छत्तीसगढ़ की नवगठित साय सरकार ने साल में दो बार Board Exam कराने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा का पहला राउंड मार्च महीने में होगा, एवं दूसरी बार यह परीक्षा जून या जुलाई महीने में होगी. दूसरे दौर की परीक्षा में पहले दौर की परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों के अलावा कुछ विषयों या सभी विषयों में फेल होने वाले छात्र भी शामिल हो सकेंगे. दूसरे दौर Exam Result, दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर तैयार होगा.
छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के हित में यह एक बड़ा निर्णय लिया गया है. इसमें एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हर साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा का पहला चरण मार्च में एवं दूसरे दाैर की परीक्षा जून एवं जुलाई महीने में आयोजित की जायेगी.
ये भी पढ़ें, Sericulture : रेशमी धागों ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के जीवन में बुनी खुशियां, समूह में कर रही महिलाएं रेशम की खेती
शासन द्वारा जारी आदेश में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पात्रता के नियम तय किए गए हैं. इसके अनुसार पहली परीक्षा में Registered Student ही दूसरी परीक्षा का आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होंगे. दूसरी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र Subject Change नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें, Rural Development : छत्तीसगढ़ में ड्रोन कलेक्ट करेगा दूरदराज के गांवों से मरीजों के ब्लड सैंपल
दूसरी परीक्षा में वे छात्र शामिल हो सकेंगे, जो कुछ विषयों या सभी विषयों में फेल हुए हों. इसके अलावा सभी विषयों में श्रेणी सुधार करने के इच्छुक छात्र भी दूसरी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पहली परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र, एक या अधिक विषय में अंक सुधार के लिए भी दूसरी परीक्षा का आवेदन कर सकेंगे. साथ ही पहली परीक्षा में शामिल होने का आवेदन करने वाले वे छात्र भी दूसरी परीक्षा दे सकेंगे, जो पहली परीक्षा में अनुपस्थित रहे हों. द्वितीय परीक्षा के रिजल्ट में किसी विषय के अधिक प्राप्तांक को ही जोड़ा जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today