Advertisement

Agriculture News: 1 करोड़ परिवारों का बिजली बिल जीरो होगा, पीएम बोले- हम बिल जीरो करने की ओर बढ़ रहे

क‍िसान तक Delhi | Feb 04, 2024, 6:53 PM IST

Agriculture News Live, Cold Wave, Weather Today, today weather in my area, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Corona Update, Covid-19, Coronavirus in india, corona cases, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news, Ram Mandir News, Bihar Politics, Bihar breaking news

Agriculture News Agriculture News

शनिवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के कई राज्यों में पांच फरवरी तक देखा जाएगा.  इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि 04 फरवरी दिन रविवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.


 

6:53 PM(एक वर्ष पहले)

अतीक अहमद के 'मन्नत' पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर', शाहरुख खान का फैन था माफिया डॉन

Posted by :- Sandeep kumar

माफिया डॉन रहे अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित कोठी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुर्क कर दिया है. इसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन रहे अतीक ने इस कोठी का नाम  'मन्नत' रखा था. अतीक ने जिन संपत्तियों को उसने अपने बाहुबल के जरिए कब्जाया था, कमजोरों और गरीबों से छीना था, आज वो सब या तो कुर्क हो रही हैं या फिर उन पर  'बाबा का बुलडोजर' चल रहा है. 

6:46 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली की 7 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए कार्यकर्ताओं से सलाह लेगी कांग्रेस

Posted by :- Sandeep kumar

आम चुनाव की तैयारियों के तहत, बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अगले महीने के भीतर दिल्ली के सभी 14 जिलों में जन कल्याण से संबंधित मुद्दों को आक्रामक रूप से उठाएंगे. इस बात पर जोर देते हुए कि पार्टी लंबे अंतराल के बाद न केवल दिल्ली में सक्रिय हुई बल्कि विभिन्न कार्यक्रम और जमीनी स्तर पर काम भी शुरू किया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के सुझावों और सलाह को प्राथमिकता दी जाएगी. 
 

6:15 PM(एक वर्ष पहले)

शिमला, मनाली से बागेश्वर तक बर्फबारी, कश्मीर में चिल्ला-ए-खुर्द की ठंड ने चौंकाया

Posted by :- Sandeep kumar

दक्षिण कश्मीर का काजीगुंड शहर शनिवार को सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद कोकेरनाग में 3.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पारा पिछले 72 घंटों से हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है और रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 

5:48 PM(एक वर्ष पहले)

बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस विधायक हैदराबाद भेजे गए 

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होने जा रहा है. इसके पहले ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद रवाना कर दिया है. वहीं, कल झारखंड सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए हैदराबाद से कांग्रेस-झामुमो के विधायक रांची आ रहे हैं. 
 

5:15 PM(एक वर्ष पहले)

केबीसी की पहली दिव्यांग विनर और गोल्डन गर्ल को CM Yogi से मिला सम्मान

Posted by :- Sandeep kumar

देश और विदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर डंका बजाने वाली दिव्यांग हस्तियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला. KBC Season 13 (केबीसी 13) की पहली दिव्यांग विजेता हिमानी बुंदेला सम्मान पाकर खुश हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की और अपनी खुशी जाहिर की. हिमानी ने सीएम योगी को बताया कि वो तीन हजार दिव्यांग बच्चों की काउंसिलिंग कर चुकी हैं. बता दें कि 26 साल की हिमानी अपने नाम 'आगरा रत्न सम्मान' कर चुकी हैं. इसके अलावा जब वो केबीसी 13 की विजेता बनी थीं तो उन्हें एक करोड़ रुपये और लग्जूरी गाड़ी गिफ्ट में मिली थी.

5:00 PM(एक वर्ष पहले)

कौशांबी में स्वामी प्रसाद मौर्य पर स्याही फेंकी, हिंदू संगठनों ने किया विरोध  

Posted by :- Sandeep kumar

सनातन धर्म पर टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में घिरे हुए हैं. कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जमकर विरोध किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. जैसे ही काफिला पहुंचा, स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हिंदू संगठन के लोगों ने स्याही फेंकी. लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए. 

4:54 PM(एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुई जबरदस्त बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बर्फबारी हुई. 

