Advertisement

Agriculture News Live Updates: देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ सीएम धामी की मीटिंग

क‍िसान तक Jun 29, 2025, Updated Jun 29, 2025, 12:57 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

12:59 PM(5 घंटे में)

देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ सीएम धामी की मीटिंग

Posted by :- Bajpai

उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने की घटना के बाद राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है आपको बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बालीगाड़ में रविवार सुबह अचानक बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद आठ से नौ श्रमिक लापता हैं. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य के अनुसार, बचाव कार्य जारी है.  

12:41 PM(5 घंटे में)

पूरे देश में 29 जून को पहुंचा मॉनसून, आईएमडी ने कहा समय से पहले देश में छाए बादल

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून 29 जून 2025 को पूरे देश में पहुंच चुका है जबकि इसकी अपेक्षित तारीख 8 जुलाई 2025 है. हालांकि अभी तक दिल्‍ली में मॉनसून नहीं आया है. राजधानी के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी यूपी से सटे इलाकों और एनसीआर के शहरों नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में शनिवार को बारिश तो हुई लेकिन भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इसे मौसमी बारिश वाली हवाओं का आगमन घोषित नहीं किया है. 

12:07 PM(5 घंटे में)

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा 30 जून 2025 को भारत मंडपम

Posted by :- Bajpai

नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों की एक मंथन बैठक आयोजित की जा रही है. यह मंथन बैठक माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों एवं सहकारिता विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव भाग लेंगे. यह मंच सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रगति की समीक्षा, विचारों के आदान-प्रदान और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने का अवसर प्रदान करेगा. 

12:05 PM(4 घंटे में)

पीएम मोदी ने किया मेघायल के एरी सिल्‍क को तैयार करने वाली महिलाओं का जिक्र

Posted by :- Bajpai

मन की बात के 123वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेघालय के एरी सिल्क को हाल ही में GI टैग प्रदान किया गया है... मेघालय की जनजातियों, विशेष रूप से खासी समुदाय ने इसे पीढ़ियों से संरक्षित किया है और अपने कौशल से इसे समृद्ध किया है... इसे पैदा करने वाले रेशम के कीड़ों को मारा नहीं जाता है, यही वजह है कि इसे 'अहिंसा सिल्क' के नाम से जाना जाता है_ यह वैश्विक बाजार के लिए एक आदर्श उत्पाद है क्योंकि ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ रही है जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं... यह रेशम आपको सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा रखता है... मेघालय की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसे बड़े पैमाने पर ले जा रही हैं.: 

11:52 AM(4 घंटे में)

बाजरे से बिस्किट बना रही महिलाएं

Posted by :- prachi

मन की बात के 123वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तेलंगाना के भद्राचलम की महिलाएं बाजरे से बिस्किट बना रही हैं- 'श्री अन्ना' और ये बिस्किट हैदराबाद से लंदन तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने 'गिरी सैनिटरी पैड' बनाना भी शुरू कर दिया है और सिर्फ 3 महीने में 40,000 पैड बनाए हैं."

11:30 AM(4 घंटे में)

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

Posted by :- prachi

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसके साथ हल्की गरज, बिजली चमकने और 30-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, पंजाबी बाग, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, झज्जर (हरियाणा), बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी (उत्तर प्रदेश) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, करावल नगर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंडिया गेट, वसंत कुंज, मालवीय नगर, तुगलकाबाद, छतरपुर सहित दिल्ली के कई अन्य हिस्सों, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ (एनसीआर), रेवाड़ी, नूंह, चरखी दादरी (हरियाणा), बुलंदशहर, हापुड़, बरेली (यूपी) और भिवाड़ी (राजस्थान) में हल्की बारिश के आसार हैं. साथ ही यमुनानगर (हरियाणा), सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, शामली (यूपी) और अलवर (राजस्थान) में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
 

11:23 AM(4 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन

Posted by :- prachi

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, पेड़ और पत्थर गिरने से रेलवे ट्रैक बंद हो गया है. सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में येलो अलर्ट है.

