Advertisement

Agriculture News Live Updates: बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं, बल्कि उत्पादन बढ़ेगा: कृषि सचिव

क‍िसान तक Noida | May 22, 2025, 2:32 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट की उम्‍मीद है. साथ ही आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम की खबर के अलावा यहां यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट की उम्‍मीद है. साथ ही आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. हालांकि, भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच सभी किसान संगठनों ने अपने सभी धरना प्रदर्शन अन‍िश्चितकाल के लिए टाल दिए हैं.

2:31 PM(5 घंटे में)

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं, बल्कि उत्पादन बढ़ेगा: कृषि सचिव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद हुई हाल की बारिश से प्रमुख फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और इससे गर्मियों की फसल उत्पादन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. मौसम के पैटर्न के बारे में बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय में भीषण गर्मी के बाद अचानक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं आम तौर पर देखी जाती हैं.हालांकि, उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी मौसम स्थितियों की "अप्रत्याशितता और गंभीरता" की ओर इशारा किया. (PTI)

2:19 PM(5 घंटे में)

गोंडा में मिट्टी धसने से 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Posted by :- Prateek

गोंडा: बीती रात मजार के सौंदर्यीकरण के लिए बगल में जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से 4 लोग दब गए, जिससे एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल को हायर सेंटर भेजा गया है. घटना छपिया के पिपरा माहिम गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि परिजन अपने पिता की मजार का जेसीबी से चौड़ीकरण करा रहा था, जिसमें मिट्टी में दबने से 3 की मौत हो गई व एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है. 

1:49 PM(4 घंटे में)

HAU के दलहन अनुभाग को सवश्रेष्ठ केन्द्र पुरस्कार से नवाजा गया

Posted by :- Prateek

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना द्वारा मूंग अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ केन्द्र पुरस्कार प्रदान किया गया है. कुलपति प्रो बी.आर. काम्बोज ने दलहन अनुभाग के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार मूंग की उच्च गुणवत्ता युक्त फसलों का उत्पादन देने वाली किस्मों और तकनीकों के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. विश्वविद्यालय के दलहन अनुभाग द्वारा अब तक उच्च गुणवत्ता वाली मूंग की नौ किस्में विकसित की गई हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से यह पुरस्कार दलहन अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव द्वारा प्राप्त किया गया. कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि का श्रेय दलहन अनुभाग के वैज्ञानिकों को दिया है.

1:30 PM(4 घंटे में)

भाखड़ा बांध की सुरक्षा के लिए 296 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मी तैनात

Posted by :- Prateek

पंजाब और हरियाणा के बीच बांध के पानी के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच केंद्र ने भाखड़ा बांध को आतंकवाद रोधी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 296 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की टुकड़ी को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आशंका रिपोर्ट के मद्देनजर पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर नांगल में स्थित बांध पर बल को तैनात किया जाए. सूत्रों ने बताया कि किसी भी तोड़फोड़ या आतंकवादी हमले जैसे खतरे से इसे सुरक्षित रखने के लिए कुल 296 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों को भाखड़ा बांध पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे ही वहां जवानों के लिए रसद और आवास संबंधी मुद्दों का समाधान हो जाएगा, बल अपनी स्थिति संभाल लेगा. (पीटीआई)

1:06 PM(4 घंटे में)

भाखड़ा-नांगल बांध से हरियाणा के लिए छोड़ा गया पानी

Posted by :- Prateek

नांगल: अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ताजा जल वितरण चक्र शुरू होने के बाद भाखड़ा-नांगल बांध से हरियाणा को पानी छोड़ा गया. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने अपना धरना वापस ले लिया है, जो वह हरियाणा को और अधिक पानी दिए जाने के विरोध में पिछले 20 दिनों से कर रही थी. पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा में टकराव चल रहा है. आप सरकार ने भाखड़ा बांध से पानी साझा करने से इनकार करते हुए कहा है कि पड़ोसी राज्य पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है. (पीटीआई)

12:43 PM(3 घंटे में)

वाशि‍म में बेमौसम बारिश-आंधी से किसानों को लाखों का नुकसान, लगाई मदद की गुहार

Posted by :- Prateek

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पिछले दो दिनों से जगह-जगह हो रही बेमौसम बारिश किसानों के परेशानी का सबब बनते नजर आ रही, जिले में अब तक पिछले 10 दिनों में पांच मर्तबा बेमौसम बारिश हुई है. 21 मई की शाम रिसोड़ तहसील के सेलू खडसे नामक गांव में कल शाम हुई तूफानी हवा और बारिश के कारण किसान संजय खडसे के घर टि‍न से बनी छत उड़ गई और घर में बोरियों में रखी किसान की खून पसीने की कमाई पानी में भीग गई. पीड़ित किसान ने कहा कि उसके घर में जो बोरिया रखी थी उसमें 50 बोरियां में सोयाबीन, 15 बोरियों में तुअर और 10 बोरि‍यों में हल्दी की फसल थी, किसान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

जिले के मंगरूलपीर तहसील के कवठल गाव के किसान विनायक भगत के खेत में खड़े पपीते के कई झाड़ गिर गए, किसान विनायक भगत ने अपने 4 एकड़ खेत में पपीते की फसल बोई थी, जिसमे 70 प्रतिशत फसल वह निकाल चुके थे, लेकिन कल शाम मौसम बिगड़ने के चलते पपीते के कई पेड़ गिर जाने से किसान को डेढ़ से 2 लाख रुपयों का नुकसान हुआ होने की बात किसान ने बताई है. (इनपुट- जका खान)

11:46 AM(2 घंटे में)

गुजरात में 30,689 MCFT पानी सिंचाई और पीने के लिए पहुंचाया जाएगा

Posted by :- Ravi Singh

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गर्मी के मौसम के दौरान किसान अधिकतम फसलें उगा सकें और पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में नर्मदा का जल पहुंचाने का फैसला किया है.

