भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
साबरकांठा और अरावली की साबर डेयरी में पशुपालकों और पुलिस के बीच हाल ही में हुई झड़प में 47 किसानों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, आज साबरकांठा सत्र न्यायालय में मामला चलने के कारण सभी को बिना शर्त जमानत दे दी गई है, जिससे साबरकांठा और अरावली जिलों के पशुपालकों में खुशी का माहौल है.
साबरकांठा और अरावली जिलों के साढ़े तीन लाख से अधिक पशुपालकों ने 14 जुलाई को साबर डेयरी में विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि, अचानक हुए पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए और पूरी स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. इस दौरान 47 पशुपालकों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ 309 जैसी धाराएं दर्ज की गईं. हालांकि, आज सत्र न्यायालय हिम्मतनगर में पूरे मामले में पशुपालकों के हित में फैसला लिया गया है और सभी 41 पशुपालकों को बिना शर्त जमानत दे दी गई है, जिससे पूरे किसान आलम में खुशी है.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में अपने जानवर बेचने आ रहे किसानों को खरीददार नहीं मिलने के कारण किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि बजरंग दल इस समस्या के लिए जिम्मेदार है.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में जिला अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार द्वारा मारे गए सामूहिक छापे में एक गोदाम से लाखों रुपयों का जमा कर रखा हुआ राशन के चावल का जखीरा पाया गया.
जिले के कारंजा शहर के तहसीलदार को गुप्त जानकारी मिली कि कारंजा शहर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित कोली नामक गांव के 2 गोदामों में राशन का अनाज स्टोर किया हुआ है. तहसीलदार कुणाल झालटे ने इसकी सूचना जिला अधिकारी को दी, जिला अधिकारी के आदेश पर आगे की कारवाई करते हुए, तहसीलदार ने एक टीम के साथ गोदामों पर छापा मारा, दोनों गोदामों में चावल की 650 बोरियां पाई गई. तहसीलदार ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर कारवाई की गई है, गोदामों को सिल कर दिया गया है, और गोदाम के मालिक पर कानूनी कारवाई की गई है.
एसकेएम ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि उसको आशंका है कि मोदी सरकार कृषि और डेयरी क्षेत्र को खोलने के लिए मुक्त व्यापार समझौते के मामले में अमेरिका के सामने समर्पण कर रही है.
13 अगस्त 2025 को “कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो” दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
ट्रैक्टर/मोटर वाहन परेड आयोजित कर ट्रंप और मोदी के पुतले जलाए जाएंगे.
10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध, स्मार्ट मीटर और उच्च बिजली दरों के थोपे जाने पर किसानों में तीव्र आक्रोश.
15 अगस्त से राष्ट्रीय अभियान, 26 नवंबर 2025 को विशाल मजदूर-किसान प्रदर्शन में परिणत होगा.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में असम एवं राजस्थान के मंत्रियों ने की भेंट.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने असम के बाढ़ और सूखा प्रभावित किसानों के संबंध में जताई चिंता.
जल्द ही असम का दौरा कर बाढ़ और सूखा प्रभावित किसानों से मिलेंगे शिवराज सिंह.
असम के लिए राजमा, मसूर, अरहर, सूर्यमुखी की उपयुक्त वैरायटी अधिसूचित करने को शिवराज सिंह ने दिए निर्देश.
शिवराज सिंह ने पूर्वोत्तर जैविक कृषि मूल्य श्रंखला विकास मिशन की अवधि असम के लिए और एक साल बढ़ाई.
राजस्थान के मंत्री के साथ बैठक में शिवराज बोले- नकली बीज-खाद को लेकर हम अत्यंत गंभीर, कानून कड़ा बनाएंगे.
गुजरात के खेड़ा जिले के मातर की खड़ीयारा नहर का कुछ हिस्सा टूट गया है. गांव के नहर का हिस्सा टूटने की वजह से 800 एकड़ से ज्यादा जमीन पानी में डूब गई है. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को बार-बार बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और यह घटना हो गई है. खेड़ा से बहने वाली खड़ीयारा माइनॉर नहर में मही नदी का पानी जाता हैं. नहर का कुछ हिस्सा टूट गया जिसकी वजह से नहर का पानी पास में स्थित खेतों में घुस गया और अब इस वजह से किसानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है. वहीं सिंचाई विभाग द्वारा नहर की मरम्मत नहीं की गई जिससे नहर में दरार आ गई होने की बात किसान कर रहे हैं.
