मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 1 दिन के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं जारी रहने की संभावना है. वहीं, 15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में लू का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में लाडकी बहीण योजना ने एक बार फिर राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. जो जानकारी आ रही है उसके तहत करीब आठ लाख महिला लाभार्थी, जिन्हें प्यार से 'लाडली बहन' कहा जाता है, को अब इस योजना के तहत केवल सिर्फ 500 प्रति माह मिलेंगे. जबकि पहले यह रायिा 1500 रुपये थी. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले कुछ समय से इस योजना को राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी में सबसे बड़ा रोड़ा बताया जा रहा है. वहीं यह भी दिलचस्प है कि इसी योजना को साल 2024 में महायुति गठबंधन को मिली जीत का श्रेय दिया जाता है.
रांची: (15 अप्रैल) झारखंड के खूंटी जिले की मध्यम आयु वर्ग की महिला किसान बसंती देवी और सीता देवी चमकती आंखों और आकर्षक मुस्कान के साथ बताती हैं कि कैसे एक मोबाइल कूलिंग पहल ने उनके जीवन को बेहतर बना दिया है. वे अपने दिन घोर गरीबी में गुजारती थीं, मशरूम, तरबूज, फूलगोभी और पत्तागोभी की मौसमी खेती करती थीं और क्षेत्र में किसी भी कोल्ड स्टोरेज इकाई की अनुपस्थिति में उन्हें अपनी जल्दी खराब होने वाली उपज को सस्ती दरों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था. (पीटीआई)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 72 युवक और युवतियों ने भाग लिया. उपरोक्त संस्थान द्वारा कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों पर पूरा वर्ष किसानों, बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं. संस्थान के सह-निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि मशरूम को एक व्यवसाय के रूप में अपनाकर कोई भी भूमिहीन युवा और किसान कम लागत में एक अच्छा रोजगार स्थापित कर सकते हैं. मशरूम का प्रसंस्करण करके या मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार करके भी अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है.
जालना (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के जालना जिले के कलेक्टर ने एक संदिग्ध घोटाले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें निचले स्तर के सरकारी अधिकारियों ने फसल नुकसान के मुआवजे के लिए 50 करोड़ रुपये का गबन किया है, एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रेसीडेंट डिप्टी कलेक्टर गणेश महादिक ने कहा कि यह मुआवजा 2023-2024 में 13 लाख किसानों के लिए आवंटित 1,500 करोड़ रुपये का हिस्सा था, जिनकी फसलें ओलावृष्टि और बाढ़ से नष्ट हो गई थीं. कथित घोटाला तब सामने आया जब प्रशासन को मुआवजे के वितरण में अनियमितताओं के बारे में किसानों से कई शिकायतें मिलीं. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल, 2025 को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाली ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बैठक का विषय है- ‘ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और सतत कृषि को बढ़ावा देना’. बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान सहित ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 13 रुपये बढ़कर 5,309 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में मई डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 13 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 5,309 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 61,485 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौला तेल खली की कीमत 9 रुपये की तेजी के साथ 2,879 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में मई डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 9 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,879 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 81,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
आईएमडी ने 105% मॉनसून बारिश का अनुमान लगाया है
त्रुटि प्रतिशत +-(5%) है
इसका मतलब है कि पूरे देश के लिए सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है
केवल लद्दाख, उत्तर-पूर्व और तमिलनाडु में मानसून के मौसम में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है
इस साल अल-नीनो, हिंद महासागर डिपोल (आईओडी) की स्थिति सहित सभी स्थितियां तटस्थ रहेंगी
ये स्थितियां अच्छी मानसून बारिश के लिए अनुकूल हैं
इस साल यूरेशिया और हिमालय क्षेत्र में बर्फ की चादर कम है
जब भी बर्फ की चादर कम होती है, तो मानसून की बारिश औसत से अधिक होती है
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहने के बावजूद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, जो इस समय के लिए सामान्य के करीब है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया. पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि देहरा गोपीपुर में 19 डिग्री और धौलाकुआं में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (पीटीआई)
लंका (असम): बॉयलर-रहित गन्ना प्रसंस्करण तकनीक, जिसे दुनिया की पहली ऐसी प्रणाली होने का दावा किया गया है और जिसे चार साल पहले असम के एक संयंत्र में स्थापित किया गया था, अब व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य है, यह प्रणाली विकसित करने वाली कंपनी ने कहा है. कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया कि मध्य असम के होजई जिले में एक संयंत्र इस तकनीक का उपयोग कर रहा है, जो किसी भी अवशिष्ट बायोमास को जलाए बिना गन्ने के रस से गुड़ का उत्पादन करने की अनुमति देता है. स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड (एसईडीएल) द्वारा विकसित इस तकनीक को चार साल पहले इको टेक एग्रो मिल्स में स्थापित किया गया था, और अब कंपनी का दावा है कि यह अपने 'व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य' चरण में पहुंच गई है. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विदिशा में अपने खेत पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आज विदिशा में अपने खेत पर एक नए संकल्प के साथ आया हूं... हमारे देश में ड्रैगन फ्रूट (कमलम), एवोकाडो जैसे फल हम लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये के आयात करते हैं. यह पैसा हमारे किसानों की जेब में जा सकता है, यदि हम इन फसलों की खेती अपने देश में ही करें. बैंगलुरु स्थित ICAR-IIHR ने कमलम, कटहल और एवोकाडो जैसी फसलों पर महत्वपूर्ण अनुसंधान किए हैं. बैंगलोर में इसके सफल प्रयोग हुए हैं, लेकिन अब ज़रूरत है कि देशभर में यह पहल आगे बढ़े. इसी दिशा में मैं स्वयं अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और जैक फ्रूट की खेती का प्रयोग कर रहा हूं, ताकि किसान देखें, समझें और आत्मविश्वास के साथ इस दिशा में आगे बढ़ें.
