Advertisement

Agriculture News: 4-4 वैज्ञानिकों की टीम देश के हर जिले में घूमेगी, किसानों को खेतों में नए प्रयोग की देगी जानकारी

क‍िसान तक May 03, 2025, Updated May 03, 2025, 7:04 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया है कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है, जबकि कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्‍तर के कई राज्‍यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

7:03 PM(एक दिन पहले)

4-4 वैज्ञानिकों की टीम देश के हर जिले में घूमेगी, किसानों को खेतों में नए प्रयोग की देगी जानकारी

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की लैब टू लैंड पहल के तहत 4-4 वैज्ञानिकों की टीम देश के हर जिले में 15 दिन घूमेगी और खेतों में जाकर किसानों को नए प्रयोगों के बारे में बताएगी.

 

6:38 PM(एक दिन पहले)

आईएमडी ने कई राज्‍यों में आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की

Posted by :- Prateek

बीते एक-दो दिनों में कई राज्‍यों में भयानक आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि की गई. मौसम की ऐसी स्थिति‍ अभी भी कई राज्‍यों में बनी हुई है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल की ओर आने वाले सिस्टम तक भयंकर तूफान के साथ-साथ आका‍शीय बिजली गिरने की संभावना है. पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

5:14 PM(एक दिन पहले)

आने वाले दिनों में मौसम नहीं रहेगा सुहाना, IMD ने जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Sandeep kumar

अपेक्षित प्रभाव:

➢ पेड़ों की शाखाओं का टूटना, बड़े पेड़ों का उखड़ना. पेड़ों से बड़ी-बड़ी सूखी टहनियाँ उड़ना, खड़ी फसलों को नुकसान.
➢ केले और पपीते के पेड़ों को मामूली से लेकर बहुत अधिक नुकसान.
➢ शाखाओं के टूटने से बिजली और संचार लाइनों को मामूली से लेकर बहुत अधिक नुकसान.
➢ तेज हवा/ओलावृष्टि से बागान, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.
➢ ओलावृष्टि से खुले स्थानों पर लोगों और मवेशियों को चोट लग सकती है.
➢ तेज हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान.
➢ कच्चे घरों/दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान.
➢ ढीली वस्तुएँ उड़ सकती हैं.

सुझाए गए उपाय:

➢ लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खराब होती परिस्थितियों के लिए मौसम पर नज़र रखें और तदनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें.
➢ घर के अंदर रहें, खिड़कियाँ और दरवाज़े बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
➢ सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें.
➢ कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के सहारे न झुकें.

➢ बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग कर दें.

➢ पानी वाले स्थानों से तुरंत बाहर निकल जाएं.

➢ बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.

4:49 PM(एक दिन पहले)

टिकैत पर हमले को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं को मांगनी चाहिए माफी- अजय राय

Posted by :- Sandeep kumar

राकेश टिकैत पर हमले को लेकर यूपी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि राकेश टिकैत किसानों के नेता है और भाजपा के लोगों ने उनका अपमान करके बहुत गलत किया है. राकेश टिकैत जी से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है, जहां पर अत्याचार अन्याय होगा लोगों को सताया जाएगा किसानों को परेशान किया जाएगा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है. राकेश टिकैत से मिलने जाने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि अभी मैं बनारस में हूं निश्चित रूप से हमारे वहां पर कार्यकर्ता मौजूद हैं. दरअसल, जातीय जनगणना को लेकर अजय राय आभार यात्रा शहर के मिंट हाउस से निकालते हुए कचहरी अम्बेडकर की मूर्ति तक पहुंचे थे.

4:24 PM(एक दिन पहले)

एमपी के श्योपुर में किसानो ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

Posted by :- Sandeep kumar

मध्यप्रदेश के श्योपुर में खेतों में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्ती और समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किय. इस प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के गेट पर किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए खेतों में नरवाई जलाने के आरोप में किसानों पर जुर्माना की कार्रवाई निरस्त किए जाने के साथ ही गेहूं खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग प्रमुखता से रखी.

3:43 PM(एक दिन पहले)

MP के गुना में बंधुआ मजदूर प्रथा का भंडाफोड़, 9 लोगों को किया गया गिरफ़्तार

Posted by :- Sandeep kumar

गुना (मध्य प्रदेश): एसपी अंकित सोनी ने बताया, "चांचौड़ा ब्लॉक में कुछ गावों में एक बंधुआ मजदूर प्रथा चल रही है. एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी करके 16 मजदूरों को रेस्क्यू कराया. मामले में लगभग 12 लोग आरोपी बनाए गए हैं. 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. "

2:29 PM(2 दिन पहले)

आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हमारा लक्ष्य- शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Sandeep kumar

विदिशा, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हमारा लक्ष्य है और विकसित भारत के लिए रेलवे स्टेशन भी विकसित होना चाहिए. इसलिए विदिशा रेलवे स्टेशन के आधुनिकिकरण के लिए, जनता के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रथम चरण में 24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे... कुछ काम पूरे हो गए हैं और कुछ काम पूर्णता की ओर हैं. साफ-सुथरे प्लेटफॉर्म हों, प्रवेश करते ही लोग महसूस करें की यहां आना सुखद है, सारी न्यूनतम आवश्यकताएं पूरी हों... बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो इसके लिए पहले चरण का काम चल रहा है... दूसरे फेस का काम भी जरूरी है और उसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है..."