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखीं अपनी पोस्ट में विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, 'सरकार ऑपरेशन सिंदूर सहित हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और विपक्ष लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहा है. आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है. एक तरफ पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है, और सेना की जय-जयकार कर रहा है. आज भारतीय सेना के शौर्य की अनुगूंज पूरे विश्व में हो रही है. ऐसे में मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष को सरकार के साथ खड़े होकर एक सुर में सेना के शौर्य को प्रणाम करना चाहिए था जिससे पूरी दुनिया में संदेश जाता कि पूरा भारत एक है. लेकिन इसके विपरीत विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है, सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े कर रहा है.भारतीय सेना का ऐसा शौर्य और साहस कि पाकिस्तान आज तक अपना रहीम यार खान एयरबेस ठीक नहीं कर पाया है. प्रत्येक भारतीय को देश की सेना पर गर्व है और हम सभी पूरी मजबूती के साथ अपनी सेना के साथ खड़े हैं.'
उत्तर प्रदेश का गाजीपुर में गंगा में आई बाढ़ से तटवर्ती इलाके प्रभावित हैं. यहां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और पानी खतरे के निशान के करीब आ गया है. वर्तमान में जिले में गंगा का जल स्तर 63.070 मीटर रिकॉर्ड किया गया है जबकि 63.105 मीटर पर खतरे का निशान है. ऐसे में गंगा की बाढ़ से तटवर्ती इलाकों के लोग चिंतित है. गंगा में आई बाढ़ से किसानों के सैकड़ों एकड़ खेत बाढ़ के पानी मे डूब चुके है.जबकि बाढ़ के चलते पशुपालकों के सामने मवेशियों के चारे का भी संकट खड़ा हो गया है. कई गांवों की सड़को पर बाढ़ का पानी बह रहा है और इसकी वजह से आवागमन में मुश्किलें आ रही हैं. तटवर्ती क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित है. क्षेत्र के किसानों की सब्जी की फसलें भी बाढ़ में बर्बाद हो गयी है. प्रशासन बाढ़ के मद्देनजर बचाव एवं राहत कार्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम का दावा कर रहा है. बाढ़ के मद्देनजर जिले में 160 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं और जिले में बाढ़ के मद्देनजर 44 शेल्टर होम बनाये गए है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ शुगर को-ऑपरेटिव मिल में 9 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. इन स्टूडेंट्स को केन डिव. सुपरवाइजर, केन यार्ड सुपरवाइजर और केन क्वालिटी सुपरवाइजर के पद पर एक साल के प्रशिक्षण के लिए सेलेक्ट किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बी.आर. काम्बोज ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. सभी चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख 70 हजार रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा. उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में ज्योति, अक्षी, अभिषेक, आदेश कौशिक, मंजीत जांगडा, संजीव, रवि, अनमोल और सचिन शामिल हैं. सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के निरंतर प्रयासरत रहेंगे.
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा सत्र में मोबाइल पर रमी खेलने का विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. सामना का संपादकीय कोकाटे पर केंद्रित है. संपादकीय में दावा किया गया है कि मंत्री के पास उनसे मिलने आने वाले गरीब किसानों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन राज्य में बड़ी संख्या में किसानों की आत्महत्या के बावजूद, उनके पास रमी खेलने का समय है. इस संपादकीय की हेडिंग, 'रत्नों’ की खान में ‘माणिक’है और इसमें लिखा है, 'किसान तटबंध पर फांसी लगा रहे हैं और राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा में अपने मोबाइल पर ‘रमी’ का आनंद ले रहे हैं. इतना कुछ होने के बावजूद, वे बेबाकी से कह रहे हैं कि उन्होंने ‘कोई पाप नहीं किया’. महाराष्ट्र को दिग्गज कृषि मंत्रियों की विरासत मिली है. मौजूदा ‘माणिक’ उस परंपरा में कहीं फिट नहीं बैठते. फडणवीस का मंत्रिमंडल एक से एक ‘रत्नों’ से भरा है. ‘रत्नों’ की इस खदान से अब विधानसभा में मोबाइल फोन पर ‘रमी’ खेलनेवाला एक ‘माणिक’ निकला है.