4:22 PM(एक वर्ष पहले)

JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना 

Posted by :- Pawan kumar

तेलंगाना: JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। झारखंड की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल विधानसभा में होने की संभावना है।

4:05 PM(एक वर्ष पहले)

5 फरवरी को सदन में उपस्थित रहेंगे बीजपी सांसद)

Posted by :- Pawan kumar

भाजपा ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 5 फरवरी, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है,  क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में 31 जनवरी 2024 को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
 

3:41 PM(एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी एनआईटी गोवा परिसर का उद्घाटन करेंगे

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 6 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)- गोवा के स्थायी परिसर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
 

3:22 PM(एक वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड का सख्त एक्शन, अब 2 साल तक एग्जाम नहीं दे पाएंगे दीवार फांदने वाले छात्र

Posted by :- Pawan kumar

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं जबकि मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी है. इस बीच बोर्ड ने एग्जाम सेंटर पर देरी से आने के बाद बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. ऐसे परीक्षार्थियों अगले दो साल तक बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा नहीं पाएंगे.

3:02 PM(एक वर्ष पहले)

लखनऊ की जेल में बंद 36 कैदी मिले HIV पॉजिटिव

Posted by :- Pawan kumar

लखनऊ की जेल में बंद 36 कैदियों की स्वास्थ्य जांच में उनके HIV पॉजिटिव होने का पता चला है

2:56 PM(एक वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई जबरदस्त बर्फबारी

Posted by :- Pawan kumar
2:46 PM(एक वर्ष पहले)

वंशवादी, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग कभी न्याय नहीं कर सकते 

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा कि वंशवादी, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग कभी न्याय नहीं कर सकते.लोकतंत्र में किसी परिवारवादी या वंशवादी को लगातार अवसर मिलते रहे और वही नेतृत्व संभालते रहे. वे (कांग्रेस) जब अपने दल के अंदर न्याय नहीं कर सके, अपने पार्टी के लोगों का सम्मान नहीं कर सके तो कैसे वे जनता को सम्मान और न्याय दे पाएंगे?"

2:19 PM(एक वर्ष पहले)

बिजली बिल जीरे करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैंः पीएम मोदी

Posted by :- Pawan kumar

PM मोदी ने असम में कहा कि "इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है. बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी. इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा."

2:00 PM(एक वर्ष पहले)

देश के बैंक संकट में थे, पूर्व गवर्नर ने नहीं निभाई जिम्‍मेदारी! रघुराम राजन पर वित्त मंत्री ने लगाए आरोप 

Posted by :- Pawan kumar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि गवर्नर के रूप में रघुराम राजन अपने कर्तव्‍यों को पूरा करने में विफल रहे, जिससे देश के बैंकिंग सिस्‍टम संकट में पड़ गया. बैंक परेशानी में थे और उस समय नियामक यानी RBI दूसरी तरफ देख रहा था. रघुराम राजन ने बैंकिंग सिस्‍टम की तरफ ध्‍यान नहीं दिया. 

1:45 PM(एक वर्ष पहले)

बोकारो पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Posted by :- Pawan kumar

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: "हमारी यात्रा यहां बोकारो पहुंची है, जो स्टील सिटी के नाम से मशहूर है. जैसा कि जयराम रमेश ने कहा,देश में 'अन्याय' को रोकना इस यात्रा और (पार्टी नेता) राहुल गांधी का लक्ष्य  है.

1:31 PM(एक वर्ष पहले)

सीएम योगी ने कहा- सीएम इंटर्नशिप योजना युवाओं को पढ़ाई के दौरान पैरों पर खड़ा कर रही 

Posted by :- Pawan kumar

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा, "नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे. अब तो सरकार ने इस बात की भी व्यवस्था की है कि अतिरिक्त ट्रेनिंग करने के लिए यदि उन बच्चों को इंटर्नशिप करनी है तो उस दौरान हमारा प्रयास होना चाहिए कि PM इंटर्नशिप योजना या CM इंटर्नशिप योजना के तहत उन्हें किसी इंडस्ट्री के साथ जोड़ें. अपनी पढ़ाई के दौरान ही युवा अपने पैरों पर खड़ा होता दिखाई देगा."

1:17 PM(एक वर्ष पहले)

PM नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, कामाख्या मंदिर कॉरिडोर का होगा निर्माण

Posted by :- Pawan kumar

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप भी जानते हैं कि 10 साल पहले असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में क्या स्थिति थी। पूरे पूर्वोत्तर में रेल यात्रा और हवाई यात्रा बहुत ही सीमित थी... एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना तो छोड़िए, एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में भी कई घंटे लग जाते थे। इन सारी परिस्थितियों को आज भाजपा की डबल इंजन सरकार ने, NDA की सरकार ने बदला है." पीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है. अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
 

1:03 PM(एक वर्ष पहले)

पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बड़ा केंद्र बन रहा असम

Posted by :- Pawan kumar

असम: पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी सरकार से पहले असम में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बड़ा केंद्र बन रहा है..." (एएनआई)