भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि शोध अब पूसा में नहीं, बल्कि किसानों की जरूरत के हिसाब से होगा, इसके लिए वन टीम, वन टास्क. रिसर्च होगा डिमांड ड्रिवन. साथ ही, शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की है कि जहां कहीं भी नकली खाद-बीज की आशंका है, तुरंत 18001801551 टोल फ्री नंबर पर खबर करो, बेईमानों को मैं छोडूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि हम सीड एक्ट और पेस्टिसाइड का एक्ट भी बना रहे हैं, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा.
समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आज़मी ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने विधानसभा प्रश्नकाल का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा- महाराष्ट्र देश की आर्थिक राजधानी है, लेकिन पिछले तीन महीनों में 800 किसानों ने आत्महत्या की है- यह राज्य के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय होना चाहिए. कपास किसानों को सरकार की ओर से उचित दाम नहीं मिलते, उन्हें अपनी फसल अन्य राज्यों में भेजनी पड़ती है और फिर भुगतान के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता है. इस कारण वे कर्ज़ में डूब जाते हैं और अंततः आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं. सरकार से आज सदन में किसानों की इन मजबूरियों को दूर करने की मांग की गई.
बीकानेर: वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए 3 अगस्त (रविवार) को होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट की सभी तैयारियां हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. परीक्षा के मद्देनजर बुधवार को अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच, आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. उर्मिला पानू एवं निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई के निर्देशन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. पानू ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा के लिए बीकानेर (04), जयपुर (19), उदयपुर (04) और जोधपुर (05) के कुल 32 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है. परीक्षार्थियों को प्रातः 9ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा. बैठक के दौरान पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक और उड़नदस्तों के अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी और बायोमीट्रिक सत्यापन भी करवाई जाएगी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, वायनाड कॉफ़ी को भारत सरकार के ओडीओपी कार्यक्रम में श्रेणी ए - कृषि के अंतर्गत विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ है - केरल के किसी भी उत्पाद को इस तरह का पहला सम्मान. यह सम्मान वायनाड के किसानों के समर्पण और वायनाड की अर्थव्यवस्था के एक स्तंभ, हमारी जीआई-टैग वाली रोबस्टा कॉफ़ी की अनूठी पहचान का जश्न मनाता है. इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को बधाई. आइए, हम अपनी धरती की समृद्धि और इसके लोगों की भावना का समर्थन और जश्न मनाते रहें.
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 3,160 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, अगस्त डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 20 रुपये या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,160 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 63,400 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तरों पर कारोबारियों द्वारा बिकवाली के कारण मुख्य रूप से बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
कृषि मंत्रालय, ICAR और सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर हम किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि कृषि उत्पादन और किसानों की आय को दुगुना किया जा सके: देवेश चतुर्वेदी, सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
97वें आईसीएआर स्थापना दिवस के मौके पर संजय गर्ग ने कहा कि जहां पहले भारत कृषि उत्पादों के लिए आयात पर निर्भर था, वहीं, आज वह 50 अरब डॉलर मूल्य के कृषि उत्पादों का सफलतापूर्वक निर्यात कर रहा है’.
नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 3 रुपये की गिरावट के साथ 5,355 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 3 रुपये या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,355 रुपये प्रति क्विंटल रह गई, जिसमें 52,690 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड की कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से बढ़ती आपूर्ति को बताया. (पीटीआई)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को छह सालों की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी, जिसमें 24,000 करोड़ रुपये के वार्षिक परिव्यय के साथ 100 जिले शामिल होंगे. केंद्रीय बजट में घोषित यह कार्यक्रम 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करेगा तथा फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में वृद्धि करेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णय की जानकारी साझा करते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना फसल कटाई के बाद भंडारण क्षमता बढ़ाएगी, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करेगी और कृषि उत्पादकता में वृद्धि करेगी. इस कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल के हुगली में लगातार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. यहां के खानकुल में भयंकर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और बीच सड़क पर नावों को चलता हुआ देखा जा सकता है. हुगली में रूपनारायण और मुंडेश्वरी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो वहीं लाखों एकड़ खेती की जमीन पानी में डूब गई है. घरों में भी पानी घुसने की खबरें हैं और बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.