'
हिमाचल प्रदेश के भरमौर (चंबा) में, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चढी गांव का एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया. मलबे में दबकर दो लोगों - एक महिला और एक पुरुष - की दुखद मौत हो गई. चंबा के चुराह क्षेत्र में भी बादल फटने की खबर है. पंगोला-थल्ली मार्ग पर एक छोटा पुल बह गया. चंबा-तिस्सा मुख्य मार्ग और नकरोड़ तथा पंगोला नाला सहित कई संपर्क मार्ग फिलहाल अवरुद्ध हैं. रालहेड़ा गांव (ग्राम पंचायत नेरा, चुराह उपमंडल) में, एक स्थानीय नाले में अचानक आई बाढ़ से खेतों और खड़ी मक्के की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने निवासियों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर रहें, पहाड़ी या भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से यात्रा करने से बचें, स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और आपातकालीन संपर्कों को सुलभ रखें. आधिकारिक मौसम और प्रशासन अपडेट के लिए बने रहें.
शिमला जिले के कई हिस्सों में कल रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए, ज़िला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ठियोग, सुन्नी, जुब्बल, कुमारसैन और चौपाल उपमंडलों में सभी स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य मौसम विभाग ने आज और कल, 21 और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मंडी जिले से गुजरने वाले तीनों नेशनल हाइवे पर पिछले 12 घंटों से भूस्खलन हो रहा है. लगातार बारिश के कारण सड़क मार्ग से मलबा हटाने का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शनिवार रात से शुरू हुई लगातार बारिश के कारण 170 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हो गई हैं.
गुजरात में अब स्वामित्व योजना के तहत, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति धारकों को उनकी आवासीय संपत्तियों के लिए निःशुल्क सनद (स्वामित्व प्रमाण पत्र) प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ग्रामीण संपत्ति मालिकों को ऐसे प्रमाण पत्र प्राप्त करने से जुड़े वित्तीय बोझ से राहत देने के लिए यह सहानुभूतिपूर्ण और नागरिक-केंद्रित निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने देश भर के ग्रामीण संपत्ति धारकों को संपत्ति कार्ड जारी करने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, 3,700 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था सोमवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दोनों आधार शिविरों के लिए जम्मू से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 3 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे इस मंदिर में भगवान शिव के बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में, 3,791 तीर्थयात्रियों का जत्था - 3,067 पुरुष, 522 महिलाएं, नौ बच्चे, 192 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर - सुबह 3.33 बजे से 4.06 बजे के बीच 148 वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ.
गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास था और इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप सोमवार सुबह 1.36 बजे आया. भूकंप की गहराई 33.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी.
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश हो रही है. स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से 2-7 के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में रविवार को पीलीभीत के एक गांव में गन्ने के खेत में काम कर रही 50 साल की महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. यह घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के मेवातपुर गांव की है और पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है. हेमराज की पत्नी जगदेई खेतों में काम कर रही थीं, तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने उसका सामना किया लेकिन इस दौरान उनके हाथों में गंभीर चोटें आईं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि वन कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी, बाघ या तेंदुए इस क्षेत्र में मानव बस्तियों के करीब आ जाते हैं. न्यूरिया क्षेत्र के गांव इस समय एक बाघिन के डर से ग्रस्त हैं, जिसे हाल के दिनों में कई बार देखा गया है.' एक अधिकारी ने बताया कि जगदेई को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. पीलीभीत के ग्रामीण इलाकों के निवासी जंगली जानवरों की बढ़ती मौजूदगी को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 9 जून को इसी गांव में एक बाघ ने एक किसान को मार डाला था.
आईएमडी ने तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हैदराबाद स्थित मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि तेलंगाना में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. पहले दिन से बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी और तीसरे दिन के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के ग्यारह जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिनमें रंगारेड्डी, यादाद्री भुवनगिरी, सिद्दीपेट और विकाराबाद शामिल हैं, जहां 10 सेमी बारिश हुई. हैदराबाद के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि विकाराबाद सहित राज्य के दक्षिणी जिलों में 21 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है.
देहरादून स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के केंद्र ने रविवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 22 जुलाई को, राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है. स्थानीय मौसम केंद्र ने जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने 'ऑरेंज' अलर्ट को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 75 रहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today