भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज वन महोत्सव कार्यक्रम, सरकार द्वारा किया गया वह प्रयास है, जो दिल्ली में पर्यावरण के महत्व को जन-जन से जोड़ने वाला है. आज सरकार ने निर्णय किया है कि हम इस मॉनसून में 70 लाख पौधे पूरी दिल्ली में लगाने वाले हैं..."
उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ चल रही है बाबा बर्फानी के अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा...भक्तों में भारी जोश...बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी फिज़ाएं...सुबह सवेरे हुई पवित्र गुफा में दिव्य आरती.
दुनिया का पहला ड्यूअल रडार अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट 'निसार' 20 जुलाई को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्च...जंगलों के अंदर तक निगरानी करने, ग्लेशियरों की हलचल और जमीन में होने वाले बदलावों पर नजर रखने में है सक्षम.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की PhD स्कॉलर सुदेशना बिस्वास बनी विश्व पुरातत्व कांग्रेस की सचिव...इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की पहली भारतीय महिला हैं सुदेशना.
80 साल की उम्र में डॉ. श्रद्धा चौहान ने रचा इतिहास...10,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइव कर बनाया नया रिकॉर्ड...लोगों ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर दी बधाई
भारत म्यांमार सीमा पर रोहिंग्या की घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए बाड़ लगाने के काम ने पकड़ी रफ्तार… अबतक 401 किलोमीटर का काम पूरा...परियोजना के तहत लगाई जाएगी 1,643 किलोमीटर लंबी बाड़.
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर उलझन खत्म...अगले दो दिनों के भीतर हो सकता है बड़ा समझौता… वाशिंगटन में बातचीत शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जेपी गंगा पथ पहुंचे और गाय घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के किनारे किए जा रहे पौधारोपण और सौंदर्गीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और बेहतर ढंग से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक किसान की लाठी-डंडो से पीठ-पीठ कर हत्या सिर्फ इस कारण से कर दी गई की उसके जानवर आरोपियों के खेत में घुस जाया करते थे. इसी बात से नाराज 3 महिलाओं और 6 पुरुषों ने पहले किसान को लाठी - डंडो से पीटा फिर निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया, जिसके कारण 46 वर्षीय किसान शंकर पटेल की मौत हो गई, वहीं, घटना की जानकारी लगते ही बमीठा थाना पुलिस खैरी राटिया हार पहुंची और खेत से किसान शंकर पटेल का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घटना में लिप्त तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है. दुनिया में स्वर्ग अगर कहीं है तो जम्मू-कश्मीर में ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है. विकसित भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर की खेती विकसित हो, किसान समृद्ध हों, गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ जाए, गरीबों के घर बन जाए, हर बहन लखपति बने, ये हमारा संकल्प है. आज मैं जम्मू-कश्मीर आ रहा हूं और राज्य सरकार के साथ मिलकर हम विकसित कृषि और समृद्ध किसान का रोड मैप भी बनाएंगे और ग्रामीण विकास की योजनाओं पर भी चर्चा करके जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ कैसे तेजी से आगे बढ़े, इसका हम प्रयत्न करेंगे. जम्मू-कश्मीर वासियों आप सुखी हों, निरोग हों, आपका मंगल हो, आपका कल्याण हो, इसी भाव से मोदी के विकास और जन कल्याण के मंत्र को पूरा करने के लिए आज मैं आपके बीच रहूंगा.
चमोली कर्णप्रयाग के समीप उमटा में आज सुबह एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जहां बद्रीनाथ हाइवे पर पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. पहाड़ों में हो रही बारिश एक बार फिर से चार धाम यात्रियों के लिए मुसीबत साबित हो रही है, सिर्फ चारधाम यात्री ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग ऋषिकेश दिल्ली की तरफ जाने वाले या फिर ऋषिकेश की तरफ से बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थ यात्री मार्ग पर फंस चुके हैं, सुबह करीब 5 बजे पहाड़ी से एक बड़ा मलवा पहाड़ी से गिरा. इस मलवे के कारण हाइवे पूरी तरह बंद हो गया है और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है सुबह के समय अचानक तेज आवाज के साथ मलवा सड़क पर आ गिरा. आसपास के होटलों में ठहरे कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं और मलवा हटाने का काम शुरू हो गया है. लेकिन भारी मलवे और बारिश की संभावना के कारण मार्ग को खोलने में समय लग सकता है.
