भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 5 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि तथा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.
राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार दोपहर को जिले के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान में धूल का गुबार छा गया और तेज धूल भरी आंधियां चलने लगीं. आंधी की गति इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में चारों तरफ अंधेरा छा गया. लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दोपहर को मौसम में अचानक परिवर्तन हो गया. तेज धूप पर बरसात के बादल छा गए. आसमान में धूल का गुबार छा गया और तेज धूल भरी आंधियां चलने लगीं. आंधी की गति इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में चारों तरफ अंधेरा छा गया. इसके बाद आंधी ओर मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की शुरुआत हो गई. एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. पिछले 15 दिन से जिले में भीषण गर्मी का दौर चल रहा था. लेकिन दो दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा था और हवाओं के साथ ग्रामीण अंचलो बारिश हो रही थी.बारिश से मौसम सुहावना हो गया हैं. तेज आंधी और बारिश से कुछ जगह पर नुकसान भी हुआ है. कई इलाकों लोगों के छप्पर और टीनशेड उड़ गए. इसके अलावा पेड़ भी टूटकर गिर गए.
मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान में खराब मौसम की चेतावनी दी जा रही थी, जिसका असर सोमवार को देखा गया. किसानों की दृष्टि से बात की जाए तो बारिश का होना फायदेमंद है. खेतों की जुताई शुरू हो सकेगी. आगामी खरीफ फसल के लिए बारिश का होना अच्छा माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश: ग्वालियर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने 19 मार्च को पुलिस द्वारा शम्भू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों पर की गई. हिंसात्मक कारवाई के विरोध में, किसान नेता बलवंत सिंह बेहरामके समेत अन्य किसानों के साथ बदसलूकी के विरोध में किसानों के "चोरी हुए समान" की भरपाई के लिए 6 मई को शम्भू थाने का 1 दिवसीय घेराव का ऐलान किया था, उस से 1 दिन पहले आज दोनों मोर्चों के वरिष्ठ नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, दिलबाग सिंह गिल, हरविंदर सिंह मसानिया, काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह, शेरा अठवाल, मनप्रीत सिंह बाथ समेत अन्य नेताओं को बड़ी संख्या में सुबह से ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव डल्लेवाला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्हें घर पर ही नजरबंद किया गया है. किसान नेताओं ने कहा कि किसानों ने 1 दिन का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया था. लेकिन बलप्रयोग के जरिये किसानों को कुचलने की कोशिश करी जा रही है.
बूंदी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बूंदी में भी भीषण गर्मी का दौर जारी, कूलर, एसी पंखे के बिना लोग गर्मी से राहत नहीं पा रहे थे, ऐसे में आज मौसम ने अचानक करवट ली ओर तेज अंधड और बारिश के बाद मानो गर्मी तो रही ही नहीं, वहीं, आज बूंदी में तेज अंधड़ और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा और ठंड तो हुआ ही हुआ, लेकिन कई जगह अंधड से पेड़ टूट कर गिर गए, तो कही विद्युत पोल ,ट्रांसफार्मर भी गिर गए. इससे वाहनों पर गिरने से उन्हें नुकसान भी हुआ है.
बूंदी शहर में ट्रांसफार्मर के पोल नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर गिरने से जेसीबी को नुकसान हुआ तो , मंडी में ट्रैक्टर पर हाई मास्क लाइट का पोल गिर गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है, कहीं विद्युत पोल तो कहीं पेड़ गिर, जाने से यातायात भी बाधित हुआ , वही अंधड और बारिश के बाद शहर में करीबन 5 घंटे तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही,
फिलहाल तेज अंधड और बारिश के बाद नुकसान हुआ हो ,लेकिन भीषण गर्मी से लोगों को इस अंधड़ और बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने के साथ ही साथ राहत भी मिली है.
नैनीताल, देहरादून, चमोली, पौड़ी के लिए 5 से 8 मई तक ऑरेंज अलर्ट: IMD
गोबर पेंट को लेकर अखिलेश यादव के तंज पर बरसे भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, बोले
"यदुवंशी अखिलेश यादव को गाय गोबर गोवंश से नफरत है
ऑस्ट्रेलिया जाकर भारतीय संस्कृति, संस्कार को भूल गए या मजहबी तुष्टिकरण की राजनीति की नाते गाय गंगा गीता का अपमान करते हैं?
गोवंश की समृद्धि के लिए उपहास उड़ाने की बजाय प्रोत्साहन करना चाहिए"
जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के बाद शनिवार को नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में एक किसान नेता ने मंच से अपने भाषण मैं जहर उगलते हुए कहा था कि हमारे टिकैत साहब की पगड़ी पर जो वार हुआ है हमे 10 मिनट का टाइम दे दो इन लोगो की लाशों बिछाने का काम किसान लोग करेंगे. इस जहरीले बयान की ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
जिसके चलते आलाधिकारियों द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेने पर इस मामले में आरोपी किसान नेता पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिस किसान नेता ने पंचायत के दौरान मंच से ये जहरीला बयान दिया था. राहुल बेदी नाम का ये सख्स भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट जनपद सहारनपुर का राष्ट्रीय अध्यक्ष है.
