खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपू्र्ण होती है. मॉनसून की शुरुआत के साथ ही देश में खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान तैयारियों में जूट गए हैं. हालांकि उत्तर भारत के किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. नए कृषि मंत्री पूरे एक्टिव मोड में है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इधर मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्से खासकर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. झारखंड बिहार में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है.इन राज्यों में किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि मक्का की वार्षिक हज यात्रा के दौरान 98 भारतीयों की मौत हुई है.इनमें से अधिकतर की मौत प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारियों और बुढ़ापे की वजह से हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले साल पूरी हज अवधि में मरने वाले भारतीयों की कुल संख्या 187 थी. इस साल हज के लिए 1,75,0ह00 भारतीय तीर्थयात्री इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का गए. जायसवाल ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'हर साल भारत से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हज में जाते हैं और उनमें से कुछ दुर्भाग्य से हज अवधि के दौरान ही मर जाते हैं.इस साल 175000 भारतीय तीर्थयात्री हज के लिए मक्का गए.' उन्होंने कहा कि हज अवधि 9 मई से 22 जुलाई तक है.इस साल अब तक 98 मौतें हुई हैं. मौतें प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारियों और बुढ़ापे की वजह से हुई हैं. जायसवाल ने बताया कि अराफात के दिन छह लोगों की मौत हुई और चार दुर्घटना से संबंधित मौतें थीं.पिछले साल, पूरे हज काल में कुल 187 मौतें हुई थीं. रिपोर्टों के अनुसार, इस साल हज के दौरान 900 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, जो कि भीषण गर्मी की वजह से हुई हैं. कुछ मौतें गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण हुई हैं क्योंकि मक्का में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था.
पूर्व विधायक रमेशकुमार कुठे ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में ओबीसी नेता का इस्तीफा बीजेपी के लिए झटका हो सकता है. कुठे ने राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा कि उनके सहयोगी और अनुयायी चाहते थे कि वे पार्टी छोड़ दें. कुठे ने 1995 और 1999 में शिवसेना विधायक के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा में गोंदिया का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2018 से बीजेपी के साथ थे, लेकिन हाल ही में राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के उनके आवास पर आने से उनके भविष्य के कदमों के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी थीं.
मंगलवार और गुरुवार के बीच होने वाली संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक विवाद के कारण स्थगित कर दिया गया है. यह घोषणा आज शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने की. एनटीए ने कहा है कि परीक्षा को 'अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों' के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा के आयोजन के लिए बदले हुए शेड्यूल की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. ज्वॉइन्ट CSIR UGC NET भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप (LS) और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आयोजित किया जाता है, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेसं और पुरवा हवाओं के प्रभाव से मौसम में आई नरमी के कारण शुक्रवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश से लू की स्थितयां पूरी तरह खत्म हो गई हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उरई में लू की स्थिति अभी भी बनी रही. इसी क्रम में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव घटने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी होने के परिणामस्वरूप वहां लू की परिस्थितियां आगामी 24 जून तक बनी रहने की सम्भावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पुरवा का प्रभाव बढ़ने से 23 जून से तापमान में और गिरावट आने से यहां गर्मी का प्रभाव और कम हो जाने की सम्भावना है. इसके साथ ही मानसून ने आज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के साथ-साथ मध्य प्रदेश एवं झारखण्ड के कुछ हिस्सों को कवर करते हुए इसकी उत्तर सीमा रेखा अब उत्तरी अरब सागर से गुजरात के नवसारी, महाराष्ट्र के जलगांव, मध्य प्रदेश के मांडला, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड, उड़ीसा के झारसुगुड़ा, बालासोर, पश्चिम बंगाल के हल्दिया, झारखंंड के पाकुड़, साहिबगंज से बिहार के रक्सौल तक जा रही है. आने वाले 2-3 दिनों के दौरान इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं और इसी क्रम में जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होगी और 24 जून पूर्वोत्तर तराई एवं पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा के वितरण एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है. इसी अनुक्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से हल्की बारिश शुरू होकर 24 जुलाई से उसकी तीव्रता में वृद्धि होने की सम्भावना है.
यूपी की योगी सरकार ने काम में लापरवाही, ढिलाई और अनियमितता के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. सरकार ने बन्दोबस्त अधिकारी, जौनपुर और चकबंदी लेखपाल, फतेहपुर को सस्पेंड कर दिया है. चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारी, फतेहपुर को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा प्रतापगढ़ के दो चकबंदी अधिकारी, दो सहायक चकबंदी अधिकारी, एक चकबंदीकर्ता और एक चकबंदी लेखपाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में लू और भीषण गर्मी का दौर तो खत्म हो गया है लेकिन इसकी वजह से लोग अब तक प्रभावित हैं. राज्य सरकार की तरफ से लू से मरने वालों का आंकड़ा जारी किया गया है. राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से आए इन आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में लू 51 लोगों की मौत हुई है.
