भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मध्य प्रदेश के बुधनी और शाहगंज को स्वच्छता की श्रेणी में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'स्वच्छता ही सेवा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत’ का सपना जन-जन का संकल्प बन चुका है. मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि हाल ही में जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बुधनी और शाहगंज को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया है. ' उन्होंने आगे बताया, 'बुधनी नगर परिषद को "सुपर स्वच्छ लीग सिटी" की नई श्रेणी में Consistent Performer के रूप में नामित किया गया है. यह उपलब्धि सतत प्रयास, जनभागीदारी और समर्पित प्रशासन का प्रमाण है.' साथ ही, शाहगंज नगर परिषद को Presidential Award की प्रतिष्ठित श्रेणी में चयनित किया गया है.' कृषि मंत्री ने इसके लिए सभी नागरिकों और नगर निकायों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
आईसीएमआर के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार, अत्यधिक नमक का सेवन भारत में एक साइलेंट महामारी को बढ़ावा दे रहा है. इससे लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हृदय रोग और गुर्दे की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों ने इस समस्या के समाधान के लिए समुदाय-आधारित नमक कम करने का अध्ययन शुरू किया है और कम सोडियम वाले नमक के विकल्पों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 5 ग्राम से कम नमक की सिफारिश करता है, लेकिन अध्ययनों से पता चलता है कि शहरी भारतीय प्रतिदिन लगभग 9.2 ग्राम नमक का सेवन करते हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह लगभग 5.6 ग्राम प्रतिदिन है - दोनों ही तय मात्रा से अधिक हैं.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम फसल बीमा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उनहोंने एक रैली में कहा, 'पीएम फसल बीमा योजना का एक ही लक्ष्य है, गरीब किसानों से पैसा लेना, सरकार का पैसा लेना और सब कुछ 3-4 अरबपतियों की झोली में डाल देना.'
शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी आने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 के साथ वायु गुणवत्ता 9 डिग्री सेल्सियस पर संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी हरियाणा और राजस्थान में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में दिल्ली में के साथ-साथ समूचे एनसीआर में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान और बिहार में 13 जुलाई से पूरे सप्ताह तक गरज चमक के साथ रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी.
मध्य प्रदेश के विदिशा में भारी बारिश के बाद बेतवा नदी के जलस्तर में इजाफा हुआ है. यहां पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राज्य में पिछले कुछ समय ये तेज बारिश जारी है. इसके साथ ही आईएमडी ने अगले 5 दिनों के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं को राखी के उपहार के रूप में 250 रुपये मिलेंगे और अक्टूबर से उनकी मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी. वर्तमान में, पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत 1,250 रुपये प्रति माह मिलते हैं. यादव ने शनिवार को कहा, 'रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम के बंधन का प्रतीक है... 9 अगस्त को राखी (त्योहार) है, इसलिए भाइयों के लिए अपनी बहनों को उपहार देना उचित है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि स्नेह के प्रतीक के रूप में प्रत्येक लाडली बहना (9 अगस्त से पहले) तक 250 रुपये पहुंचें.' वह उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे. यहां कई योजनाओं के लाभार्थियों को आर्थिक मदद वितरित की गई. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार लाडली बहना योजना के तहत मासिक सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक सरकारी बयान में उनके हवाले से कहा गया, 'दिवाली के बाद भाई दूज (23 अक्टूबर) तक मासिक सहायता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी.'
ओडिशा के बालासोर ज़िले में शनिवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वे बरहामपुर थाना क्षेत्र के छत्रपुर इलाके में एक नहर निर्माण स्थल के पास दोपहर का भोजन कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए नीलगिरी सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा में शनिवार को 19,000 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए, जिससे अब तक कुल 1,82,746 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुल 19,020 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दर्शन किए. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों में 13,980 पुरुष, 4,272 महिलाएं, 225 बच्चे, 103 साधु, 20 साध्वी और 420 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1,82,746 तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं.
राजस्थान सरकार ने नई सरकार के गठन के बाद से 75 लाख से अधिक किसानों को 42,131 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त अल्पकालिक फसली ऋण वितरित किया है. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. आधिकारिक बयान के अनुसार सहकारिता विभाग ने भी अपने नेटवर्क का विस्तार किया है और 30 जून, 2025 तक राज्य भर में 600 से अधिक नई सहकारी समितियां स्थापित की हैं. राज्य के 2025-26 के बजट में 35 लाख अन्य किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित करने का प्रावधान है. अन्य पहलों में मध्यम और दीर्घकालिक ऋण वितरण, 212 नए गोदामों का निर्माण, डेयरी-केंद्रित ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं का शुभारंभ और सहकारी बैंक उधारकर्ताओं के लिए एकमुश्त ब्याज राहत कार्यक्रम शामिल हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार 'सहकारिता के माध्यम से समृद्धि' के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रही है और विभिन्न सहकारी पहलों और ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्गों को सशक्त बना रही है.
सड़कों की मरम्मत और बाकी कामों के लिए, हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को मॉनसून की बारिश से बुरी तरह प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की; सिंह ने एक वीडियो में यह घोषणा की जिसे शनिवार को उनके फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया. इसके अतिरिक्त, मंत्री ने सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं, और मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां बारिश से उत्पन्न आपदाओं ने बुनियादी ढांचे और मानव जीवन पर भारी असर डाला है. अब तक, 20 जून को मॉनसून की शुरुआत से 11 जुलाई तक, हिमाचल प्रदेश को 751 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मॉनसून के दौरान, राज्य में भारी बारिश के साथ 31 अचानक बाढ़, 22 बादल फटने और 17 भूस्खलन हुए. इस बीच, यहां जारी एक बयान में, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जो जल शक्ति विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं, ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित पेयजल योजनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं पूरे राहत एवं जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई 241 पेयजल योजनाओं में से 150 को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में सोमवार से भारी बारिश, बादल फटने और जगह-जगह भूस्खलन की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में नदी और नालों के करीब रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट 72 घंटे तक रहेगा. हालांकि कश्मीर सब डिविजन में खराब मौसम का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने यहां यलो अलर्ट की चेतावनी दी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today