भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आज राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है. इधर खेती-किसानी की बात करें तो पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शंभू बॉर्डर पर गतिरोध खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार और किसानों के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक तटस्थ किमिटी गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. हरियाणा में एक चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. मौसम के साथ खेती-किसानी की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव अपडेट्स...
कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 36 विषयों पर विचार किया गया जिनमें से दो को स्थगित कर दिया गया. सरकार ने 34 विषयों पर फैसलें लिए हैं. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने पूरी गंभीरता के साथ वन्यजीव प्राधिकरण द्वारा महादयी परियोजना को मंजूरी न दिए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की. उनका कहना था कि महादयी वह परियोजना है जो उत्तरी कर्नाटक में संकटग्रस्त किसानों की मदद करने जा रही है. सरकार पर्यावरण, वन विभाग की मंजूरी के लिए करीब 10 सालों से इंतजार कर रही है. जिस कैबिनेट ने यह चिंता व्यक्त की, उसने यह भी सुझाव दिया कि हमें एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया है. उन्होंने भी बहुत साफ तरीके से कहा है कि वह प्रधानमंत्री के पास एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाएंगे. उन्हें कर्नाटक के लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा और महादयी परियोजना को मंजूरी देने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे.
पंजाब कैबिनेट ने गुरुवार को राज्य में नई कृषि नीति बनाने पर चर्चा की. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक यहां उनके सरकारी आवास पर हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में पारंपरिक कृषि के चरमराने के साथ खाद्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत कृषि नीति तैयार करना जरूरी है. यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भूजल को बचाने और कृषि को एक लाभदायक उद्यम बनाने के लिए भी जरूरी है. प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख हितधारकों को विश्वास में लेकर नई कृषि नीति तैयार की जाएगी. कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने नई कृषि नीति पर चर्चा की और उन्होंने घटते भूमिगत जल स्तर को बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के अधिकांश ब्लॉक खतरे के क्षेत्र में हैं क्योंकि पानी निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही नई कृषि नीति की घोषणा की जाएगी.
आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए कृषि मंत्री शिशिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आंध्र प्रदेश में हमने ऐसी स्थिति नहीं देखी है. बुदमेरु में हुई दरार और पानी के भारी बहाव के कारण विजयवाड़ा शहर में बाढ़ आ गई. सीएम को धन्यवाद देना चाहिए कि वे 24*7 यहां कलेक्ट्रेट से काम करा रहे हैं और इसे अपना घर बना रहे हैं. केंद्र ने भी बहुत मदद की है. एयर फोर्स और नौसेना ने भी मदद पहुंचाई. दिन-रात केंद्र और राज्य दोनों ने लोगों की मदद करने की दिशा में काम किया. जानमाल का नुकसान न्यूनतम रहा. यह सरकार की कार्यकुशलता को दर्शाता है.अब कम समय लगने वाली योजना बनाने की जरूरत है. मैं विजयवाड़ा के पानी में भी घूमा. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सभी अधिकारी सभी कामों का ध्यान रख रहे हैं. पहली बार बचाव कार्यों में ड्रोन तैनात किए गए.
दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद जगह-जगह ट्रैफिक जाम की खबरें हैं. लोग सड़कों पर भारी ट्रैफिक से जूझ रहे हैं. ऑफिस से निकले लोगों को सड़क पर भारी जाम मिल रहा है. दिल्ली और उसके आसपास नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी ट्रैफिक जाम की सूचना है.
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इस सप्ताह राज्य के पूर्वी हिस्से में मॉनसून सक्रिय रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में बूंदी, जयपुर, भरतपुर, टोंक, जोधपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा और बाड़मेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बूंदी जिले के नैनवा में सबसे अधिक 141.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में सबसे अधिक 90.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
गुजरात में 31 जिलों के 133 तालुका में बीते 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश पाटन जिले के सांतलपुर में 3 इंच और महेसाणा के बेचराजी में 2.5 इंच हुई. बीते 24 घंटों में गुजरात के 3 तालुका में 2 इंच से ज्यादा, 11 तालुका में 1 इंच से ज्यादा तो 119 तालुकाओं में 1 इंच से कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 8 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं. आज कच्छ, मोरबी, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, सूरत, भरूच, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारीश का येलो अलर्ट जारी.
