Advertisement

Agriculture News: आंध्र में 27 मई तक आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी

क‍िसान तक Noida | May 23, 2025, 6:56 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है, आज यहां बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई अन्‍य राज्‍यों में भी आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा यहां यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके उत्तर की ओर बढ़ने और आज शाम के आसपास एक डिप्रेशन में और तीव्र होने की संभावना है. अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट- गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. हालांकि, भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच लगभग सभी किसान संगठनों ने अपने सभी धरना प्रदर्शन अन‍िश्चितकाल के लिए टाल दिए हैं.

 

 

6:56 PM(11 घंटे पहले)

आंध्र में 27 मई तक आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी

Posted by :- Prateek

अमरावती: 23 मई भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 से 27 मई तक पांच दिनों के लिए गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही बिजली चमकने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. आईएमडी ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गरज के साथ बारिश के अलावा, इसने 27 मई मंगलवार को एनसीएपी और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. (पीटीआई)

6:31 PM(11 घंटे पहले)

वाराणसी में मंडल स्तरीय खरीफ गोष्ठी में किसानों ने उठाई आवाज, योजना की टोकन मनी वापस मांगी

Posted by :- Prateek

जनपद वाराणसी में आज मंडल स्तरीय खरीफ गोष्ठी में किसानों ने कृषि मशीन नहीं मिलने पर टोकन मनी वापस करने में देरी को लेकर और आत्मा योजना के तहत एटीएम बीटीएम कार्मिक के मानदेय बकाया भुगतान नहीं करने की समस्‍या को लेकर अपर निदेशक कृषि यांत्रिक और अपर निदेशक कृषि प्रसार का मई माह के वेतन रोकने की मांग उठाई. किसानों ने कहा कि जब तक उक्त भुगतान की कार्रवाई नहीं होगी तब तक इन अफसरों को वेतन नहीं मिलना चाहि‍ए.

6:04 PM(11 घंटे पहले)

महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Posted by :- Prateek

मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार दोपहर को महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में गरज के साथ बारिश हो सकती है, बिजली चमक सकती है, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और अलग-अलग इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, और राज्य की राजधानी मुंबई के पड़ोसी जिले रायगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. (पीटीआई)

5:37 PM(12 घंटे पहले)

केंद्र सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर, हरियाणा देगा यमुना को स्वच्छ बनाने में पूरा योगदान

Posted by :- Prateek

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिले में फर्रुखनगर व पटौदी क्षेत्र के किसान सरकार के जल संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बनकर अपनी महती भूमिका निभाएं. इसके लिए क्षेत्र के करीब 30 गांवों को एसटीपी का शोधित पानी किसानी व बागवानी के लिए उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस सार्थक प्रयास में सभी लोग सहभागी बने, इस संदर्भ में अगले सप्ताह वे स्वयं क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद करेंगे. पर्यावरण मंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम से झज्जर के बीच एसटीपी चैनल का निरीक्षण करने के उपरान्त संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. 

5:01 PM(12 घंटे पहले)

हिमाचल के मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला, सेब के आयात पर की घेराबंदी

Posted by :- Prateek

हिमाचल सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी CII के छठे हिमाचल प्रदेश एप्पल कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बाहरी देशों से सेब आयात के मामले पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि पीएम मोदी हर चुनाव में हिमाचल के सेब की तारीफ़ करते हैं, लेकिन अफगानिस्तान के रास्ते बड़ी मात्रा में सेब भारत पहुंच रहा है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस कॉन्क्लेव से किसान, उद्यमी और कृषि वैज्ञानिकों को विचार के लिए खुला मंच मिला है. (इनपुट- विकास शर्मा)
 

4:38 PM(13 घंटे पहले)

नवसारी कृषि विश्वविद्यालय में आम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता हुई आयोजित

Posted by :- Prateek

नवसारी में अस्पी बागवानी महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र और नवसारी कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल पर आम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को आम की विभिन्न किस्मों और उनके गुणों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें विभिन्न किस्मों के आम उगाकर अच्छी आय अर्जित करने में सक्षम बनाना था. आम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय में उपलब्ध 80 से अधिक आम की किस्मों और किसानों द्वारा उगाई 65 से ज्यादा केसर, सोनपरी, हाफुस जैसे स्वदेशी और विदेशी किस्मों सहित कुल 125 से अधिक किस्मों के नमूने प्रदर्शित किए गए.

 

 

4:09 PM(13 घंटे पहले)

मुगलकालीन भाषा छोड़ अपनी भाषा में हो किसानों की बात: विजय सिन्‍हा

Posted by :- Prateek

बीते दिनों जहां बिहार के कृषि मंत्री ने खरीफ की जगह शारदीय फसल, रबी की जगह वसंतीय फसल और ग्रीष्म कालीन फसल की जगह गरमा फसल के उपयोग करने की बात कही थी. वहीं, मंत्री विजय सिन्हा द्वारा केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री से ऋतु के अनुसार हिंदी भाषा में फसल मौसम का नामकरण करने की अपील की है. नाम में बदलाव को लेकर उनका कहना है कि स्थानीय लेबल पर जो भाषा बोली जाती है. वैसे हिंदी के सरल भाषा का उपयोग विभाग के कार्यों में किया जाए. ताकि लोग उसे आसानी से समझें. 

