भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
पुणे के मावल में इस समय भारी बारिश हो रही है. मावल को चावल की खेती का केंद्र माना जाता है. मावल में किसान चावल की खेती में व्यस्त हैं. चार सूत्री तरीके से चावल की खेती की जा रही है. उपजाऊ वातावरण के कारण मावल क्षेत्र में चावल की खेती पर जोर दिया जा रहा है. मावल के दारुम्ब्रे में कृषि अधिकारी विकास गोसावी ने किसानों को चार सूत्री तरीके से चावल की खेती करने का तरीका बताया और पौधे रोपे. चार सूत्री तरीके से पौधे रोपने में लगने वाला समय कम होता है और आय भी दोगुनी होती है. चार सूत्री तरीके से किसानों को आर्थिक लाभ भी हो रहा है. इसी के चलते कृषि अधिकारी ने किसानों से चार सूत्री विधि से चावल की खेती करने की अपील की है.
झांसी के किसान की बेटी जिया यादव का एशियन यूथ गेम्स में हुआ चयन. पूरे भारत से 14 खिलाड़ियों का हुआ चयन. पूरे उत्तर प्रदेश में केवल झांसी की जिया का हुआ चयन.15 वर्षीय जिया यादव 50 मी. और 100 मी. बैक स्ट्रोक स्पर्धा में दिखाएंगी अपना दमखम.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कपास उत्पादक किसान बहनों और भाईयों, हमारे देश में कपास उत्पादकता अभी काफी कम हैं, और बीच में बी.टी. कॉटन टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है. कपास का उत्पादन कम होता जा रहा है, जिसके कारण किसान संकट में हैं. हमारा संकल्प है, कपास का उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन में आने वाली लागत को घटाना, जलवायु अनुकूल अच्छे बीज, जो वायरस अटैक का मुकाबला कर सकें.
इसके लिए 11 जुलाई 2025 को प्रात: 10 बजे कोयंबटूर में हमने एक बैठक बुलाई है जिसमें कपास उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, ICAR के जाने-माने सभी वैज्ञानिक, स्वयं डीजी आईसीएआर, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रीगण, राज्य सरकार के अधिकारीगण, कपास उद्यौग से जुड़े हुए प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के लोग भी रहेंगे.
अमित शाह ने कहा, मैंने निर्णय लिया है कि रिटायरमेंट के बाद मैं अपना बाकी जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती को समर्पित करूंगा.
नामीबिया पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक डांस से स्वागत...PM ने भी बजाया ढोल... भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात... नामीबिया के राष्ट्रपति से होगी वार्ता...ट्रेड डील पर लगेगी मुहर.
अबतक एक लाख दस हजार से ज्यादा लोगों ने की अमरनाथ यात्रा... आज सबुह भी बेस कैंप से सात हजार 500 भक्तों का जत्था हुआ रवाना... भक्तों में उत्साह अपार.
कुल्लू में कल से भगवान श्रीखंड महादेव यात्रा का होगा शुभारंभ...10 से 23 जुलाई तक चलेगी यात्रा...श्रीखंड महादेव से 14 जुलाई को वापस निरमंड पहुंचेगी छड़ी.
भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल INS निस्तर... 80% स्वदेशी तकनीक से हुआ है तैयार... 650 मीटर तक गहराई में फंसी पनडुब्बियों को बचाने में है सक्षम.
पटना में दिल्ली जाने वाले विमान की इमरेजेंसी लैंडिग...बर्ड हिट के चलते विमान कराना पड़ा लैंड विमान में सवार सभी 169 यात्री सुरक्षित.
