UP: 2 सांडों की लड़ाई में फंसे बुजुर्ग किसान की मौके पर मौत, सब्जी मंडी में हुई दर्दनाक घटना

UP: 2 सांडों की लड़ाई में फंसे बुजुर्ग किसान की मौके पर मौत, सब्जी मंडी में हुई दर्दनाक घटना

महेवागंज कस्बे के रहने वाले करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान अब्दुल वाहिद अपनी सब्जी बेचने के लिए सब्जी मंडी में एक आढ़त पर गए हुए थे. तभी पास में खड़े 2 सांड आपस में लड़ाई करने लेग. दोनों सांड देखते ही देखते बुजुर्ग किसान अब्दुल वाहिद की ओर आ गए और उनको उठाकर पटक दिया.

Advertisement
2 सांडों की लड़ाई में फंसे बुजुर्ग किसान की मौके पर मौत, सब्जी मंडी में हुई दर्दनाक घटना सांडों के हमले में किसान की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नवीन मंडी में एक बड़ी घटना हो गई. यहां की सब्जी मंडी में अपनी उपज बेचने आए एक बुजुर्ग किसान को पास में लड़ रहे 2 सांडों ने मार डाला. दरअसल, बुजुर्ग किसान सांडों की लड़ाई देख खुद को बचाते हुए भाग रहे थे. भागने के दौरान ही बुजुर्ग किसान को एक सांड ने उठाकर पटक दिया जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई.

बताया जाता है कि महेवागंज कस्बे के रहने वाले करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान अब्दुल वाहिद अपनी सब्जी बेचने के लिए सब्जी मंडी में एक आढ़त पर गए हुए थे. तभी पास में खड़े 2 सांड आपस में लड़ाई करने लेग. दोनों सांड देखते ही देखते बुजुर्ग किसान अब्दुल वाहिद की ओर आ गए और उनको उठाकर पटक दिया. 

60 साल के बुजुर्ग की मौत

इससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग सांड के हमले से घायल हुए 60 वर्षीय अब्दुल वाहिद को उठाकर किनारे ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. यह सारी घटना राजापुर नवीन मंडी स्थल की सब्जी मंडी में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भाव

इस दर्दनाक घटना के बाद राजापुर नवीन मंडी की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें घटना की पूरी जानकारी दी गई. यह पत्र लखीमपुर खीरी, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव के नाम लिखा गया है. पत्र में मांग की गई है कि मृतक किसान के बेटे को मुआवजा दिया जाए और उपज मंडी में जानवरों की आवाजाही को रोकने के लिए कार्यवाही की जाए. 

कार्रवाई के लिए सचिव को लिखा पत्र

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड बीच मंडी में आपस में भिड़ गए और बुजुर्ग किसान इसका शिकार हो गया. मंडी में एक व्यक्ति ने कहा कि चार-पांच सांड मंडी में थे. वे अचानक लोगों पर भिड़ गए. बाकी लोग भाग गए, लेकिन बुजुर्ग किसान अकेले पड़ गए. सांड के हमले में उसकी मौत हो गई. व्यक्ति ने कहा कि इस मंडी में रोज गायों और सांडों की लड़ाई होती है जिससे भगदड़ मचती है. इस पर कार्रवाई के लिए मंडी सचिव को पत्र लिखा गया है.(अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यूपी के सभी गोआश्रय केंद्रों में बनेंगी वर्मी कंपोस्ट यूनिट्स, किसानों को बढ़ेगी कमाई

 

POST A COMMENT