लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से जारी किए गए इस मेनिफेस्टों को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने युवा किसान महिलाओं और गरीबों पर खास फोकस किया है. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे चार लाभुकों को संकल्प पत्र देकर इसकी शुरुआत की. पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी दिल्ली के गांधीनगर में छोले-कुलचे बेचने वाले रघुवीर, आवास योजना के लाभार्थी गाजियाबाद के रहने वाले रवि कुमार,PM किसान निधि फसल बीमा योजना, पशुधन योजना के लाभार्थी हरियाणा के झज्जर के रहने वाले किसान रामबीर और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना की लाभार्थी छत्तीसगढ़ की रहने वाली नीलामती मौर्य को मंच से संकल्प पत्र देकर इसकी शुरुआत की.
अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ बीजेपी इस चुनाव में उतरी है. इसे पूरा करने के लिए संकल्प पत्र में बीजेपी कई बड़े वादे भी किए हैं. अपने संकल्प पत्र के जरिए पीएम मोदी ने कहा है कि भाजपा एक बार मजबूत और स्थित लोकतंत्र की गारंटी देता है. इसके अलावा कृषि के साथ साथ रेलवे शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जार दिया गया है. महिला शक्ति को बढ़ावा देने की बात कही है. ग्रामीण महिलाओं को और सशक्त बनाने का वादा किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया है. अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाएंगे. बीजेपी के इस घोषणापत्र में पीएम मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है.
ये भी पढ़ेंः BJP के संकल्प पत्र में किसानों को कितनी मिली तरजीह, जानें MSP और पीएम किसान पर क्या बोले PM मोदी ?
ये भी पढ़ेंः BJP के संकल्प पत्र जारी होने पर बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कही ये बड़ी बात
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today