1:49 PM(2 दिन पहले)

पंजाब ने हरियाणा के लोगों के पीने वाले पानी का गिलास छीन लिया- अनिल विज 

Posted by :- Sandeep kumar

अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पंजाब हरियाणा जल विवाद पर कहा, "पंजाब की वो संस्कृति है जो प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए जानी जाती है. आज उस पंजाब ने हरियाणा के लोगों के पीने वाले पानी का गिलास छीन लिया है. संघीय संरचना में हम 'मैं-मैं-मैं' करके नहीं. 

1:25 PM(2 दिन पहले)

CM योगी का निर्देश, दुर्घटनाओं में हुई जनहानि का तत्काल मिले मुआवजा

Posted by :- Sandeep kumar

मुख्यमंत्री योगी द्वारा दुर्घटनाओं में हुई जनहानि और घायलों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारियों को तत्काल मुआवजे के वितरण के विए निर्देशित कर दिया गया है. 

12:41 PM(2 दिन पहले)

राकेश टिकैत के साथ की गई हरकत नहीं किया जाएगा बर्दास्त- BKU

Posted by :- Sandeep kumar

कल मुजफ्फरपुर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो शरारती लोगों द्वारा हरकत की गई है. उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस प्रकरण को लेकर आज शनिवार को मुजफ्फरनगर के सी जी आई ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत बुलाई गई है, जिसको लेकर हरियाणा के किसान इस किसान महापंचायत में कूच किया. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन करनाल इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में महापंचायत के लिए शनिवार को जमना पुल से किसानों के जत्थे ने कूच किया. भा कि यू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने किसानों के जत्थे को रवाना करते हुए कहा कि जो देश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धोखे से  इस तरह की करतूत की गई है. पगड़ी पर हाथ डाला गया है ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए. यह घटना जानबूझ कर सोची समझी चाल के तहत घटित की गई है. भारतीय किसान यूनियन एक देश भगत किसान संगठन है. उन्होंने बताया कि जो भी आज की किसान महापंचायत में फैसला लिया जाएगा उस पर देश के किसान खरे उतरेंगे और इस अपमान का बदला लिया जाएगा.

 

11:54 AM(2 दिन पहले)

जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तराखंड में खेती के पैटर्न में बदलाव

Posted by :- Sandeep kumar

जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तराखंड में खेती के पैटर्न में बदलाव दिखाई दे रहा है. एक दशक में खाद्यान्नऔर तिलहन की खेती के रकबे में 27 फीसदी की कमी, आलू की पैदावार में 70 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
वहीं, उत्तराखंडके पहाड़ों में खाद्यान्न और तिलहन के तहत 27 फीसदी फसल भूमि नष्ट हो गई, उपज में 15 फीसदी की कमी आई है.
 

11:20 AM(2 दिन पहले)

अकोला और अमरावती में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

अकोला और अमरावती में शिवसेना (UBT) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान किसानों के साथ ट्रेक्टर रैली निकाली. UBT की महिला प्रवक्ता ने ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज माफ करना होगा, नहीं तो महाराष्ट्र का किसान सरकार का जीना हराम कर देगा. 500 से ज़्यादा ट्रैक्टर और हजारों किसान सड़कों पर उतरे.

11:08 AM(2 दिन पहले)

बद्रीनाथ कपाट खुलने से पहले रंग बिरंगी गेंदे के फूलों से सजा मंदिर

Posted by :- Sandeep kumar

बद्रीनाथ कपाट खुलने से पहले रंग बिरंगी गेंदे के फूलों से सजने लगा बद्रीनाथ मंदिर कल सुबह खुलने हैं कपाट. 


श्री बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारी शुरू हो गई है 15 कुंतल फूलों से भगवान बद्री विशाल का मंदिर सजाया जा रहा है और अब हर किसी को भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने का इंतजार है.

4 मई कल भगवान बद्री विशाल के कपाट ग्रीष्मकल के लिए खुलने जा रहे हैं. 6 महीने के बाद एक बार फिर से भक्त और भगवान के बीच की दूरियां कम हो रही है. ऐसे में अब गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार हर किसी को है वही बद्रीनाथ मंदिर को रंग बिरंगी फूलों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है और अब महज सिर्फ कपाट खुलने का इंतजार है,

10:36 AM(2 दिन पहले)

किसान कर्जमाफी पर अजित पवार का यू-टर्न, कहा- क्या मैंने कोई वादा किया था?

Posted by :- Sandeep kumar

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए किसान कर्जमाफी के वादे पर यू-टर्न ले लिया है.... कर्जमाफी पर, क्या मैंने कोई वादा किया था?’; अजित पवार का सवाल

महायुति चुनाव से पहले किसानों को ऋणमुक्त करने पर अजित पवार का यू-टर्न, कहा- क्या मैंने बोला था?

10:07 AM(2 दिन पहले)

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, झारखंड में 6 मई तक आंधी-पानी का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छह मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आज शनिवार को रांची समेत झारखंड के 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

8:51 AM(2 दिन पहले)

मदर डेयरी, अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ा दिए दूध के दाम

Posted by :- Sandeep kumar

मदर डेयरी, अमूल के बाद अब पराग ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.

8:06 AM(2 दिन पहले)

उत्तर भारत के कई राज्यों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर भारत में आज धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तेज गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में आज धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. 

7:50 AM(2 दिन पहले)

भारी बारिश से पंजाब के अबोहर मंडी में पानी में डूबा अनाज, किसानों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

अबोहर, फाजिल्का (पंजाब): भारी बारिश के कारण अबोहर मंडी में अनाज को नुकसान पहुंचा है.

7:25 AM(2 दिन पहले)

पंजाब से जल विवाद पर हरियाणा सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब से जल विवाद पर हरियाणा की सैनी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

7:14 AM(2 दिन पहले)

दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट है.