भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि ओडिशा में कई जिलों में 14 मई तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. शुक्रवार को भी कई जिलों में लू चली थी.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में कृषि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें आगामी खरीफ सीजन के लिए निर्बाध कृषि गतिविधियों को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया. बैठक के दौरान, चौहान ने अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के 10-15 किलोमीटर के भीतर के गांवों की पहचान करने और इन क्षेत्रों में खेती योग्य भूमि का आकलन करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों को कवर करेगा. (पीटीआई)
नई दिल्ली: सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपाय लागू रहेंगे. यह स्पष्टीकरण भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद आया है, जिससे उनकी सेनाओं के बीच कई दिनों से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो गई है. सूत्रों ने बताया कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ घोषित भारत के उपाय प्रभावी रहेंगे. (पीटीआई)
कोलकाता: आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ दक्षिणी जिलों में लू चलने की संभावना है, जबकि शनिवार से बंगाल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश और आंधी आ सकती है. दक्षिण बंगाल में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम बर्धमान, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और पश्चिम मिदनापुर जिलों में लू चलने की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहेगा. (पीटीआई)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर पर घने बादल छाए रहे और पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम है. (पीटीआई)
शिमला: स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के लिए सोमवार तक 'येलो' चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें शिलारू में सबसे अधिक 43.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद जुब्बरहट्टी में 34.5 मिमी, कटौला में 29.3 मिमी, जट्टो बैरग में 22 मिमी, मंडी में 21.2 मिमी, सराहन में 19.5 मिमी, नारकंडा में 16 मिमी, शिमला में 12.4 मिमी और चौपाल में 10 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, जुब्बरहट्टी, मुरारी देवी और सुंदरनगर में आंधी-तूफान आया. (पीटीआई)
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पोस्ट में कहा है कि भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे पर आगे हमला नहीं करेंगे. उन्होंने बीती रात लंबी बातचीत के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति को कम करने के लिए मध्यस्थता की. इसके बाद दोनों देश इसके लिए राजी हो गए.
मसूरी: मसूरी में मूसलाधार बारिश तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
विभाग के अनुसार, 12 मई तक बारिश की संभावनाएं
आईएमडी ने 10 से 14 मई तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. अमरावती, 10 मई (पीटीआई) आईएमडी ने शनिवार को कहा कि 10 से 14 मई तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, करीब सात दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इस बीच, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका अब मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए मन्नार की खाड़ी तक जाती है, जो औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
मोहाली: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "...हम पहले से तैयार थे...पंजाब ने पहले भी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी है और इस बार भी पंजाब ही आगे बढ़कर नेतृत्व करेगा. फिरोजपुर की घटना में जो लोग घायल हुए हैं (पाकिस्तान ड्रोन हमले में घायल 3 लोगों का परिवार), उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री चीमा वहां गए हैं...मैं कल उन इलाकों का दौरा करूंगा जहां मिसाइलें मिली हैं. मैं लोगों से मिलूंगा. घबराएं नहीं, कुछ भी स्टोर करने की जरूरत नहीं है..."
अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदी बढ़ा दी है. लेकिन हम लोगों को बताना चाहते हैं कि देश में खाद्यान्न संबंधित वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. सरकार के भंडारण भरे हुए हैं इसके साथ मंडीयों एवं दुकानों में भरपूर मात्रा में वस्तुएं उपलब्ध है इसलिए घबराहट में खरीदी ना करें.
सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार जरूरी चीज़ों के दामों पर कड़ी निगरानी रख रही है. सरकार ने साफ कहा है कि जमाखोरी या मुनाफाखोरी जैसी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार ने आश्वासन दिया: वर्तमान स्थिति को देखते हुए, नागरिकों को खाद्यान्न उपलब्धता के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 1 जून की सामान्य तिथि से पहले 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है.
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, यदि मानसून केरल में उम्मीद के मुताबिक पहुंचता है, तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी दस्तक देने वाला होगा, जब यह 23 मई को शुरू हुआ था.
भारतीय मुख्य भूमि पर मुख्य वर्षा-वाहक प्रणाली के आगमन की आधिकारिक घोषणा तब की जाती है, जब यह केरल पहुंचता है, आमतौर पर 1 जून के आसपास.
मानसून आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापस लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाता है.
राजस्थान: जैसलमेर में लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए घोषणाएं की जा रही हैं. "...सब कुछ बंद रहेगा। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी से घर पर रहने की अपेक्षा की जाती है और वाहनों का आवागमन बंद रहेगा..."
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई.
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अपील के बाद सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान युवाओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में एमपी पड़ोसी राज्यों के साथ पेयजल, सिंचाई, औद्योगिकीकरण के लिए पानी साझा कर रहा है, लेकिन महाराष्ट्र के साथ जो एमओयू हो रहा है, सीएम देवेंद्र फडणवीस आ रहे हैं. हम एक नई परियोजना पर काम करेंगे। मैं सीएम का स्वागत करता हूं."
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में कल शाम तक अधिकतम तापमान में 3-5°C की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान बिहार का मौसम की शुष्क रहने वाला है.
पंजाब: जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today