गुजरात के अमरेली जिले के खेतों में रात के समय जंगली सूअरों और नीलगाय से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान जहां नई-नई तरकीबें आजमा रहे हैं, वहीं एक कांतिभाई मकवाना किसान ने अलग-अलग खेती के तरीकों से मॉनसून और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए एक देसी जुगाड़ करके लोगों को आकर्षित किया है. उन्होंने देसी जुगाड़ किया है और रिक्शा में एक बिस्तर तैयार किया है और रिक्शा के दोनों तरफ लोहे के पाइप बांध दिए हैं. पाइप पर बारिश की बूंदें न गिरें, इसके लिए उस पर प्लास्टिक पेपर लगाया है और रिक्शा के अंदर बिस्तर तैयार किया है. रात में वे इसी रिक्शा से खेत के चारों ओर चक्कर लगाकर फसलों की सुरक्षा करते हैं.
गुजरात के वडोदरा जिले में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के ढह जाने से पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए. इससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है. गुजरात सरकार के प्रवक्ता और मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि पुल ढहने के बाद कम से कम पांच वाहन नदी में गिर गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, पीएम मोदी ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और एक्स पर लिखा, 'गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जानमाल की हानि बेहद दुखद है. उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.'
मॉनसून के आते ही सेब के बागानों में कई तरह की बीमारियों और कीटों का खतरा बढ़ जाता है जिससे फलों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. इसी संदर्भ में डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की तरफ से 9 और 10 जुलाई को शिमला जिले के कई क्षेत्रों में फील्ड विजिट और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस पहल का मकसद किसानों को सेब और बाकी स्टोन फ्रूट्स में फैलने वाली प्रमुख बीमारियों, खासतौर पर अल्टरनेरिया लीफ स्पॉट/ब्लाइट और बाकी पत्ती संबंधित रोगों, के बारे में जागरूक करना है. समय पर और क्षेत्र-विशिष्ट वैज्ञानिक सलाह देने के लिए विश्वविद्यालय ने पांच विशेषज्ञ टीमों का गठन किया है, जिनमें नौणी मुख्य परिसर, क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा तथा सोलन और शिमला के कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक शामिल हैं. हर टीम में एक पौध रोग विशेषज्ञ, कीट वैज्ञानिक, फल विज्ञान विशेषज्ञ सहित अन्य विषय विशेषज्ञ होंगे. ये टीमें सेब के बागीचों में रोग और कीट प्रकोप का मूल्यांकन करेंगी और किसानों को उपयुक्त वैज्ञानिक सुझाव प्रदान करेंगी.
आईएमडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि कम दबाव के क्षेत्र के कारण अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दक्षिण बंगाल के पश्चिम बर्धमान, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुरा और उत्तर में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की कुछ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले दो दिनों में इसके झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है.
नागपुर मे पिछले दो दिनो से जारी भारी बारिश वजह से अब तबाही की तस्वीरे सामने आ रही है. लोगो के घरों में पानी जमा हो गया है. वॉटर पंंप की मदद से घर के अंदर जमा हुए पानी को निकाला जा रहा है.भारी बारिश से नदी,नाले उफान पर है. नागपुर शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाके मे भी बडा नुकसान हुआ है. जिले के हिंगणा तहसील अंतर्गत आनेवाले कान्होलीबारा- पीपलधरा गाव के पास की सड़क ही पानी मे बह गई है. मौसम विभाग ने लोगो से अपील की है की घर से बाहर ना निकले. कुछ इलाके मे घर मे पानी जमा होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक से दो दिन नागपुरवासियो के लिए आफत भरे साबित हो सकते हैं.
