब सरकार ने आरोपियों खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई थी.

Advertisement
किसान शुभकरण की मौत के सात दिन बाद पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR, आज होगा अंतिम संस्कारशुभकरण सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार

पंजाब-हरियाणा बार्डर पर बठिंडा के किसान शुभ करण सिंह की मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने आखिरकार बड़ा एक्शन ले लिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने शुभकरण सिंह की मौत के मामले में पटियाला के पांतड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है. शुभकरण सिंह की मौत के संबंध में पुलिस स्टेशन पांतड़ा जिला पटियाला में आईपीसी की धारा 302, 114 के तहत 28 फरवरी को एफआईआर नंबर 41 दर्ज की गई है.पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि "शुभकरण सिंह के मामले में, कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद, पंजाब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है. आगे की जांच कानून के मुताबिक की जाएगी. 

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच शुभ करण सिंह की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय शुभकरण पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव का रहने वाला था, जिसकी खन्नौरी बार्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई दौरान मौत हो गई थी. वहीं शुभकरण की मौत के बाद पंजाब सरकार ने आरोपियों खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई थी. शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने डिमांड रख दी है. उन्‍होंने कहा कि जब तक मान सरकार शुभकरण के हत्‍यारों को सजा नहीं देगी तब तक उसका अंतिम संस्‍कार नहीं करने देंगे. 

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: किसानों की मौत पर कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, केंद्र सरकार से मांगा 'इंसाफ'

21 फरवरी को हुई थी मौत

खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के दौरान शुभकरण सिंह की मौत के सात दिन बाद, पंजाब पुलिस ने बुधवार रात हत्या का मामला दर्ज किया. 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में हुई झड़प में बठिंडा के मूल निवासी शुभकरण (21) की मौत हो गई और 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब कुछ प्रदर्शनकारी किसान पुलिस बैरिकेड की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला उपस्थित होना) के तहत मामला दर्ज किया है.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

शुभकरण के पिता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक घटनास्थल हरियाणा के जिंद जिले के गढ़ी में दिखाया गया है. खनौरी जींद जिले के पास स्थित है.एफआईआर दर्ज होने से किसानों और पंजाब सरकार के बीच गतिरोध खत्म हो सकता है और शव के पोस्टमार्टम का रास्ता साफ हो सकता है.

आज होगा शुभकरण का अंतिम संस्कार

मार्च की अगुवाई कर रहे किसान नेता इस बात पर अड़े थे कि पोस्टमार्टम की अनुमति देने से पहले एफआईआर दर्ज की जाए. शव को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. शुभकरण का गुरुवार को अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले शुभकरण की बहन को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ेंः पीएम किसान के पैसे में हो सकती है धोखाधड़ी, अपने मोबाइल से तुरंत करें e-KYC

इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं किसान

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी और कृषि लोन माफी सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. आंदोलन में भाग लेने वाले ज्यादातर पंजाब के किसान शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. किसान नेताओं ने कहा है कि प्रदर्शनकारी 29 फरवरी तक खनौरी और शंभू में डेरा डाले रहेंगे, जब अगली कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा.

 

POST A COMMENT