आज विदिशा में अपने खेत पर एक नए संकल्प के साथ आया हूं...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2025
हमारे देश में ड्रैगन फ्रूट (कमलम), एवोकाडो जैसे फल हम लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये के आयात करते हैं। यह पैसा हमारे किसानों की जेब में जा सकता है, यदि हम इन फसलों की खेती अपने देश में ही करें।
बैंगलुरु स्थित ICAR-IIHR ने कमलम,… pic.twitter.com/VI7dYrlC7v
बिहार प्रदेश में बेहतर मक्का उत्पादन के लिए कटिहार की पहचान मक्कांचल के रूप में होती है, लेकिन अचानक मौसम के करवट बदलने से कटिहार में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कोढा प्रखंड के इलाके में मक्का लगी फसल आंधी तूफान की वजह से खेतों में जमा पानी में बिछ गई. जिससे मक्का खराब हो गई. किसानों का कहना है कि कोढ़ा में 40 से 50 प्रतिशत मक्का खेत को भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय किसान कहते हैं कि वह लोग कर्ज लेकर मक्का की खेती करते हैं और इसी से पूरे साल उन लोगों की रोज़ी-रोटी चलती है. ऐसे में इस बार इस नुकसान से किसान काफी परेशान है और सरकार से हुए नुकसान की उम्मीद कर रहे हैं. (इनपुट- बिपुल राहुल)
बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के भीखम चक पंचायत के रामचंद्रपुर गांव की है. बताया जाता है कि ननकी सदा का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश सदा मजदूरी का काम करता था और सोमवार की शाम वह गांव के ही एक किसान के खेत में गेहूं की फसल कटाई की थी और वह गेहूं का बोझा लेकर खेत से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी. इसी बिजली की चपेट में सुरेश सदा आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, परजनों ने सुरेश सदा पर ठनका गिरने के बाद उसे उठाकर अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर बेगूसराय भेज दिया. आज सुबह सदर अस्पताल में शल का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. (इनपुट- सौरभ कुमार)
बिजनौर में गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने के प्रयास में एक किसान की जलकर मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है आग इतनी भयंकर थी कि किसान की आग में झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई और काफी देर तक उसका सब खेत में ही पड़ा रहा. बिजनौर थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मुंहंडिया धर्मशी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में गेहूं काट रहे एक बुजुर्ग किसान की आग में झुलसकर मौत हो गई. 80 वर्षीय किसान किशना अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे, उसी दौरान खेत में अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी, इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि तेज़ गर्मी और सूखी फसल के चलते आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. किशना ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह लपटों में घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए। खेत से धुआं उठता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें आग से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और किसान किशना की झुलसकर मौके पर ही मौत हो चुकी थी. (इनपुट- संजीव शर्मा)
कोलकाता: आईएमडी ने अनुकूल हवा के पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज़ हवा चलने का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान और नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता अन्य की तुलना में अधिक होने की संभावना है. (PTI)
जयपुर: (14 अप्रैल) राजस्थान के कई हिस्से सोमवार को भीषण गर्मी से जूझते रहे, बाड़मेर में सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, आज भी राज्य में लू चलेगी. सोमावार को फलौदी में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रेगिस्तानी राज्य के अन्य हिस्से भी भीषण गर्मी से जूझते रहे, जैसलमेर में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री और जयपुर में 37.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (पीटीआई)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी की घटना हुई, जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, "कल रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया. अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है." (पीटीआई)
रियासी (जम्मू और कश्मीर) [भारत], 15 अप्रैल (एएनआई): पूर्व सैनिक जतिंदर सिंह ने मंगलवार को रियासी जिले के डेरा गांव में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक योजना के तहत स्ट्रॉबेरी की खेती की ओर रुख किया. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना का उद्देश्य उच्च मूल्य वाली बागवानी को बढ़ावा देना और किसानों की आय को दोगुना करना है. पूर्व सैनिक के इस उद्यम ने न केवल उन्हें वित्तीय स्थिरता दी है, बल्कि साथी ग्रामीणों को भी इसी तरह के रास्ते तलाशने के लिए प्रेरित किया है. सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी जतिंदर सिंह बागवानी विभाग में शामिल हुए और उन्हें स्ट्रॉबेरी की खेती करने की सलाह दी गई, जिस पर सरकार ने सहायता प्रदान की. एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, "मैं सेना से सेवानिवृत्त हूं. मुझे सेवानिवृत्त हुए 4 साल हो गए हैं. फिर मैं बागवानी विभाग में शामिल हो गया. उन्होंने मुझे स्ट्रॉबेरी की खेती करने की सलाह दी...बाद में, सरकार ने सहायता प्रदान की और किसानों को सब्सिडी दी...सरकार स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा दे रही है...इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिली है.
यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया है. इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है. सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है. जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है. गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है. बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है. उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया है. सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
बरेली (यूपी): पुलिस ने सोमवार को बताया कि यहां एक गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में 50 वर्षीय किसान का शव मिला. उन्होंने बताया कि सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव देखा. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों को संदेह है कि खेत से जुड़े विवाद के कारण धनपाल की हत्या की गई है. फरीदपुर के सर्किल ऑफिसर आशुतोष शिवम ने बताया कि करतोली गांव निवासी धनपाल रविवार रात करतोली गांव के पास खेत में बाड़ पर बनी झोपड़ी में सो रहा था. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today