scorecardresearch
हरियाणा के किसान रामबीर को पीएम मोदी ने दिया संकल्प पत्र, पढ़ें किसानों के लिए क्या है खास

हरियाणा के किसान रामबीर को पीएम मोदी ने दिया संकल्प पत्र, पढ़ें किसानों के लिए क्या है खास

बीजेपी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर जारी किए गए इस घोषणापत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी मे किसान सम्मान निधि योजना से फसल बीमा योजना को और मजबूत करने का जिक्र किया है साथ ही कहा है कि एक स्वदेशी भारत कृषि उपग्रह लॉन्च किया जाएगा.

advertisement
हरियाणा के किसान को संकल्प पत्र देते पीएम मोदी हरियाणा के किसान को संकल्प पत्र देते पीएम मोदी

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से जारी किए गए इस मेनिफेस्टों को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने युवा किसान महिलाओं और गरीबों पर खास फोकस किया है.  पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे चार लाभुकों को संकल्प पत्र देकर इसकी शुरुआत की. पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी दिल्ली के गांधीनगर में छोले-कुलचे बेचने वाले रघुवीर, आवास योजना के लाभार्थी गाजियाबाद के रहने वाले रवि कुमार,PM किसान निधि फसल बीमा योजना, पशुधन योजना के लाभार्थी हरियाणा के झज्जर के रहने वाले किसान रामबीर और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना की लाभार्थी छत्तीसगढ़ की रहने वाली नीलामती मौर्य को मंच से संकल्प पत्र देकर इसकी शुरुआत की. 

अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ बीजेपी इस चुनाव में उतरी है. इसे पूरा करने के लिए संकल्प पत्र में बीजेपी कई बड़े वादे भी किए हैं. अपने संकल्प पत्र के जरिए पीएम मोदी ने कहा है कि भाजपा एक बार मजबूत और स्थित लोकतंत्र की गारंटी देता है. इसके अलावा कृषि के साथ साथ रेलवे शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जार दिया गया है. महिला शक्ति को बढ़ावा देने की बात कही है. ग्रामीण महिलाओं को और सशक्त बनाने का वादा किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि  हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया है. अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाएंगे.  बीजेपी के इस घोषणापत्र में पीएम मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है. 

ये भी पढ़ेंः BJP के संकल्प पत्र में किसानों को कितनी मिली तरजीह, जानें MSP और पीएम किसान पर क्या बोले PM मोदी ?

बीजेपी के संकल्प पत्र में कृषि को लेकर किए वादे

  • पीम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं. हम अपने किसानों के लिए निरंतर वित्तीय सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं. 
  • किसानों को जल्द से जल्द फसल बीमा योजना का साल का लाभ दिलाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि  हम त्वरित और अधिक सटीक मूल्यांकन, तेज भुगतान और त्वरित शिकायत समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिक तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना को और मजबूत करेंगे.
  • देश में किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पीमए मोदी ने कहा कि हमने प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि सुनिश्चित की है, और हम समय-समय पर एमएसपी में वृद्धि जारी रखेंगे. 
  • कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत देश में  भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और खाद्य प्रसंस्करण जैसी कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः BJP के संकल्प पत्र जारी होने पर बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कही ये बड़ी बात

  • देश में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सके और किसानों को सही समय पर खेती करने के लिए पानी मिल सके इसके लिए हमने पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 25.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बनाई है. इसके अलावा, हम कुशल जल प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी-सक्षम सिंचाई पहल शुरू करेंगे. 
  • पीएम मोदी ने कहा कि हम फसल पूर्वानुमान, कीटनाशक अनुप्रयोग, सिंचाई, मिट्टी स्वास्थ्य और मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि-संबंधित गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि उपग्रह लॉन्च करेंगे.