कुछ समय पहले गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के किसानों और अग्रणियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपील करते हुए गर्मी के मौसम के दौरान नर्मदा का जल वितरित करने के लिए अपील की गई थी. इसके बाद नर्मदा का जल खेती के उद्देश्य से किसानों और पीने की पानी की समस्या ना हो, उस उद्देश्य से वितरित करने का निर्णय लिया गया है.

11:03 AM(2 घंटे में)

खगड़‍िया में किसान की गोली मारकर हत्‍या, चार दिनों में दूसरा मामला

Posted by :- Prateek

बिहार के खगड़िया में पिछले चार दिनों के अंदर दूसरे किसान की हत्या हो गई हैं. ताजा मामला जिले के अलौली थाना इलाके के पीपड़पाती का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने अगवा करके एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का दावा है कि 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि अलौली थानाध्यक्ष लाल बिहारी ने रंगदारी मांगे जाने की बात से इनकार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर घटना की साफ वजह को लेकर कुछ नहीं कहा है. आवेदन मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (इनपुट- स्‍वतंत्र कुमार)

10:36 AM(एक घंटा में)

चित्तूर जिले में कुमकी हाथियों के आगमन से किसान खुश, आरती उतारकर किया स्‍वागत

Posted by :- Prateek

कर्नाटक से चित्तूर जिले के पालमनेरू में कुमकी हाथी सुरक्षित रूप से पहुंचे.

डीएफओ भरणी ने कुमकी हाथियों का स्वागत किया.

चित्तूर जिले में कुमकी हाथियों के आगमन से किसान खुश हैं.

किसानों ने कुमकी हाथियों की पूजा की और आरती उतारी, कहा कि ये कुमकी हाथी जंगली हाथियों के हमलों से हमारी रक्षा करेंगे.

10:23 AM(एक घंटा में)

गोरखपुर शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.

10:00 AM(40 मिनट में)

पीएम मोदी कल दो दिवसीय राइसिंग नॉर्थईस्‍ट निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश की संभावनाओं और इस क्षेत्र तथा पड़ोसी देशों के कैप्टिव बाजारों तक पहुंचने के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि 23 और 24 मई को यहां आयोजित होने वाले ‘उभरते पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन’ में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी राजनयिक और 2,000 से अधिक प्रतिनिधि, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के नेता और निवेशक भाग लेंगे. वे कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, पर्यटन, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आईटी और ऊर्जा जैसे नौ से अधिक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में चर्चा में भाग लेंगे. (पीटीआई)

9:33 AM(12 मिनट में)

MP में एक लाख से ज्‍यादा मह‍िला किसानों ने सरकार को बेचा गेहूं, इतना भुगतान मिला

Posted by :- Prateek

मध्‍य प्रदेश के  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 9 लाख किसानों में से 1 लाख 23 हजार महिला किसानों ने 8 लाख 98 हजार मीट्रिक टन गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचा. समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 3623 केन्द्र खोले गए थे, जिसमें से 293 केन्द्र महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किए गए, इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला. महिला किसानों के खाते में 2 हजार 335 करोड़ रुपये का बोनस सहित भुगतान किया जा चुका है. किसानों के खातों में कुल 19 हजार 322 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है.

9:15 AM(5 मिनट पहले)

आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

Posted by :- Prateek

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए. 

8:52 AM(28 मिनट पहले)

दक्षिण अरब सागर, मालदीव तक पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, जल्‍द केरल में होगी एंट्री

Posted by :- Prateek

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 21 मई को दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. जो अब 27 मई तक केरल पहुंचेगा.

8:28 AM(एक घंटा पहले)

गोवा में 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, दूधसागर जलप्रपात घूमने पर प्रतिबंध

Posted by :- Prateek

पणजी: बुधवार को दूसरे दिन भी गोवा में लगातार बारिश जारी रही, लेकिन सरकार ने प्रसिद्ध दूधसागर जलप्रपात के पास घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों से ऐसे स्थानों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय राज्य में 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया को दिए बयान में कहा, "चरम मौसम को देखते हुए, हम सभी निवासियों और आगंतुकों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं." (पीटीआई)

7:59 AM(एक घंटा पहले)

गुजरात में 25 मई तक बेमौसम बारिश की आशंका, मौसम वैज्ञानिक ने कही ये बात

Posted by :- Prateek

पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख ए.के. दास ने बुधवार को कहा कि उत्तरी कर्नाटक-गोवा तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना हुआ है, जिसके चलते उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 36 घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में और ज्‍यादा तीव्र होने की संभावना है, जिससे 23, 24 और 25 मई को गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है.
 

7:30 AM(2 घंटे पहले)

दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट की आशंका, जानें हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट की उम्‍मीद है. साथ ही आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है.