राजस्थान में किशनगढ़ में 13 नकली खाद फैक्ट्रियों के 57 में से 56 सैंपल फेल होने के बाद सभी 13 खाद फैक्टरियों के लाईसेंस सरकार ने रद्द कर दिए है. ऑपरेशन माटी में आजतक ने दिखाया था नकली खाद बनान की फैक्ट्रियां. राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पिछले काफी समय से खुद नकली खाद फैक्ट्रियों पर छापेमारी भी कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास सेना परिसर में पौधारोपण कर 'खुशहाल वन महाअभियान 2025' का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया. राज्यपाल पटेल ने कहा, 'वृक्षारोपण एक दिन का काम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य की दिशा में एक कदम है.' उन्होंने रोपे गए पौधों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने में समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान, जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने राज्यपाल को पौधरोपण स्थल पर तैयारियों और निगरानी व्यवस्थाओं की जानकारी दी. राज्य मंत्री सतीश शर्मा और एमएलसी अंगद सिंह ने भी वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया. छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाले पोस्टर और नारे प्रदर्शित किए. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को रिकॉर्ड 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
जम्मू-कश्मीर के मेंढर में बारिश से तबाही का माहौल है् यहां पर सरहद नदी उफान पर है और नदी किनारे यातायात स्थगित कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर में भीषण गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ है जिसके फिलहाल जारी रहने की उम्मीदें हैं. कश्मीर के अनंतनाग में भी बारिश से बुरा हाल है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बादल फटने और उसके बाद भारी बारिश से अचानक बाढ़ आ गई. कई घरों में पानी घुस गया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य चल रहे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री ने कहा, ' 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश आज, 9 जुलाई, 2025 को एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरक मार्गदर्शन में, राज्य ने पिछले आठ वर्षों में 204 करोड़ से अधिक पेड़ सफलतापूर्वक लगाए हैं, जिससे वन क्षेत्र में पाँच लाख एकड़ की अतिरिक्त वृद्धि हुई है.' उन्होंने आगे लिखा, 'इस प्रयास को जारी रखते हुए, हमारा लक्ष्य एक ही दिन में पूरे राज्य में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाना है,' मुख्यमंत्री ने लोगों से इस अभियान में भाग लेने और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से धरती माता और अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का आग्रह किया. अभियान हैशटैग #एक_पेड़_मां_के_नाम का उपयोग करते हुए, आदित्यनाथ ने नागरिकों को मातृशक्तियों और प्रकृति के प्रति समर्पण के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में इस अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. राज्य के वार्षिक वृक्षारोपण अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, '9 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान-2025 शुरू हो रहा है. हम सिर्फ पौधे नहीं लगा रहे, हम भविष्य रोप रहे हैं, हम मूल्यों का रोपण कर रहे हैं.'
बिहार की सड़कों पर आज राजनीति की तपिश साफ दिख रही है. इंडिया गठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का ऐलान किया है, और इसकी वजह है – मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अभियान है. गठबंधन का आरोप है कि यह प्रक्रिया गरीब और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए अन्यायपूर्ण है. उनके मुताबिक जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, उनमें से अधिकतर गरीबों के पास हैं ही नहीं. इसलिए गठबंधन की मांग है कि यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद करवाई जाए, न कि इससे पहले. पटना से लेकर जिले-जिले तक बंद का असर दिख रहा है. जहां, दानापुर में सड़क पर आगजनी हुई, कई जगहों पर चक्का जाम किया जा रहा है. इसके साथ ही दरभंगा में नमो भारत ट्रेन को रोका गया. वहीं, आरा-बक्सर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन पर बंद समर्थकों ने ट्रेन को रोका.हालांकि कुछ समय बाद परिचालन शुरू होने की बात सामने आई है.साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा भी सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. बिहार बंद को देखते हुए राजधानी पटना के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस विरोध की अगुवाई कर रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव. दोनों नेता आज आयकर गोलंबर से लेकर निर्वाचन कार्यालय तक एक लंबा प्रदर्शन मार्च निकाल रहे हैं. योजना है कि वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे और अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि भारत में किसान अब मोबाइल आधारित फसल निगरानी की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही टेक्नोलॉजी की मदद से ग्लोबल बाजारों तक पहुंच बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों को न केवल उत्पादक बनाना है बल्कि उन्हें उद्यमी भी बनाना है. मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए प्रधान ने कहा कि किसान जल्द ही अपने मोबाइल फोन पर अपेक्षित वर्षा, कौन सी फसल बोनी है और विभिन्न बाजारों में कृषि उत्पादों की मांग के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि आईआईटी, रोपड़ के सहयोग से विश्वविद्यालय में एक इनोवेशन सेंटर स्थापित किया गया है. जल्द ही कृषि कौशल विकास केंद्र भी शुरू किया जाएगा. कृषि में एआई की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधान ने कहा कि एआई किसानों को फसल रोगों की पहचान करने और संभावित समाधान सुझाने में मार्गदर्शन करेगा. कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से भारतीय किसान वैश्विक बाजार से जुड़ सकते हैं. उन्होंने किसानों से किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने का आग्रह किया और कहा कि नवाचार केंद्र का शुभारंभ कृषि में एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप और कृषि वैज्ञानिक अब खेती के जोखिमों को कम करने में किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
मुंबई को पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक मोदकसागर बांध का जल स्तर 99.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इसके किसी भी समय ओवरफ्लो होने की संभावना है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वैतरणा नदी के किनारे बसे गांवों और निवासियों तथा मोदकसागर बांध के आसपास के इलाकों को सतर्क कर दिया गया है. मंगलवार रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया कि सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया उपाय शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. मोदकसागर वैतरणा नदी के किनारे थाई जिले में स्थित है. मध्य वैतरणा, भाटसा, ऊपरी वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी छह अन्य बांध हैं जो मुंबई को पानी उपलब्ध कराते हैं.