 

 

11:14 AM(4 घंटे में)

यमुनोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन में 10 मजदूरों को बचाया गया

Posted by :- prachi

भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी भूस्खलन हुआ. 9 मजदूर लापता, 10 को बचाया गया. हाईवे का 10-12 मीटर हिस्सा बह गया. NDRF और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी: उत्तराखंड पुलिस

10:47 AM(3 घंटे में)

दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी चुनौती- पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

Posted by :- prachi

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण AQI एक बहुत बड़ी चुनौती है. दिल्ली में हमारे द्वारा बहुत से काम किए जा रहे हैं जिससे प्रदूषण AQI कम किया जा सके. बहुत जल्द ही दिल्ली में कृत्रिम बारिश भी होगी, जिसको लेकर बहुत लंबे समय से कोशिश की जा रही थी, हमारी सरकार लगभग 4 महीनें के अंदर इस काम को पूरा करने जा रही है. हम नेहरू पार्क में एक शोध कर रहे हैं. क्या हम किसी एक पार्क को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं या शहर के किसी एक पार्क में पूरे शहर के मुकाबले AQI कम हो सकता है. हम इस क्षेत्र में क्लीन एयर मशीनरी लगाने की बात कर रहे हैं. यह मशीनें AQI को कम करने में मदद करती है. इस एक मशीन का लगभग 300 से 400 वर्ग मीटर के क्षेत्र में परीक्षण किया गया है. रिपोर्ट को देखते हुए हम सोच रहे हैं कि इसी प्रकार का एक प्रोजेक्ट नेहरू पार्क के लिए तैयार किया जाए. अगर यह संभव होता है तो हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में दिल्ली के बाकी क्षेत्रों की तुलना में 50% प्रदूषण कम होगा."

Source: ANI

10:43 AM(3 घंटे में)

यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी भूस्खलन कई लोग लापता

Posted by :- prachi

भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी भूस्खलन हुआ. 9 मजदूर लापता, 10 को बचाया गया. हाईवे का 10-12 मीटर हिस्सा बह गया. NDRF और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी. 

10:32 AM(3 घंटे में)

दिल्ली में बारिश लेकिन मॉनसून की घोषणा का इंतजार

Posted by :- Bajpai

दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे यह आभास होता है कि मानसून आने वाला है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून के आगमन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. दिल्ली के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर के उत्तरी और मध्य हिस्से में मौसम शुष्क रहा. आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून की उत्‍तरी सीमा अभी भी जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत और अनूप नगर से होकर गुजर रही है जो दिल्ली से कुछ ही दूर है. लेकिन, अब स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. 
 

9:57 AM(2 घंटे में)

स्‍थानीय निकाय चुनावों ई-वोटिंग वाला पहला राज्‍य बना बिहार, बनाया नया इतिहास

Posted by :- Bajpai

बिहार ने स्थानीय निकाय चुनावों में भारत का पहला मोबाइल ई-वोटिंग करके इतिहास रच दिया है. बिहार शनिवार को स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान मोबाइल फोन आधारित ई-वोटिंग लागू करने वाला पहला राज्य बन गया, चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा. राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा कि 70.20 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने ई-वोटिंग प्रणाली का उपयोग किया, जबकि 54.63 प्रतिशत ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट किया, 'बिहार ने आज इतिहास रच दिया है. पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल की निवासी बिभा कुमारी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से वोट डालने वाली देश की पहली व्यक्ति बन गई हैं.' इसमें कहा गया, 'सुविधा, सुरक्षा और सशक्त भागीदारी का प्रतीक.' प्रसाद ने कहा कि छह नगर पंचायतों और नगरपालिका उपचुनावों के लिए मतदान में कुल 62.41 प्रतिशत मतदान हुआ, उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 489 बूथों पर मतदान हुआ, जिसमें 538 उम्मीदवार मैदान में थे. प्रसाद ने कहा कि ई-वोटिंग की शुरुआत का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना है. 

9:40 AM(2 घंटे में)

चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्‍खलन, गाड़‍ियां मलबे में फंसी

Posted by :- Bajpai

लगातार बारिश के कारण चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण वाहन मलबे में फंस गया.  गोपाल शर्मा, जिनकी गाड़ी फंसी थी, ने बताया, "बारिश लगातार हो रही है. सुबह 6 बजे से गाड़ी फंसी हुई थी, हालांकि उसे निकाल लिया गया है. 

9:18 AM(2 घंटे में)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 9 लोग लापता, बचाव कार्य जारी

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बालीगाड़ में रविवार सुबह अचानक बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद आठ से नौ श्रमिक लापता बताए जा रहे हैं. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य के अनुसार, बचाव कार्य जारी है. साथ ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. प्रशांत आर्य ने बताया, 'जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है. निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं.

8:55 AM(एक घंटा में)

उत्तराखंड के बागेश्वर में रात भर हुई बारिश, सरयू नदी में बहाव हुआ और खतरनाक

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड के बागेश्वर में कपकोट - लोहारखेत - शामा - सौंग सहित दानपुर में रात भर हुई भारी बारिश के बाद सरयू नदी उफान पर है. राज्‍य के सात जिलों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. 