मुगलकालीन भाषा छोड़ अपनी भाषा में हो किसानों की बात 

कृषि मंत्री हिंदी के सरल भाषा के उपयोग को लेकर जहां,काफी सक्रिय है. वहीं, उनका कहना हैं कि शारदीय शब्द खरीफ का, वसंतीय फसल रबी का तथा ग्रीष्म कालीन फसल गरमा का सरल भाषा है. राज्य सहित देश के किसान फसल कटनी के समय  अनुसार अपनी मातृभाषा और नक्षत्रों का उपयोग सामान्यतः करते है. जिसको देखते हुए  केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान से वे पत्र के माध्यम से अपील करेंगे कि हमारे किसान जिस भाषा का उपयोग करते है. उन्हें उसी भाषा में जानकारी दी जाए.  वहीं, मुगलकालीन भाषा अब हमें छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह हमारी विरासत को कमजोर करती है. (इनपुट- अंकि‍त‍ सिंह)
 

3:44 PM(14 घंटे पहले)

किशनगंज फिशरीज कॉलेज ने मांगुर मछली पर किया शोध, हुआ ये खुलासा

Posted by :- Prateek

जल क्षेत्र में देश के अंदर बिहार की भागीदारी करीब 6 प्रतिशत के आसपास है. इस जल क्षेत्र का एक बड़ा उपयोग राज्य में मछली उत्पादन के तौर पर लिया जाता है. हालांकि, जलवायु परिवर्तन के दौर में, जहां लोग परंपरागत मछली पालन से हटकर आधुनिक तरीके से मछली पालन कर रहे हैं, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की वजह से मछलियों के स्वास्थ्य से लेकर उनके विकास पर असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार का एकलौता फिशरीज कॉलेज किशनगंज अपने स्थापना के सात सालों के दौरान मछली के क्षेत्र में कई तरह के रिसर्च कर रहा है और सफलता भी हासिल कर रहा है. 

इसी कड़ी में अब मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज के वैज्ञानिकों द्वारा मांगुर मछली पर किए गए शोध में पता चला है कि इस मछली का एक जीन बढ़ते तापमान को सहन करने में काफी प्रभावशाली है. जिसका उपयोग वैज्ञानिक अन्य मछलियों में करने की योजना बना रहे हैं. ताकि जलवायु परिवर्तन के दौर में बढ़ रहे तापमान को अन्य मछली आसानी से सहन कर सकें .  वहीं, महाविद्यालय के कैंपस में तैयार हो चुका, रेफरल लैब की मदद से मछलियों से जुड़ी किसी तरह की बीमारी का पता कुछ घंटों में लगाया जा सकता है.
 

3:25 PM(14 घंटे पहले)

हरियाणा में कोविड के 4 मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की कोई बात नहीं

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: देश के अन्य हिस्सों से भी इसी तरह की खबरें आने के बीच हरियाणा में चार नए कोविड मामले सामने आने के बाद, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक सुरक्षा और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में चार सक्रिय कोविड-19 मामले हैं - दो गुरुग्राम में और दो फरीदाबाद में - जिनका कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं है. (पीटीआई)

 

 

2:27 PM(15 घंटे पहले)

वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 26 रुपये बढ़ी, 5,188 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 26 रुपये बढ़कर 5,188 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.50 प्रतिशत बढ़कर 5,188 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 55,870 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

2:15 PM(15 घंटे पहले)

हरियाणा बागवानी विभाग की 7 सेवाएं राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में आईं

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बागवानी विभाग की 7 सेवाओं सेवा को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए इनकी समय-सीमा निर्धारित की है. मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की है. बागवानी विभाग के अन्तर्गत हॉर्टनेट के अन्तर्गत पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद आवेदन की स्वीकृति, भावान्तर भरपाई योजना के तहत दावेदार द्वारा दावा प्रस्तुत के बाद प्रोत्साहन के निपटान और मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत सक्षम प्राधिकरण से अनुमोदन के बाद दावे के निपटान के लिए 21 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

नर्सरी फ्रूट लाइसेंस तथा नर्सरी बीज लाइसेंस 90 दिन के अन्दर प्रदान किया जाएगा. हॉर्टनेट के तहत निधि की उपलब्धता के आधार पर भौतिक सत्यापन के बाद सब्सिडी का वितरण 30 दिन के अन्दर जबकि सम्पूर्ण दस्तावेज और किसान उत्पादक संगठन के गठन की व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद किसान उत्पादक संगठन का सूचीकरण 45 दिन के अन्दर किया जाएगा.