बीते 7 दिनों से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बारिश नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार को जिले के कई इलाकों मे झमाझम बारिश हुई है. शाम 4 बजे के करीब जिले के वाई, मुंगला नामक ग्रामीण इलाकों में 1 घंटे से ज्यादा देर तक जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण बीते 7 दिनों से गर्मी से परेशान जिलावासियों को इस बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. जिन किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन, अरहर जैसी फसलों की बुआई की है, उन फसलों को इस बारिश से फायदा हो सकेगा है. वहीं किसानों के खेतों में बने कुओं का पानी गर्मियों में तेज धूप के चलते सुख गया था लेकिन अब तेज बारिश ने इन कुओं को फिर से भर दिया है. किसानों के खेतों में बने कुएं लबालब नजर आने लगे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, आज कैबिनेट की बैठक में पीएम धन धान्य योजना को मंज़ूरी मिल सकती है. यह योजन कम उत्पादन वाले सौ ज़िलों के लिए है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी, जिसका लक्ष्य कृषि का आधुनिकीकरण और किसानों की आजीविका में सुधार करना है. योजना के तहत 1.7 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों (एक हेक्टेयर तक) को लाभ मिलेगा. इसमें एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. इसमें उन्नत तकनीक अपनाकर खेती में सुधार, एक जैसी फसलों की बजाय कई तरह की फसलें उगाना, जलवायु-लचीला खेती प्रोत्साहित करना, कटाई के बाद भंडारण सुविधाएं – पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना, सिंचाई के साधन सुधारना, कृषि ऋण तक पहुंच बढ़ाना जिसमें छोटे किसानों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण की व्यवस्था करना जैसे उपाय शामिल होंगे. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
मॉनसून और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत, खासकर जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जम्मू क्षेत्र, दक्षिण और मध्य कश्मीर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की भी संभावना है. मंगलवार शाम से ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) बुधवार को अपना फाउंडेशन डे मना रहा है. इस मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैज्ञानिकों को बधाई दी. कृषि मंत्री ने एक्स पर लिखा, '97वें स्थापना दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों और हमारे अन्नदाता भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ICAR की गौरवशाली यात्रा अनेक अभूतपूर्व उपलब्धियों की साक्षी है. ICAR ने बीते दशकों में अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी विकास के माध्यम से देश की कृषि व्यवस्था को सशक्त बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. चाहे उन्नत बीजों का विकास हो या जलवायु अनुकूल खेती की तकनीक; ICAR के वैज्ञानिकों ने अपने शोध से कृषि को नए आयाम दिए हैं.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर तथा विकसित कृषि की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, इसमें ICAR का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके लिए मैं देशभर के सभी कृषि वैज्ञानिकों का धन्यवाद करता हूंं. आइये, 'एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम' के रूप में मिलकर कार्य करें और विकसित भारत के लिए विकसित कृषि के संकल्प को साकार करें.'
ठाणे जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 61 पर मालशेज घाट के एक हिस्से में मंगलवार दोपहर भारी बारिश के कारण अचानक भूस्खलन हुआ. इससे कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही. उन्होंने बताया कि भूस्खलन राजमार्ग के कल्याण-मालशेज घाट-अहिल्यानगर-परभणी-निर्मल खंड पर हुआ. मुरबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग उप-मंडल के उप-मंडल अधिकारी धनजी टाइल द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, '15 जुलाई की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-61 पर तेज़ बारिश हुई. भीषण गर्मी और उसके बाद अचानक हुई भारी बारिश के कारण, मालशेज घाट में पहाड़ी के कुछ हिस्सों पर चट्टानों की परत ढीली हो गई, जिससे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी का मलबा राजमार्ग पर गिर गया.' विज्ञप्ति में बताया गया है कि भूस्खलन दोपहर लगभग 2:20 बजे हुआ. महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में स्थित मालशेज घाट एक मनोरम पर्वतीय दर्रा है. फोन पर सूचना मिलते ही स्थानीय कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और सफाई अभियान शुरू कर दिया.
