किसानों का भारत बंद आज, दिल्ली-नोएडा में जाम से बचने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

किसानों का भारत बंद आज, दिल्ली-नोएडा में जाम से बचने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा समेत 37 किसान समूहों ने अपनी विभिन्न मांगों का हवाला देते हुए ग्रामीण भारत बंद औऱ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. किसान संगठनों ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च के समर्थन में यह भारत बंद बुलाया है. इस बंद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है.

Advertisement
किसानों का भारत बंद आज, दिल्ली-नोएडा में जाम से बचने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट भारत बंद, सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच आज किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. किसान संघों ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से आगे आकर भारत बंद में भाग लेने के लिए कहा है. दिल्ली सीमा पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर पहले से ही सीमा पर ट्रैफिक को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बीच भारत बंद के कारण परेशानी और बढ़ सकती है. इसे देखते हुए नोएडा में खास तैयारी की गई है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस के अनुसार जिले भर में इस दौरान सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए जाएंगे. वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है किसानों के देशव्यापी आंदोलन के चलते दिल्ली में भी जाम हो सकता है. 

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा समेत 37 किसान समूहों ने अपनी विभिन्न मांगों का हवाला देते हुए ग्रामीण भारत बंद औऱ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. किसान संगठनों ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च के समर्थन में यह भारत बंद बुलाया है. इस बंद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. उल्लेखनीय है किसान एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार शाम को किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक हुई पर कोई नतीजा नहीं निकला. 

ये भी पढ़ेंः MSP: पंजाब के क‍िसानों को सी-2 वाले फार्मूले से ज्यादा म‍िलेगी गेहूं की एमएसपी, महाराष्ट्र को भारी नुकसान

इन क्षेत्रों में देखा जा सकता है असर

किसान संगठनों द्वारा यब बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक के लिए बुलाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस बंद का असर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ ग्रामीण हिस्सों में पड़ेगा. इसके अलावा नेशनल हाइवे पर भी इसका असर पड़ सकता है. जिन क्षेत्रों में किसान संगठन मंजबूत स्थिति में हैं वहां पर बंद का व्यापक असर देखा जा सकता है. बंद के कारण दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर देखा सकता है क्योंकि किसानों के मार्च और बंद को लेकर पुलिस ने सीमा पर कई लेयर की बैरिकेडिंग कर दी है. 

मेट्रों का करें इस्तेमाल

किसानों के बुलाए गए बंद के कारण दिल्ली एनसीआर में भी जाम की स्थिति देखी जा सकती है. इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर महाजाम की स्थिति देखी जा सकती है. इसलिए महाजाम से बचने के लिए सिघूं, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर जाने से बचने की सलाह जारी की गई है. इसके अलावा नोएडा में पुलिस की तरफ से दिल्ली जाने और आने वाले रास्ते तो वन वे करने की यातायात एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों को इस असुविधा से बचने के लिए मेट्रों का विकल्प चुनने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक एडवाइरी में कहा गया है कि नोएडा और दिल्ली की सभी सीमाओं पर बैरिकेंडिग लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा औऱ जरुरत पड़ने  पर रुट को डायवर्ट भी किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: आंदोलन को लेकर सरकार से बातचीत फेल! अपनी मांगों पर अड़े किसान संगठन

इन रुट का करें प्रयोग

एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग मेट्रो का प्रयोग करें. सभी प्रकार के माल वाहनों का आगमन यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली तक होगा  परी चौक के माध्यम से सिरसा से सूरजपुर तक मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा. यातायात असुविधा से बचने के लिए, चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं. एडवाइजरी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 130 मीटर रोड से डिपो राउंडअबाउट होते हुए परी चौक की ओर जाने वाले वाहनों से सुपरटेक राउंडअबाउट, होंडा  सीएल चौक से पी-03 राउंडअबाउट, आईएफएस विला राउंडअबाउट होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने का आग्रह किया है.

 

POST A COMMENT