हरियाणा के करनाल में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना से सटे गांव के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं, फिलहाल यमुना की स्थिति ठीक है, जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ बचाव के लिए सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टड पहले भी बहुत लगाए गए हैं और अब भी स्टड बनाने का कार्य चल रहा है. ताकि यमुना में अगर पानी का बहाव एक दम तेज आता है तो ज्यादा नुकसान न हो. लोगो के घरों में पानी न आए. एसडीएम ने कहा अभी तक स्थिति बिल्कुल ठीक है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कावड़ यात्रा को लेकर स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा चलाये जा रहे पहचान अभियान को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का भी एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वह हिंदू नाम रखकर होटल चला रहे हैं तो यह तो एक हिंदू के प्रति आस्था है उनकी जो एक रोजगार में है तो इसमें वह क्या गलत काम करेंगे यह लोगों की सोच है, उल्टा सीधा बोलने की, की खाने में थूकते हैं ऐसी मानसिकता नहीं होनी चाहिए ठीक सोच रखनी चाहिए. अगर किसी पर इस तरह का आरोप लग रहा है तो वह भी अपने को सुधारे और कही अगर किसी बात में सच्चाई है तो इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए.
नरेश टिकैत ने कहां की यशवीर जी महाराज भी ठीक हैं अपने ही आदमी है हम कुछ नहीं कहते पर उन्हें भी सोच विचार करना चाहिए, किसी बात को ज्यादा तूल न दे यह कावड़ यात्रा पहले से ही चलती आ रही है तो इसमें ना छेड़छाड़ करें तो अच्छा है.
साथ ही राकेश टिकैत ने डीजे कावड़ पर बोलते हुए कहा कि इस पर प्रतिबंध लगे इससे बड़ी घटना होती है. इसमें बहुत ऊंची कावड़ और बहुत तेज आवाज होती है. आवाज और ऊंचाई की भी एक लिमिट होनी चाहिए, इसमें इतनी तेज रोशनी होती है जो हर चीज को प्रभावित करती है हम तो यही कहते हैं की आवाज लाइट और ऊंचाई इस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
जोधपुर, राजस्थान: कल भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ
राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सक्रिय परिसंचरण तंत्र और दक्षिणी हिस्सों से गुजरती मॉनसून ट्रफ लाइन के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. खासतौर पर 3 से 5 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) भी हो सकती है.
हरियाणा में मॉनसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन कुछ जिलों को छोड़ दें तो अब तक झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है. ऐसे में लोग अब अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को तेज धूप ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 31 डिग्री था. उमस इतनी ज्यादा हो गई कि घरों और दफ्तरों में पंखे कूलर भी फेल होते नजर आए. बल्लभगढ़ में बुधवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई, लेकिन उसके बाद तेज धूप निकल आई. जिससे उमस और बढ़ गई. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 5 जुलाई तक पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना बनी हुई है. 18 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है और मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है.
3 जुलाई को राज्य के मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, मैहर, शाहडोल, सिंगरौली में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां में भारी बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं. भोपाल, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर जिलों में भी गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाओं की चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के बाद फंसे लोगों को निकाल रही SDRF की टीम, 40 श्रद्धालु बचाए गए.
मॉनसून देश के सभी इलाकों में प्रवेश कर चुका है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बदलते मौसमी प्रणाली की वजह से दक्षिण भारत में मॉनसून काफी कमजोर हुआ है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में बादल उठ रहे हैं, जिसकी वजह से ना केवल पूर्वी और उत्तर भारत बल्कि पूर्वोत्तर भारत और बंग्लादेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
मानसून ने पूरे देश में रफ्तार पकड़ ली है, जिससे अधिकतर राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है. भारतीय मौसम विभाग और स्काईमेट की रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत तक आने वाले दिनों में भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और बाढ़ की आशंका जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today