Advertisement

Agriculture News Live Updates: गुजरात के आणंद में अमित शाह ने किया राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का उद्घाटन

क‍िसान तक Jul 06, 2025, Updated Jul 06, 2025, 5:53 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

5:42 PM(5 घंटे में)

अमित शाह ने किया राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का उद्घाटन

Posted by :- prachi

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का उद्घाटन किया. देखें वीडियो...

5:38 PM(5 घंटे में)

UK रॉयल एयर फोर्स टीम करेगी मरम्मत

Posted by :- prachi

F-35 लड़ाकू विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया हैंगर में ले जाया गया है, जहां UK रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम इसकी मरम्मत करने और इसे वापस ले जाने का प्रयास करेगी: रक्षा सूत्र

4:09 PM(3 घंटे में)

अगस्‍त के महीने में कैसा रहेगा मॉनसून और कैसी होगी बारिश 

Posted by :- Bajpai

ईसीएमडब्लूएफ, यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट और एनओएए, यू.एस. के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन से मिले नए पूर्वानुमान भारतीय उपमहाद्वीप, विशेष तौर पर मॉनसून कोर जोन पर वर्तमान मॉनसून पैटर्न में परिवर्तन का संकेत देते हैं. जून से मध्य जुलाई तक सक्रिय मानसून स्थितियों और निरंतर वर्षा की लंबी अवधि के बाद, मॉनसून कोर जोन में इन सक्रिय चरणों में वापसी और कमजोर पड़ने की उम्मीद है. हालांकि, इस संक्रमण के कारण क्लासिकल ब्रेक चरण के बजाय अपेक्षाकृत सुस्त चरण की संभावना है. देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में विशेष तौर पर पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मॉनसून की शुरुआत के बाद से ही बारिश हो रही है. इसलिए, अंतर यह है कि पिछले महीने में हुई लगातार बारिश के कारण इन भागों की सतह की परत असामान्य रूप से गीली बनी हुई है. सतह पर इस नमी की मात्रा का मतलब है कि जब सतह का तापमान बढ़ता है तो यह स्थानीय संवहन को सक्रिय करेगा जिसकी वजह से बारिश की बौछारें और गरज के साथ बारिश होगी. लेकिन अगर इसमें रुकावट भी आती है तो भी यह शायद कम समय के लिए होगी. 10 जुलाई के बाद मॉनसून की द्रोणिका हिमालय की तलहटी में स्थानांतरित होने की संभावना है. 

(इनपुट-कुमार  कुणाल)

4:04 PM(3 घंटे में)

जनरल बोगी में यात्रियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 

Posted by :- Bajpai

भोपाल से गंज बासौदा जाते समय पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने यात्रियों की परेशानियां पूछीं और कुछ यात्रियों नाम और फोन नंबर भी नोट किए. बोगी में मौजूद कुछ यात्रियों ने उनके साथ सेल्‍फी भी क्लिक करवाई. 

3:59 PM(3 घंटे में)

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम ने की अच्छे मॉनसून और कृषि मौसम की प्रार्थना

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि भगवान विट्ठल का नाम जपते हुए पंढरपुर की ओर चल रहे लाखों वारकरी एकता, समानता और भाईचारे को दर्शाते हैं. उपमुख्यमंत्री ने अच्छे मॉनसून और समृद्ध कृषि मौसम के लिए भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि खेत उपजाऊ हों, घरों में अनाज भरपूर हो तथा राज्य के हर घर में शांति और खुशहाली आए.' पवार ने कहा, 'वारी हमें मानवता और समर्पण का सच्चा सार सिखाती है. इस भावना को महाराष्ट्र के विकास में शामिल किया जाना चाहिए.' 

2:30 PM(2 घंटे में)

मेघालय से मुंबई को भेजी गई 10 मीट्रिक टन ऑर्गेनिक काली मिर्च

Posted by :- Bajpai

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने शनिवार को कहा कि दक्षिण गारो हिल्स क्षेत्र से 10 मीट्रिक टन जैविक काली मिर्च मुंबई भेजी गई, जो 2023 में 11 मीट्रिक टन निर्यात के बाद क्षेत्र से दूसरा बड़ा निर्यात है. उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित एवरेस्ट स्पाइसेस ने यहां से ऑर्गेनिक काली मिर्च खरीदी है. एक्स पर संगमा ने लिखा, 'जिकजक ब्लॉक, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के अंतर्गत केरुपारा और डिंगमपारा एकीकृत ग्राम सहकारी समितियों (आईवीसीएस) द्वारा 10 मीट्रिक टन जैविक काली मिर्च मुंबई भेजी गई, जो 2023 में 11 टन की सफलता के बाद क्षेत्र का दूसरा बड़ा निर्यात है.' 