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "लगभग पूरे भारत में ही कहीं न कहीं बारिश या आंधी जैसी गतिविधियां हो रही हैं... पूरे देश में या तो रेड या येलो अलर्ट जारी किया गया है... पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और आंधी की स्थिति का अनुमान है. खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में धूल भरी आंधी, वज्रपात या ओलावृष्टि की संभावना है... गुजरात में और राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधि भी हो सकती है... दिल्ली NCR में भी आगामी दो दिनों में हमारा अनुमान है कि कहीं न कहीं बारिश हो सकती है, हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है... "
उत्तराखंड, भारत में केम्प्टी फॉल्स भारी बारिश के बाद पूरी तरह से जलमग्न हो गया
अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है - प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें,
महाराष्ट्र के जालना में शॉर्ट सर्किट के कारण 2 एकड़ के अनार के बगीचे में आग लगने की घटना घटी. यह घटना बदनापुर तहसील के वाकुलनी गावं में हुई. इस कारण किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान रंगनाथ कोलकर ने अपने खेत में 2 एकड़ और 11 गुंठा में 1100 अनार के पेड़ लगाए थे. इस साल उनके पेड़ों में फल लगे थे. लेकिन, अचानक उनके खेत से गुजरने वाले बिजली के तार में तेज हवा के झोंके के कारण तार आपस में रगड़ खा गए और शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके कारण भीषण आग लग गई और इस आग में किसान रंगनाथ कोलकर के 1100 में से 650 पेड़ आग ने जल गए.
देश में लंपी बीमारी को आए कोई बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. कम वक्त में ही लंपी ने कई राज्यों में असर दिखाया है. गायों के बीमार होने और उनकी मौत होने से पशुपालकों समेत सरकारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. मतलब कम वक्त में भी इस बीमारी ने बड़ा नुकसान किया है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो ये बीमारी खासतौर पर से कमजोर गायों पर ज्यादा असर करती है. इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह मच्छर और मक्खी हैं. वहीं गर्मियों में हरे चारे की कमी हो जाती है. और छुट्टा घूमने वाली गायों को भी जरूरत के मुताबिक खुराक नहीं मिल पाती है.
अपनी उपजाऊ भूमि और समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाने वाला मराठवाड़ा अब जल संकट, बार-बार फसल की नाकामी और बढ़ती किसान आत्महत्याओं जैसे गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बताया कि 2022 से 2024 के बीच मराठवाड़ा में 3,090 किसानों ने आत्महत्या की है. इस क्षेत्र में 2022 में 1,022, 2023 में 1,116 और 2024 में 952 मामले सामने आए.
सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है. हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गाय उपलब्ध कराई जाए. इससे परिवारों को गोसेवा का पुण्य मिलेगा और दूध की उपलब्धता से परिवार के पोषण स्तर में सुधार होगा.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी किया जाए और पेंट बनाने वाले प्लांट की संख्या बढ़ाई जाए. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शनिवार शाम को बेमौसम और अचानक हुई बारिश ने कृषि उपज मंडी के गल्ला व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल अनाज पानी में भीग गया, जिससे अनाज खराब होने का डर अब व्यापारियों को लग रहा है. दरअसल बेमौसम अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में खुले में रखा गल्ला व्यापारियों का हजारों क्विंटल गेहूं और अन्य अनाज पूरी तरह भीग गया. अचानक और बेमौसम हुई बारिश ने व्यापारियों की मुसीबत बढ़ा दी है. वहीं अब बारिश के कारण भीगने से अनाज खराब होने का डर भी उन्हें सता रहा है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी से जूझ रहे चंद्रपुर में रविवार को जोरदार बारिश ने दस्तक दी. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बेमौसम बारिश से थोड़ी राहत तो जरूर मिली, लेकिन आंधी भरी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन खास प्रभावित हुआ है. कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ तो वही धूल भरी आंधी और अचानक हुई ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पंजाब पुलिस ने शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) की ओर से मंगलवार को दिए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान से पहले सोमवार की तड़के कई किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. चल रहे किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा जगजीत सिंह दल्लेवाल उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सुबह करीब 4 बजे फरीदकोट जिले के दल्लेवाल गांव में उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया.(इंडियन एक्सप्रेस से साभार)
हरियाणा के साथ जल बंटवारे के विवाद पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पानी को लेकर कोई विवाद नहीं है। आंकड़े पंजाब के पक्ष में हैं। हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी मांग रहा है। वे (हरियाणा) सिर्फ यही तर्क दे रहे हैं कि पहले भी उन्हें (अपने हिस्से से ज्यादा) पानी मिलता रहा है। हमने राज्य में नहर प्रणाली में सुधार किया है। हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं है।"
रेल रोको आंदोलन के बारे में केएमएससी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन एक दिन के लिए बुलाया गया है और आगे इसे जारी रखना है या नहीं, यह प्रशासन के रेस्पॉन्स पर निर्भर करेगा. पंधेर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते किसानों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो 8 मई को आंदोलन के और भी कई स्थानों को जोड़ा जाएगा और आंदोलन किया जाएगा.
पराली जलाने से होने वाले पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिए एक बड़े कदम के रूप में, हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने रबी सीजन 2024-25 के दौरान पराली जलाने के लिए राज्य भर के 2,301 किसानों के खिलाफ उनके ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (एमएफएमबी) पोर्टल पर रेड एंट्री दर्ज करके कार्रवाई की है. यह कार्रवाई कानून को सख्ती से लागू करने और पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today