 
 

2:00 PM(15 घंटे पहले)

बिनौला तेल खली की कीमत 9 रुपये की तेजी, 3,012 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 9 रुपये की तेजी के साथ 3,012 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 9 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,012 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 88,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

1:37 PM(16 घंटे पहले)

पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है और सरकार इसके विकास की कहानी को गति देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यहां 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर की विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत है और यह क्षेत्र विकास के अग्रणी के रूप में उभर रहा है. उन्होंने दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, "पूर्वोत्तर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है. हम इसके विकास की कहानी को गति देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं." इस कार्यक्रम में क्षेत्र के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नौकरशाह, राजनयिक और अन्य लोग शामिल हो रहे हैं. (PTI)

1:22 PM(16 घंटे पहले)

कश्मीर में भीषण गर्मी, स्कूलों का समय बदला

Posted by :- Prateek

श्रीनगर: कश्मीर में अधिकारियों ने गुरुवार को मौजूदा गर्मी की स्थिति को देखते हुए अगले सप्ताह से घाटी भर में स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की. स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनगर शहर की नगरपालिका सीमा के भीतर स्कूलों में नया समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगा, जबकि नगरपालिका सीमा से बाहर के क्षेत्रों में समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. आदेश में कहा गया है कि नया समय 26 मई से प्रभावी होगा, यह सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए लागू होगा. (पीटीआई)

12:35 PM(17 घंटे पहले)

उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, 21 जिलों में 50 लोगों की मौत

Posted by :- Prateek

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात आई तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई है. नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत सहित अनेक क्षेत्रों में तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ उखड़ गए, सड़कें जाम हो गईं और जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 32 घंटों में उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 17 महिलाएं और 33 पुरुष शामिल हैं.
 

12:08 PM(17 घंटे पहले)

केरल के कई हिस्‍सों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किया अपडेट

Posted by :- Prateek

तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कन्नूर और कासरगोड जिलों में 24 मई से 26 मई तक, कोझीकोड और वायनाड में 25 और 26 मई को तथा त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में 26 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, इसने 23 मई को केरल के 12 जिलों में, 24 मई को नौ जिलों में, 25 मई को 10 जिलों में तथा 26 मई को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. (पीटीआई)

11:39 AM(18 घंटे पहले)

गौ तस्कर के खिलाफ कार्रवाई, 74 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

Posted by :- Prateek

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एक गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन 74 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया. आरोपी विकास यादव पर गो तस्करी का आरोप था जो पिछले काफी दिनों से गैंगस्टर एक्ट मे जेल में बंद है. विकास यादव चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव का रहने वाला है और इसके ऊपर गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इस गैंगस्टर के खिलाफ धारा 14/1 की कार्रवाई करते हुए विकास यादव की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति जिसकी कुल अनुमानित कीमत 73,96,820.00 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई. पुलिस ने इस आरोपी की कई मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन भी कुर्क किया है.

11:13 AM(18 घंटे पहले)

हिमाचल के सीएम ने दिल्‍ली में उठाया तुर्की के सेब का मुद्दा, बैन की मांग

Posted by :- Prateek

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने तुर्की सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग के संबंध में केंद्र से बात की है. हिमाचल के मंत्री ने कहा कि वैश्विक व्यापार शासनादेशों के कारण आयात के एक निश्चित प्रतिशत की अनुमति है, लेकिन डंपिंग नहीं होनी चाहिए. जगत नेगी ने गुरुवार को कहा, "टैरिफ बढ़ाए जाने चाहिए, जिस पर सक्रिय रूप से चर्चा की जा रही है." एएनआई से बात करते हुए जगत नेगी ने कहा, "तुर्की सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग के संबंध में, हमारे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने पहले ही दिल्ली में केंद्र के साथ इस मामले को उठाया है और इस और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं. वैश्विक व्यापार शासनादेशों के कारण आयात के एक निश्चित प्रतिशत की अनुमति है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई डंपिंग न हो. टैरिफ बढ़ाया जाना चाहिए, जिस पर सक्रिय रूप से चर्चा की जा रही है." 

10:50 AM(19 घंटे पहले)

सुक्खू ने बीबीएमबी बोर्ड में हिमाचल से स्थायी सदस्य नियुक्त करने की वकालत की

Posted by :- Prateek

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में हिमाचल प्रदेश से एक स्थायी सदस्य नियुक्त करने की वकालत की. उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से बकाया राशि जारी करने और हिमाचल प्रदेश के हितों से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों को भी उठाया. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) द्वारा संचालित जलविद्युत परियोजनाओं में राज्य के मुफ्त बिजली हिस्से में वृद्धि का भी आग्रह किया, विशेष रूप से उन परियोजनाओं में जहां लागत पहले ही वसूल हो चुकी है. (पीटीआई)

10:35 AM(19 घंटे पहले)

दिल्‍ली में सापेक्ष आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज, 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा पारा

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: शुक्रवार को शहर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. (पीटीआई)