Advertisement

Agriculture News Live Updates: धनबाद में ज्‍यादा बारिश से परेशान धान के किसान, सारे बीज हुए बेकार

क‍िसान तक Jul 22, 2025, Updated Jul 22, 2025, 1:02 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

1:02 PM(5 घंटे में)

धनबाद में ज्‍यादा बारिश से परेशान धान के किसान, सारे बीज हुए बेकार

Posted by :- Bajpai

झारखंड के धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण धान की खेती करने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई हैं.पिछले साल की अपेक्षा इस साल जून महीने 100 मिमी से ज्‍यादा बारिश हुई है. जून महीने में ही किसान अपने खेतों में बीज डालते हैं. बहुत ज्‍यादा बारिश की वजह से कई किसान परेशान हैं. जिन किसानों ने अपने खेतों में पहले बीज डाले थे अब वह खराब हो गए हैं.ऐसे में कृषि विभाग उन किसानों से दलहन की फसलों को लगाने की अपील कर रहा है. 

12:34 PM(5 घंटे में)

लोकसभा में किसानों के सवाल पूछने के लिए कृषि मंत्री की स्‍पीकर बिरला से गुजारिश

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी मंगलवार को लोकसभा में किसानों से जुड़े सवालों पर बोलेंगे. इससे पहले उन्‍होंने लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला से एक गुजारिश की. उन्‍होंने कहा, 'आज किसानों का दिन है, गांव-गरीब का दिन है, 20 में से 11 सवाल किसानों के है, मेरी विपक्ष से प्रार्थना है किसानों की, किसान कल्याण की चर्चा होने दें. मेरी प्रार्थना है आज प्रश्नकाल में 20 में से 11 सवाल किसानों के हैं, गरीबों के हैं, गांव के हैं और, इसलिए मेरी विपक्ष से भी प्रार्थना है किसानों के सवाल को आने दें। हम जवाब देने को तैयार हैं. हम सांसद का तो जवाब देंगे ही, लेकिन सदन के माध्यम से हम किसानों के बीच सरकार की योजनाएं भी रखना चाहते हैं.' कृषि मंत्री ने आगे कहा, 'अध्यक्ष महोदय, आज का दिन किसानों का दिन है. कम से कम खेती पर चर्चा होने दीजिए, किसानों पर चर्चा होने दीजिए, गांव-गरीब पर चर्चा होने दीजिए.' 

12:18 PM(5 घंटे में)

सबसे बड़े दूध उत्पादक संघ GCMMF (अमूल) के नए चेयरमैन बने अशोक चौधरी

Posted by :- Bajpai

मंगलवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ है. इसके तहत अशोक चौधरी सबसे बड़े दूध उत्पादक संघ GCMMF (अमूल) के नए चेयरमैन बने हैं. वह 
दूध सागर डेरी के चेयरमैन हैं.इसके साथ ही राजकोट डेरी के चेयरमैन गोरधन धामेलिया वाईस चैयरमेन बने हैं. GCMMF का कारोबार 80,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 9 जुलाई 1973 को डॉ. कुरियन ने राज्य के 18 दुग्ध उत्पादक संघों को एक छत के नीचे लाकर गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) की स्थापना की थी. डॉक्‍टर कुरियन तीन दशक तक इसके अध्यक्ष पद पर रहने के बाद राजनीति का प्रवेश हुवा और 2012 से महासंघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति राजनीतिक तरीके से होती रही है. राज्य में अधिकांश दुग्ध उत्पादक संघ बीजेपी के प्रभाव वाले हैं.पिछले साल 55 हजार करोड़ से ज्यादा टर्न ओवर करने वाली जीसीएमएमएफ के अगले कार्यकाल के लिए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन घोषित हुए. वर्तमान अध्यक्ष शामलभाई पटेल को लगातार दो बार GCMMF का चेयरमैन और वालमजी हुबल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. आणंद जिला कलेक्टर प्रवीण कुमार चौधरी जो चुनाव अधिकारी थे, उनकी मौजूदगी मे यह घोषणा हुई. 

12:05 PM(4 घंटे में)

दिल्‍ली में हुई बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह बारिश हुई और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की खबर है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले घंटों में और बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ हिस्सों से जलभराव की खबर है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 103 के साथ मध्यम श्रेणी में थी. 
 

10:44 AM(3 घंटे में)

दिल्‍ली में बेहतर हुई हवा, आज बारिश की संभावना

Posted by :- Bajpai

दिल्‍ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 103 के साथ मध्यम श्रेणी में रही. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 

9:51 AM(2 घंटे में)

आज लोकसभा में जवाब देंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान खेती और किसानों के कल्याण से जुड़े कई सवालों के जवाब देंगे. 