1:41 PM(एक घंटा में)

गुजरात में जारी मॉनसून की बारिश, मछुआरों को दी गई समंदर से दूर रहने की सलाह

Posted by :- Bajpai

गुजरात में मॉनसून का मौसम जोरों पर है. रविवार को यहां के वडोदरा समेत कुछ हिस्‍सों में बारिश हुई है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां और नहरें उफान पर हैं और जलाशयों में नया पानी भर गया है. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 196 तालुकाओं में बारिश हुई है. एक साथ तीन बारिश सिस्टम सक्रिय होने से राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. अहमदाबाद और गांधीनगर में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान है. मछुआरों को अगले पांच दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.तट पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. सौराष्ट्र और कच्छ में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा राजकोट, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, मोरबी, द्वारका, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, पाटन, मेहसाणा में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पंचमहाल में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और भरूच में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 

1:11 PM(15 मिनट में)

बिजनौर में कावड़ यात्रा पर गुलदार के हमले का साया, ड्रोन से निगरानी करेगा प्रशासन

Posted by :- Bajpai

बिजनौर में कावड़ यात्रा पर गुलदार के हमलों साया मंडरा रहा है क्योंकि बिजनौर जनपद में 300 से ज्यादा गुलदार सड़क किनारे खेतों में घूम रहे हैं. ये गुलदार अब तक 29 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं और दोपहिया वाहनों पर चलने वाले सैकड़ो लोगों को हमला कर घायल कर चुके हैं. इन सभी बातों को ध्यान पर रखकर कावड़ यात्रा में किसी कावड़ यात्री पर गुलदार का हमला न हो उसके लिए प्रशासन ने अभी से ही ड्रोन कैमरो के अलावा सड़क किनारे खेतों में वन विभाग से पेट्रोलिंग शुरू करा दी है. 

12:29 PM(26 मिनट पहले)

बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

Posted by :- Bajpai

यूपी के बांदा में बारिश चारों तरफ कहर बरपा मचा रही है. एक तरफ नदियां उफान पर तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली से लोगो की जान जा रही है. यहां की बबेरू कोतवाली क्षेत्र में खेतों में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.साथ ही राजस्व विभाग के साथ मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.ADM वित्त राजस्व राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बबेरू तहसील क्षेत्र में एक महिला और एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से दुःखद मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा से सहायता राशि प्रदान की जाएगी. 
 

12:20 PM(36 मिनट पहले)

बेतिया में गंडक नदी खतरनाक स्‍तर पर, गांववालों में दहशत

Posted by :- Bajpai

बिहार के बेतिया में बरसात शुरू होते ही गंडक नदी का मिजाज बदलने लगा है. बैरिया प्रखंड के सिंगही घाट पर गंडक नदी अब कटाव करने लगी है. जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच नदी धीरे-धीरे किनारे की जमीन को काट रही है. इससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. 

11:51 AM(एक घंटा पहले)

भारी बारिश के बाबजूद जमशेदपुर के किसान ने बैंगन की बंपर खेती से कमाए लाखों

Posted by :- Bajpai

झारखंड के जमशेदपुर से सटे पत्तामुंडा इलाके में निरंजन गोराई ने इस बार अपने दो बीघा खेत में बैगन का पौधा लगाया जोकि काफी हाई क्वालिटी का था. शुरुआती दौर में जब बाजार में कीमतें काफी ज्‍यादा थीं तब निरंजन गोरी के खेतों में सोना उगलने शुरू किया. शुरुआती दौर में बाजार मूल्य 50 से 60 रुपए थी. इन लोगों ने हर तीन दिन पर 400 से 500 बैंगन तोड़ना शुरू किया.बाजार में बेचना शुरू किया बाजार मूल्य काफी होने के कारण इनकी आमदनी लाखों में होने लगी धीरे-धीरे बाजार कमजोर होता गया. बैगन की डिमांड कम होने लगी फिर भी इन लोगों ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी. अब तो बैगन के अंतिम समय में यह खेती इन्हें लखपति बना दिया है. हर तीन दिन पर उनके खेतों से 10 से 15 क्विंटल बैगन टूट रहा है. बरसात होने के कारण कुछ बैगन इनका खराब भी हुआ है लेकिन बाजार मूल्य इस वक्त भी 25 से 30 रुपया इन्हें प्रति किलोग्राम पर मिल रहे हैं. 
 