-शिमला में मस्जिद को लेकर सड़क से सदन तक विरोध-मंत्री का अपनी ही सरकार से सवाल-ओवैसी ने ठहराई बीजेपी की भाषा- सीएम की हंगामा करने वालों को चेतावनी
-हरियाणा में बीजेपी टिकटों पर टेंशन- मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा- दो नाराज नेताओं ने पहले ही छोड़ी पार्टी- दो मंत्रियों समेत 9 विधायकों का पत्ता साफ
-केजरीवाल की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई- सिंघवी ने कहा सीएम को मिलनी चाहिए जमानत- एएसजी की दलील क्यों नहीं केजरीवाल गए ट्रायल कोर्ट!
-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर जाति की लड़ाई-अखिलेश का बयान- अपने पक्ष को दिखावटी गोली और जाति देखकर ली जान-योगी ने कहा जाति मजहब के नाम वो समाज बांट रहे!
-यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर फिर छात्रों का सड़क पर हल्ला बोल- ओम प्रकाश राजभर के घर के सामने घेराव- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगातार विरोध (आजतक ब्यूरो)
सर्दी के मौसम में प्रदूषण वाले हॉट-स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी करेगी दिल्ली सरकार
12 सितंबर तक 35 विभागों को विंटर एक्शन प्लान सौंपने के निर्देश दिए गए
ऑड-ईवन फॉर्मूले के लिए भी बनाई गई नोडल एजेंसी
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार को अलग अलग 35 विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान पर रणनीति बनाई गई. इस बार विंटर एक्शन प्लान 21 फोकस पॉइंट पर आधारित होगा.
विंटर एक्शन प्लान के लिए अलग-अलग विभाग को नोडल बनाया गया है जो 12 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को प्लान सौपेंगे.
सांगली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संबोधित जनसभा में शामिल नहीं हुए, जहां गांधी ने महाराष्ट्र के दिवंगत मंत्री पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण भी किया था.
लोकसभा में विपक्ष के नेता महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं.
इससे पहले दिन में गांधी ने कांग्रेस के दिवंगत नांदेड़ सांसद वसंत चव्हाण के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. उसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांगली आए, जहां उन्होंने वांगी में पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। गांधी ने दिवंगत नेता को समर्पित एक संग्रहालय का भी दौरा किया. (पीटीआई)
नई दिल्ली: बांग्लादेश के अफगानिस्तान की राह पर जाने की चिंता व्यक्त करते हुए लेखिका-कार्यकर्ता तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि इस्लामी कट्टरपंथी युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं और उन्हें "भारत विरोधी, हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक" बनाने के लिए उनमें धारणा भर रहे हैं.
नसरीन ने कहा कि उन्होंने और अन्य लोगों ने शुरू में बांग्लादेश में "निरंकुश सरकार" के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया था.
हालांकि, उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, पत्रकारों को निशाना बनाना और जेलों से "आतंकवादियों" की रिहाई जैसी हालिया कार्रवाइयों से पता चलता है कि यह छात्रों का आंदोलन नहीं था, बल्कि "इस्लामिक जिहादियों द्वारा योजनाबद्ध और वित्तपोषित" था. (पीटीआई)
आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से किसानों को सशक्त बना रही योगी सरकार
इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सहयोग से यूरोपीय यूनियन एवं गूगल के साथ साझेदारी में एग-टेक स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन का किया गया आयोजन
कृषि को आधुनिक बनाने वाली पहलों का प्रदर्शन करना और राज्य में कृषि के भविष्य पर चर्चा करना शिखर सम्मेलन का होगा प्रमुख उद्देश्य
एग-टेक स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन में देश भर के 25 से अधिक एग टेक्स, नीति निर्माता, निवेशक, शिक्षा जगत के प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय संगठन कर रहे प्रतिभाग
विजन डॉक्यूमेंट फॉर एगटेक के माध्यम से कृषि आय और स्थिरता को बढ़ाने के लिए अनुकूलित प्रौद्योगिकियों और समाधानों के बारे में किया जाएगा जागरूक
पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल पर 61 पैसे और डीज़ल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया गया. इसके साथ ही अब प्रदेश में बिजली भी महंगी हो गई है. 7 kw तक 600 यूनिट के ऊपर मिल रही सब्सिडी भी पंजाब सरकार ने वापिस ली.
महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते फसलों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों को हुए फसल नुकसान का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. दोनों ही मंत्रियों ने उदगीर तहसील के हेर और लोहारा गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. सभी जिलों के कमिश्नर को इससे संबंधित निर्देश दिये गए हैं और जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पंचनामा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लातूर जिले में भारी बारिश के कारण सोयाबीन किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सभी का सर्वे किया जाएगा और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
यूपी में वंदे भारत ट्रेन पर पर हुआ हमला.
वंदे भारत ट्रेन पर युवक ने फेंका पत्थर.
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी.
वंदे भारत गाड़ी संख्या 22346 एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर.
लखनऊ से पटना जाने वाली गाड़ी में बनारस और काशी के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेंका गया पत्थर.
अमृतसर में देर रात 35 से 40 लोगों ने एक कोल्ड स्टोर में की करीब 2 करोड़ की लूट.
लुटेरे एक ट्रक, एक महिंद्रा गाड़ी और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.
कोल्ड स्टोरेज के मुलाजिमों को बंधक बना कर दिया लूट की घटना को अंजाम.
-केजरीवाल की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू- बोले सिंघवी -कोई सबूत नहीं- केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं- मिलनी चाहिए जमानत
-हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही बगावत-2 नाराज नेताओं ने छोड़ी पार्टी-पार्टी ने दो मंत्रियों समेत 9 विधायकों का काटा चुनावी टिकट
-शिमला में मस्जिद पर हंगामा-अवैध निर्माण को लेकर विरोध-मंत्री ने पूछा क्यों नहीं कटा बिजली-पानी-ओवैसी ने पूछा-कांग्रेस में बीजेपी की जुबान
-कोलकाता कांड में इंसाफ की लड़ाई तेज- पूरे शहर में लाइट्स बंद करके न्याय के लिए मांगी रोशनी-राजभवन की लाइट बुझाकर राज्यपाल का समर्थन
-ब्रुनेई के बाद सिंगापुर में मोदी की नए रिश्तों की नीति-भारतीयों के साथ मुलाकात- कारोबारी संगठनों के साथ भी बिजनेस को लेकर माथापच्ची (आजतक ब्यूरो)
सरकारी पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल बीजी राधाकृष्ण को शिक्षक दिवस पुरस्कार देने से रोक दिया गया है, जो 2021 में हिजाब पहने छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोकने में शामिल थे. एसडीपीआई ने राधाकृष्ण को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का पुरस्कार दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी. इसलिए कर्नाटक सरकार ने बीजी राधाकृष्ण को दिए जाने वाले पुरस्कार पर रोक लगा दी है.
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था. जमानत के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि हमारी पहली याचिका गिरफ्तारी को चुनौती देने की है जबकि दूसरी याचिका जबकि दूसरी याचिका जमानत के लिए है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बयान हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि आज का मामला सिर्फ सीबीआई केस से जुड़ा हुआ है. केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं है. वह दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने केजरीवाल की पैरवी करते हुए दो नियमित जमानत के आदेशों का हवाला दिया, जिसमें से एक निचली अदालत और एक सुप्रीम कोर्ट का आदेश का है.
(इनपुट- संजय शर्मा/कनु सारदा)
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today