मध्य प्रदेश में दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी होने का गौरव रखने वाली वत्सला का निधन हो गया है. उसकी उम्र 100 साल बताई जा रही है. वत्सला ने पन्ना रिजर्व में अंतिम सांस ली. उसके निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है. वत्सला ने पन्ना रिजर्व के हिनौता रेंज स्थित हाथी कैंप में दोपहर करीब 1:30 बजे अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही हथिनी नाखून टूटने से चोटिल हो गई थी. मंगलवार सुबह जब वो बैठी तो फिर दोबारा उठ ना सकी. उसे उठाने की तमाम कोशिश हुई और सब नाकाम हुईं. वत्सला हथिनी को 1971 में केरल के नीलांबुर जंगल से एमपी लाया गया था. वत्सला की मौत पर सीएम मोहन यादव ने भी दुःख जताते हुए लिखा, ' 'वत्सला' का सौ वर्षों का साथ आज विराम पर पहुंचा. पन्ना टाइगर रिजर्व में आज दोपहर 'वत्सला' ने अंतिम सांस ली. वह मात्र हथिनी नहीं थी, हमारे जंगलों की मूक संरक्षक, पीढ़ियों की सखी और मप्र की संवेदनाओं की प्रतीक थीं. टाइगर रिजर्व की यह प्रिय सदस्य अपनी आंखों में अनुभवों का सागर और अस्तित्व में आत्मीयता लिए रहीं. उसने कैंप के हाथियों के दल का नेतृत्व किया और नानी-दादी बनकर हाथी के बच्चों की स्नेहपूर्वक देखभाल भी की. वह आज हमारे बीच नहीं है, पर उसकी स्मृतियां हमारी माटी और मन में सदा जीवित रहेंगी. 'वत्सला' को विनम्र श्रद्धांजलि!'
महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है और इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश दो दिन बीतने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की स्थिति को देखते हुए नागपुर जिलाधिकारी ने आज ( बुधवार) को नागपुर जिले की सभी सरकारी और निजी स्कूलों,कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक बिते चोबिस घंटे मे नागपुर में 172.2 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है. नागपुर मे रविवार तक बारिश मे औसत के मुकाबले 40 प्रतिशत की कमी थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण नागपुर का बैकलॉग अब दूर हो गया है.लगातार बारिश की वजह से शहर के कई इलाको मे पानी भर गया है। कुछ पूल ओव्हरफ्लो होने की वजह से बंद किए गए है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुबह से ही जोरदार बारिश जारी है और गरज के साथ जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. यहां पर धान की रोपाई भी शुरू हो गई है. किसानों कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. सीएम योगी भी आज अयोध्या के दौरे पर हैं. बारिश के बीच ही वह अयोध्या पहुंचेंगे. वह यहां पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करेंगे पौधा रोपण करेंगे. यह पौधारोपण दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today