शनिवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के कई राज्यों में पांच फरवरी तक देखा जाएगा. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि 04 फरवरी दिन रविवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
माफिया डॉन रहे अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित कोठी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुर्क कर दिया है. इसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन रहे अतीक ने इस कोठी का नाम 'मन्नत' रखा था. अतीक ने जिन संपत्तियों को उसने अपने बाहुबल के जरिए कब्जाया था, कमजोरों और गरीबों से छीना था, आज वो सब या तो कुर्क हो रही हैं या फिर उन पर 'बाबा का बुलडोजर' चल रहा है.
आम चुनाव की तैयारियों के तहत, बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अगले महीने के भीतर दिल्ली के सभी 14 जिलों में जन कल्याण से संबंधित मुद्दों को आक्रामक रूप से उठाएंगे. इस बात पर जोर देते हुए कि पार्टी लंबे अंतराल के बाद न केवल दिल्ली में सक्रिय हुई बल्कि विभिन्न कार्यक्रम और जमीनी स्तर पर काम भी शुरू किया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के सुझावों और सलाह को प्राथमिकता दी जाएगी.
दक्षिण कश्मीर का काजीगुंड शहर शनिवार को सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद कोकेरनाग में 3.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पारा पिछले 72 घंटों से हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है और रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
#WATCH | Ladakh's Kargil covered under a white sheet of snow as it receives fresh snowfall. pic.twitter.com/RFzwO5jJqD
— ANI (@ANI) February 4, 2024
बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होने जा रहा है. इसके पहले ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद रवाना कर दिया है. वहीं, कल झारखंड सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए हैदराबाद से कांग्रेस-झामुमो के विधायक रांची आ रहे हैं.
देश और विदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर डंका बजाने वाली दिव्यांग हस्तियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला. KBC Season 13 (केबीसी 13) की पहली दिव्यांग विजेता हिमानी बुंदेला सम्मान पाकर खुश हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की और अपनी खुशी जाहिर की. हिमानी ने सीएम योगी को बताया कि वो तीन हजार दिव्यांग बच्चों की काउंसिलिंग कर चुकी हैं. बता दें कि 26 साल की हिमानी अपने नाम 'आगरा रत्न सम्मान' कर चुकी हैं. इसके अलावा जब वो केबीसी 13 की विजेता बनी थीं तो उन्हें एक करोड़ रुपये और लग्जूरी गाड़ी गिफ्ट में मिली थी.
सनातन धर्म पर टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में घिरे हुए हैं. कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जमकर विरोध किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. जैसे ही काफिला पहुंचा, स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हिंदू संगठन के लोगों ने स्याही फेंकी. लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बर्फबारी हुई.
#WATCH जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/85MXJMyzbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
तेलंगाना: JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। झारखंड की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल विधानसभा में होने की संभावना है।
भाजपा ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 5 फरवरी, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में 31 जनवरी 2024 को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 6 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)- गोवा के स्थायी परिसर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं जबकि मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी है. इस बीच बोर्ड ने एग्जाम सेंटर पर देरी से आने के बाद बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. ऐसे परीक्षार्थियों अगले दो साल तक बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा नहीं पाएंगे.
लखनऊ की जेल में बंद 36 कैदियों की स्वास्थ्य जांच में उनके HIV पॉजिटिव होने का पता चला है
#WATCH | Jammu and Kashmir: Several areas of Doda district covered in a blanket of snow as the region receives heavy snowfall. pic.twitter.com/hURtxbOCUJ
— ANI (@ANI) February 4, 2024
दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा कि वंशवादी, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग कभी न्याय नहीं कर सकते.लोकतंत्र में किसी परिवारवादी या वंशवादी को लगातार अवसर मिलते रहे और वही नेतृत्व संभालते रहे. वे (कांग्रेस) जब अपने दल के अंदर न्याय नहीं कर सके, अपने पार्टी के लोगों का सम्मान नहीं कर सके तो कैसे वे जनता को सम्मान और न्याय दे पाएंगे?"
PM मोदी ने असम में कहा कि "इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है. बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी. इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा."
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गवर्नर के रूप में रघुराम राजन अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे, जिससे देश के बैंकिंग सिस्टम संकट में पड़ गया. बैंक परेशानी में थे और उस समय नियामक यानी RBI दूसरी तरफ देख रहा था. रघुराम राजन ने बैंकिंग सिस्टम की तरफ ध्यान नहीं दिया.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: "हमारी यात्रा यहां बोकारो पहुंची है, जो स्टील सिटी के नाम से मशहूर है. जैसा कि जयराम रमेश ने कहा,देश में 'अन्याय' को रोकना इस यात्रा और (पार्टी नेता) राहुल गांधी का लक्ष्य है.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा, "नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे. अब तो सरकार ने इस बात की भी व्यवस्था की है कि अतिरिक्त ट्रेनिंग करने के लिए यदि उन बच्चों को इंटर्नशिप करनी है तो उस दौरान हमारा प्रयास होना चाहिए कि PM इंटर्नशिप योजना या CM इंटर्नशिप योजना के तहत उन्हें किसी इंडस्ट्री के साथ जोड़ें. अपनी पढ़ाई के दौरान ही युवा अपने पैरों पर खड़ा होता दिखाई देगा."
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप भी जानते हैं कि 10 साल पहले असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में क्या स्थिति थी। पूरे पूर्वोत्तर में रेल यात्रा और हवाई यात्रा बहुत ही सीमित थी... एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना तो छोड़िए, एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में भी कई घंटे लग जाते थे। इन सारी परिस्थितियों को आज भाजपा की डबल इंजन सरकार ने, NDA की सरकार ने बदला है." पीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है. अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
असम: पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी सरकार से पहले असम में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बड़ा केंद्र बन रहा है..." (एएनआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today