9:26 AM(2 घंटे में)

लैंड पूलिंग योजना: किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख रुपये मिलेंगे

Posted by :- Bajpai

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने सोमवार को कहा कि किसानों को लैंड-पूलिंग योजना के लिए आवेदन करने के 21 दिनों के भीतर आशय पत्र (एलओआई) के साथ शुरुआत में 50,000 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार जमीन का कब्जा लेगी तो 50,000 रुपये की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दी जाएगी. मुंडियन ने यह भी कहा कि भूमि विकास पूरा होने तक प्रति वर्ष 10 फीसदी की वृद्धि होगी. आवास और शहरी विकास मंत्री ने यहां 164 गांवों के किसानों के साथ लैंड-पूलिंग योजना के बारे में विचार-विमर्श किया ताकि उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके और योजना से संबंधित उनकी चिंताओं का समाधान किया जा सके. मुंडियन ने कहा कि जो किसान लैंड-पूलिंग योजना का विकल्प चुनते हैं, वे जमीन पर विकास कार्य शुरू होने तक जमीन पर खेती जारी रख सकते हैं.उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार ज़मीन का कब्ज़ा लेगी, उसी दिन प्रति एकड़ एक लाख रुपये सालाना की दर से राशि दी जाएगी और अगर सरकार भूमि विकास में दो या तीन साल लगाती है, तो पट्टे की राशि में सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. शुरुआत में, राज्य सरकार ने किसानों को उनकी जमीन के बदले 30,000 रुपये प्रति एकड़ देने का वादा किया था. 

8:50 AM(एक घंटा में)

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश, लोगों को घर में ही रहने की सलाह 

Posted by :- Bajpai

वन विभाग की टीमें वर्तमान में क्षेत्र को साफ कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है. अधिकारियों ने जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है, खासकर जंगली और पहाड़ी इलाकों में जहां पेड़ गिरने और भूस्खलन की आशंका रहती है. राज्य भर में बहाली और आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रयास जारी हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में भारी बारिश के कारण 468 सड़कें और 676 हाइड्रो प्रोजेक्‍ट्स पर असर पड़ा है. 1199 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं और राज्य में बाढ़ और बारिश से 70 और सड़क दुर्घटनाओं से 55 लोगों की मौत सहित 125 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

8:22 AM(38 मिनट में)

गोंडा में खेत में काम करते समय लगा बिजली का करंट, दो भाईयों की मौत

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक गांव में सोमवार शाम खेत में काम करते समय हाईटेंशन लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वजीरगंज के थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि बारिश के कारण पास में स्थित सरकारी नलकूप के लिए लगे ट्रांसफार्मर से खेत की बाड़ में लगे कंटीले तारों में करंट आ गया. देर शाम खेत की जुताई करते समय अंजनी कुमार का छोटा बेटा शिवम (17) करंट की चपेट में आ गया. शिवम को बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई सत्य नारायण (19) और उसका दोस्त रवि पांडेय (22), जो नयापुर निवासी है, भी करंट की चपेट में आ गए. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मिश्रा ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवीपाटन मंडल के मुख्य विद्युत अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और अधिशासी अभियंता से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि यदि विभागीय लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

7:58 AM(15 मिनट में)

हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट, कई जगह स्थिति खराब  

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. हिमाचल में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश जारी है, जिससे कई क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है. आईएमडी ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि राजधानी शिमला में कल रात से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य में कई सड़कें बंद हैं, बिजली सप्‍लाई प्रभावित है और पानी की सप्‍लाई में भी दिक्‍कतें आ रही हैं. शिमला शहर के बाहरी इलाके संजौली के पास एक विशेष घटना में, लगातार बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और स्थानीय यातायात बाधित हो गया. 

7:35 AM(9 मिनट पहले)

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भूस्‍खलन, पुंछ में बड़ा हादसा

Posted by :- Bajpai

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पुंछ में भूस्खलन के दौरान एक युवा छात्र की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.पुंछ के बैंच कलसन में सोमवार को हुए भूस्खलन में एक छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक समेत 23 अन्य घायल हो गए. दो छात्रों की हालत गंभीर है और उन्हें पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल में भूस्खलन की चपेट में आने के बाद घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 
 

 

7:23 AM(21 मिनट पहले)

आंध्र प्रदेश में सात दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने लगाया अनुमान 

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 से 27 जुलाई तक सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसने 21 जुलाई को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलने का भी अनुमान जताया है. अमरावती स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.'