11:16 AM(2 घंटे पहले)

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश

Posted by :- prachi

उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को राहत मिली है.

10:48 AM(2 घंटे पहले)

राष्ट्र प्रथम' हमारा मूल मंत्र है- शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- prachi

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "... 'राष्ट्र प्रथम' हमारा मूल मंत्र है. कोई भी बातचीत दबाव में नहीं होगी. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बातचीत की जाएगी. भारत किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगा."

10:41 AM(2 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में 176 सहित लगभग 240 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. इसने अगले 24 घंटों में पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ हिस्सों में कम से मध्यम फ्लैश-फ्लड जोखिम की भी चेतावनी दी. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने संभावित भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और कमजोर संरचनाओं, फसलों और आवश्यक सेवाओं को नुकसान की चेतावनी दी है. लोगों को जल निकायों से दूर रहने और संवेदनशील क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है. रेड अलर्ट के मद्देनजर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार बारिश से संबंधित किसी भी घटना के लिए तैयार है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, अब तक अनुमानित नुकसान लगभग 541 करोड़ रुपये है. हालांकि, सुखू ने कहा कि नुकसान 700 करोड़ रुपये के करीब है क्योंकि विवरण अभी भी संकलित किए जा रहे हैं. एसईओसी ने शनिवार शाम को कहा कि लगभग 258 ट्रांसफार्मर और 289 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.  20 जून को  मॉनसून की शुरुआत के बाद से, राज्य में कुल 74 मौतें हुई हैं, जिनमें से 47 बारिश से संबंधित घटनाओं जैसे बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से जुड़ी हैं. 

9:49 AM(3 घंटे पहले)

राजस्थान में 2-3 दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश: मौसम विभाग

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मॉनसून शनिवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में जारी रहा. शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सीकर में सबसे ज्यादा 45 मिमी बारिश दर्ज की गई. वनस्थली में 26 मिमी, जयपुर में 14 मिमी, कोटा में 7.2 मिमी, फतेहपुर में 7 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में भरतपुर और जयपुर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. अगले 2-3 दिनों तक बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार से जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

9:27 AM(3 घंटे पहले)

जैसलमेर में हादसा, तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

Posted by :- Bajpai

जैसलमेर में हुए एक सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को पंचर ट्रैक्टर का टायर ठीक करने के दौरान कार की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई. यह घटना जैसलमेर जिले के सांगर इलाके में हुई. पचपदरा निवासी भूरा राम (42) और सूरत राम (51) खेती के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे, तभी भेलानी टोल पोस्ट के पास टायर पंचर हो गया. जब वे इसे ठीक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. किसानों को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है. 

9:25 AM(3 घंटे पहले)

10,000 गांवों में बीपीएल परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है: राजस्थान सीएम

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इससे गरीब और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. बालोतरा के पादरू गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हर सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार बालक-बालिकाओं की शिक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार गांवों में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों का सर्वे कर उन्हें सरकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं. कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर भी मौजूद थे. शर्मा ने शनिवार शाम जोधपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. बैठक में उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति या परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. 

8:51 AM(4 घंटे पहले)

मुंबई में सुबह से हो रही है बारिश, IMD ने जारी किया है अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मुंबई में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मुंबई में सोमवार तक येलो अलर्ट जारी है. शहर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. शनिवार की सुबह कोलाबा में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज में 34 मिमी बारिश हुई. 

8:14 AM(5 घंटे पहले)

IMD के लिए पंजाब का रेड अलर्ट तो हरियाणा के ऑरेंज अलर्ट, बहुत बारिश की चेतावनी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंजाब के लिए रेड अलर्ट और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी के अनुसार, राजधानी चंडीगढ़ भी ऑरेंज अलर्ट पर है. आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरिंदर पाल ने कहा, 'क्षेत्र में सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी हुई है. पंजाब और हरियाणा में 9 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.' हरियाणा में यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रूपनगर जिलों के कुछ हिस्सों में 6 और 7 जुलाई को बहुत भारी बारिश (120 मिमी या उससे अधिक) होने की संभावना है.' 

7:39 AM(5 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में आज भी जारी रहेगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया है रेड अलर्ट

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश जारी रहने का अनुमान है. आईएमडी ने हिमाचल के कांगड़ा, सिरमौर, मंडी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मंडी जिले में 176 सहित 240 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी है. पांच जिलों - चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है. इस बीच, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. आईएमडी ने पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान की चेतावनी दी है. 20 जून को मॉनसून शुरू होने के बाद से कम से कम 74 मौतें हुई हैं, जिनमें से 47 बारिश से संबंधित थीं.