केंद्र सरकार ने काबुली चना सहित तुअर और चना पर 30 सितंबर, 2024 तक स्टॉक सीमा लागू की है. प्रत्येक दाल के लिए स्टॉक सीमा थोक विक्रेताओं के लिए 200 मीट्रिक टन है. खुदरा विक्रेताओं के लिए 5 मीट्रिक टन, प्रत्येक खुदरा दुकान पर 5 मीट्रिक टन और बड़ी बिजनेस चेन के खुदरा विक्रेताओं के लिए डिपो पर 200 मीट्रिक टन की स्टॉक लिमिट तय की गई है. मिल मालिकों के लिए उत्पादन के अंतिम 3 महीने या वार्षिक स्थापित क्षमता का 25 परसेंट, जो भी अधिक हो, उपभोक्ता मामले विभाग ने आयातकों को सीमा शुल्क निकासी की तारीख से 45 दिनों से अधिक आयातित स्टॉक न रखने का निर्देश दिया है.
-दिल्ली हाईकोर्ट से फिलहाल केजरीवाल को राहत नहीं- जमानत पर फैसला सुरक्षित- अगले आदेश तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री
-बीजेपी सांसद भर्तृहरी मेहताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सियासी विवाद- विपक्ष ने वरिष्ठता को लेकर उठाए सवाल तो संसदीय कार्यमंत्री रिजीजू ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास
-वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं ममता बनर्जी- कल मुख्यमंत्री से मिले थे चिदंबरम- अधीर रंजन ने भी कहा- ममता से मेरा निजी मतभेद नहीं
-नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा- EOU की पूछताछ में आरोपी सिकंदर का बयान- संजीव मुखिया ने मुहैया कराए थे प्रश्न पत्र- तेजस्वी बोले, बीजेपी शासित राज्यों में ही घटना का होना संयोग या प्रयोग
-पाकिस्तान के स्वात में बेकाबू भीड़ की हैवानियत- कुरान का अपमान करने के आरोपी को थाने में घुसकर जिंदा जलाया- पुलिस स्टेशन में भी लगाई आग
एसकेएम 10 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक का आयोजन करेगा, जिसमें किसान विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी.
एसकेएम ने एमएसपी पर झूठ फैलाने, किसानों को धोखा देने और वादाखिलाफी के लिए मोदी सरकार की निंदा की.
एसकेएम ने कहा, मोदी सरकार किसानों का मजाक उड़ा रही है, घोषित एमएसपी अब उत्पादन लागत के बराबर आ गई है, जो सी2+50% से बहुत कम है.
राज्य के 38 में कुल 3 जिलों में ही आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा. उत्तर बिहार के कई जिलों में हुई बारिश. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में पूरे बिहार को कवर कर लेगा मॉनसून. पटना का अधिकतम तापमान आज 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 41 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुअर, उड़द और मसूर उत्पादक किसानों के लिए 100 परसेंट खरीद का आश्वासन दिया.
चौहान द्वारा प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ पहली वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.
राज्यों से आग्रह किया गया कि वे केंद्र के साथ मिलकर काम करें ताकि भारत न केवल खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बने बल्कि विश्व का खाद्यान्न भंडार भी बने.