तिरुवनंतपुरम में गोल्डन वैली चेकपोस्ट के पास एक वन अधिकारी ने बिजली का झटका लगने के बाद बेहोश हुए एक बच्चे बंदर को बचा लिया. यह घटना बंदरों के एक समूह के बीच झगड़े के दौरान घटी जब एक शिशु ने गलती से बिजली के तार को छू लिया और गिर पड़ा. इस झटके से बंदर कांपने लगा और उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. पोनमुडी की गोल्डन वैली चेक पोस्ट पर तैनात वन अधिकारी अरुण पीआर, जो पास ही ड्यूटी पर थे, तुरंत बचाव के लिए पहुंचे. उन्होंने सावधानी से बंदर को उठाया और मौके पर ही कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) किया. कुछ मिनटों के सीपीआर के बाद, शिशु बंदर को होश आ गया और वह तुरंत अपनी मां के पास पहुंच गया, जिसने उसे गले लगा लिया और सुरक्षित रूप से जंगल में वापस ले गई.
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में मंगलवार को करीब दो साल बाद सबसे साफ हवा का अनुभव हुआ. लगातार बारिश और अनुकूल हवा की स्थिति ने शहर की वायु गुणवत्ता को कई घंटों तक 'अच्छी' श्रेणी में पहुंचा दिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 51 पर पहुंच गया - जो 'संतोषजनक' श्रेणी में है. इससे पहले, शहर का AQI 48 और 50 के बीच रहा, जो दोपहर तक लगातार 'अच्छी' श्रेणी में बना रहा। यह 10 सितंबर, 2023 के बाद से दिल्ली में देखी गई सबसे साफ़ हवा थी, जब AQI 45 दर्ज किया गया था. जुलाई में अब तक, दिल्ली में 98.4 मिमी बारिश हुई है, जो मासिक औसत 209.7 मिमी से काफी कम है. फिर भी, आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जिससे हवा के स्वच्छ होने की संभावना है. मंगलवार को तापमान सुहावना रहा, अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता कम से कम 18 जुलाई तक 'संतोषजनक' श्रेणी में रहेगी, और संभवतः अगले दिनों में 'मध्यम' तक गिर सकती है.
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई क्षेत्र सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण रायगढ़, ठाणे और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मुंबई में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, भारी बारिश के अलर्ट के कारण कई मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं.मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा, '2 फीट पानी जमा होने के कारण, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में अंधेरी सबवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और गोखले ब्रिज के रास्ते डायवर्ट किया गया है.'
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक अंतरिम आदेश में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को महानगर में किसी भी पुराने विरासती 'कबूतरखानों' (कबूतर दाना डालने के स्थान) को ध्वस्त करने से रोक दिया. हालांकि, न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने स्पष्ट किया कि वह कबूतरों को दिन में दो बार दाना डालने की अनुमति नहीं दे सकती, जैसा कि कुछ नागरिकों ने मांग की थी, जिन्होंने 'कबूतरखानों' पर अंकुश लगाने के नगर निकाय के कदम को चुनौती दी थी. पीठ ने बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वे मानव स्वास्थ्य से संबंधित जो भी चिकित्सा सामग्री/साक्ष्य उपलब्ध हों, उन्हें रिकॉर्ड में पेश करें, जिनका कबूतरखानों को बंद करने की नीति से संबंध है. पीठ ने कहा, 'मानव स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए नगर निगम द्वारा अब लागू की जाने वाली नीति को देखते हुए, हम इस समय कोई अंतरिम आदेश देने के इच्छुक नहीं हैं.' याचिकाकर्ताओं ने कबूतर दाना डालने के स्थानों पर नगर निकाय की कार्रवाई के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें उनके कचरे से उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों का हवाला दिया गया था.
राजस्थान में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर, चूरू, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कई इलाके जलमग्न हो गए. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में दर्ज की गई, इसके बाद चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़, नागौर के मकराना, टोंक के निवाई, कोटा के मंडाना और जयपुर के सांभर में बारिश दर्ज की गई. बूंदी में मेजा नदी उफान पर आ गई, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया, जबकि जोधपुर में रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. जयपुर से भी कई इलाकों में घरों में पानी घुसने से भीषण जलभराव की खबर है. शहर भर में यातायात जाम की खबरें हैं और टोंक रोड पर वाहन एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today