8:34 AM(एक घंटा में)

झारखंड में बाढ़ की चपेट में आई भैरवी नदी में पटना का किशोर बह गया, तलाश जारी

Posted by :- Bajpai

झारखंड के रामगढ़ जिले में रजरप्पा मंदिर के पास शनिवार को पटना का एक किशोर नहाते समय भैरवी नदी में बह गया, पुलिस ने यह जानकारी दी. रजरप्पा थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना तब हुई जब 17 वर्षीय शशि प्रकाश छिन्नमस्तिका मंदिर के पास भैरवी और दामोदर नदियों के संगम के पास नहाते समय फिसल गया और तेज बहाव में बह गया. रामगढ़ जिले के चितरपुर ब्लॉक के सर्किल ऑफिसर दीपक मिंज ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय विक्रेताओं और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक पीड़ित का पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया, 'हमने शशि का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू करने के लिए एनडीआरएफ, रांची से मदद मांगी है.' 

8:32 AM(एक घंटा में)

फडणवीस चाहते थे कि मालेगांव चीनी मिल का चुनाव निर्विरोध हो: अजित पवार

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते थे कि बारामती में मालेगांव सहकारी चीनी मिल का चुनाव निर्विरोध हो, उनके डिप्टी और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने शनिवार को कहा. बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (एसपी) द्वारा समर्थित पैनल को तीन सीटों की पेशकश की थी, जो उनके अलग हुए चाचा शरद पवार की पार्टी है, लेकिन वह अधिक सीटें चाहती थी. अजीत पवार द्वारा समर्थित पैनल ने बुधवार को 21 में से 20 सीटें जीतकर चुनावों में जीत हासिल की; एनसीपी (एसपी) द्वारा समर्थित समूह अपना खाता नहीं खोल सका. चंद्रराव टावरे की अध्यक्षता वाले एक अन्य पैनल ने केवल एक सीट जीती. फडणवीस चाहते थे कि अजीत पवार और टावरे के नेतृत्व वाले पैनल को दस-दस सीटें मिलें और एक सदस्य उनके द्वारा नामित किया जाए, एनसीपी प्रमुख ने कहा, मुख्यमंत्री ने भी चर्चा की लेकिन आम सहमति नहीं बन सकी. उन्होंने कहा, 'चूंकि कोई आम सहमति नहीं बन पाई, इसलिए आखिरकार चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. यह चुनाव, जो अजित पवार और शरद पवार के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था, रविवार को हुआ. 

8:00 AM(24 मिनट में)

केरल में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़, सैंकड़ों लोग विस्‍थापित

Posted by :- Bajpai

पिछले कुछ दिनों में केरल में हुई बारिश ने विभिन्न नदियों में जल स्तर बढ़ा दिया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सैकड़ों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए. राज्य में वायनाड जिले के बाणासुर सागर और पथानामथिट्टा जिले के मूझियार जैसे कुछ बांधों के शटर भी खोले गए. जिला प्रशासन ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण जलस्तर में वृद्धि के बाद शनिवार को पलक्कड़ में कंजिरापुझा, मलमपुझा और मीनकारा सहित विभिन्न बांधों के द्वार खोल दिए गए. इसके अलावा, इडुक्की जिले के अधिकारी मुल्लापेरियार बांध के संभावित उद्घाटन की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को तमिलनाडु के अधिकारियों ने संकेत दिया था कि जलस्तर 136 फीट तक पहुंचने पर वे द्वार खोल सकते हैं. एहतियात के तौर पर, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को निचले इलाकों में रहने वाले 883 परिवारों के 3,220 लोगों को निकालने की व्यवस्था पूरी कर ली, जिसमें पेरियार, मंजुमाला, उप्पुथुरा, एलाप्पारा, अय्यप्पनकोविल, कांचियार, आनाविलासम और उडुम्बनचोला जैसे गांव शामिल हैं. शनिवार को सुबह 10 बजे मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर 135.70 फीट तक पहुंच गया. मुल्लापेरियार बांध केरल में है लेकिन इसका संचालन और रखरखाव तमिलनाडु की तरफ से 1886 में 999 साल की लीज के तहत किया जाता है. 

7:44 AM(8 मिनट में)

उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश, भूस्‍खलन से बंद हुआ बद्रीनाथ का रास्‍ता

Posted by :- Bajpai

चमोली जिले में भारी बारिश जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. भूस्खलन के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हैं. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और कामेदा में बाधित है. अधिकारियों ने बढ़ते जलस्तर के कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है. 

7:28 AM(8 मिनट पहले)

उत्‍तराखंड में सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, सीएम धामी की लोगों से अपील 

Posted by :- Bajpai

आईएमडी की तरफ से उत्‍तराखंड में 29 जून को देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन सात जिलों में भारी से बहुत ज्‍यादा बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. अगले 24 घंटे में पहाड़ और मैदान दोनों जगहों के लिए अलर्ट है. उन्होंने कहा है कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें. साथ ही पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का अनुरोध किया है.