आईएमडी ने 24 से 26 जून और 29 जून को पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 27 से 30 जून तक उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर हुई ताजा बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटक यहां के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शिमला में पिछ्ले 20 दिनों में 2 लाख 50 हजार पर्यटक वाहनों का आवागमन हुआ है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है. भारी संख्या में पर्यटकों के आवागमन से शहर में ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. हालांकि शिमला पुलिस यातायात प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए पूरी मशक्कत कर रही है. बीते लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिल रहा था. ऐसे में बीते 2 दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश ने हीट वेव से लोगों को निजात मिली है. इसके अलावा शिमला समेत कई पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान गिरने से मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में जहां स्थानीय लोग तापमान में आई इस गिरावट के बाद गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं तो वही बाहर से आए सैलानियों के लिए भी मौसम और सुहाना हो गया है. (विकास शर्मा का इनपुट)
उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन के प्रमुख सचिव रविंदर ने राज्य में विभिन्न डेयरी विकास गतिविधियों और पीसीडीएफ और संबद्ध संघों के पुनरोद्धार के बारे में चर्चा करने के लिए एनडीडीबी के ईडी श्री एस राजीव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. बैठक में एनडीडीबी द्वारा देश भर में कार्यान्वित किए जा रहे आनुवंशिक सुधार कार्यक्रम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एनडीडीबी डेयरी सेवाओं पर भी चर्चा हुई। एनडीडीबी द्वारा विकसित वीर्य सेक्सिंग तकनीक पर एक अपडेट प्रदान किया गया और साथ ही आनुवंशिक सुधार कार्यक्रम को गति देने में आईवीएफ तकनीक की भूमिका पर चर्चा की गई. यात्रा के दौरान, रविंदर ने एनडीडीबी की प्रदर्शन गैलरी - 'परिक्रमा' और एनडीडीबी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों आईडीएमसी लिमिटेड और एनडीडीबी काल्फ लिमिटेड का दौरा किया। उन्होंने आनंद के मुजकुवा गांव (मुजकुवा डेयरी सहकारी समिति) इसके अलावा, उन्होंने अमूल डेयरी का दौरा किया और डेयरी, पाउडर, मक्खन और चॉकलेट संयंत्र जैसी सुविधाओं का अवलोकन किया तथा उनके संचालन और नवीन पहलों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की.
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 22 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
केएसएनडीएमसी की सलाह के अनुसार, 23 जून से 26 जून के बीच कृष्णा बेसिन के कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आंतरिक कर्नाटक के तटीय और आस-पास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
निचली अदालत से मिली अरविंद केजरीवाल को जमानत पर हाई कोर्ट की आज सुबह लगी रोक जारी रहेगी. हाई कोर्ट ने अपनी सुनवाई पूरी की और फैसला रिजर्व कर लिया है. फैसला अगले दो-तीन दिनों में आएगा तब तक अरविंद केजरीवाल की रिहाई नहीं हो पाएगी.
- मुरादाबाद को अगले सात साल में विकसित करने के लिए योगी सरकार ने खींचा खाका
- पीतल की कारीगरी करने वाले आर्टिजन के लिए महायोजना 2031 में विशेष प्रबंध
- हैंडीक्राफ्ट और निर्यात उद्योग को बढ़ाने पर योगी सरकार का है सर्वाधिक जोर
- आर्टिजन के लिए सरकार बनाएगी हस्तशिल्प ग्राम, मेगा एमएसएमई का भी प्रस्ताव
- औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क से मिलेगी मुरादाबाद की अर्थव्यवस्था को गति (नवीन लाल सूरी का इनपुट)
अमूल डेयरी ने अपनी बढ़ती छाछ की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को काठियावाड़ी छाछ पेश की, जो राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लोकप्रिय छाछ का एक नया प्रकार है. साथ ही दही उत्पाद मस्ती दही का 1 किलो का पैक भी लॉन्च किया. 400 मिलीलीटर काठियावाड़ी छाछ की थैली की कीमत 10 रुपये है. काठियावाड़ी छाछ की शेल्फ लाइफ दो दिन है और मस्ती दही के 1 किलो दही की कीमत 110 रुपए रखी है. कच्छ में सरहद डेयरी दूध प्रसंस्करण संयंत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में Gujarat State Milk Marketing Federation (GCMMF) Amul के उपाध्यक्ष वलमजी हुम्बल ने काठियावाड़ी छाछ और मस्ती दही के 1 किलो के पैकेट को लॉन्च किया. प्रतिदिन औसतन एक लाख लीटर छाछ की बिक्री के साथ, अमूल को काठियावाड़ी छाछ के लॉन्च के साथ बिक्री में 20 परसेंट की वृद्धि की उम्मीद है. यह काठियावाड़ी छाछ जल्द ही पूरे सौराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यो में उपलब्ध होगी. गुजरात में इसे बनाने वाले चार प्लांट हैं. बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर, इसे अन्य क्षेत्रों में भी पेश किया जा सकता है. वलमजी हूंबल ने मीडिया को बताया, "काठियावाड़ी या सौराष्ट्र क्षेत्रों में पारंपरिक छाछ थोड़ी खट्टी होती है, कई लोग इसे पीने और कढ़ी जैसी रेसिपी बनाने के लिए पसंद करते हैं. इसलिए, हमने यह खास किस्म की काठियावाड़ी छाछ पेश की है.(कौशिक कांठेचा का इनपुट)
अगले 2 घंटों के दौरान पूरे दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. श्रीगंगानगर में 50.3 मिमी और मालपुरा में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है.(PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today