Advertisement

Agriculture News: यूपी के बांदा में सबसे अधिक तापमान दर्ज, 46 डिग्री के भी पार, 18 मई से कम होगी लू

क‍िसान तक Noida | May 16, 2025, 7:59 PM IST

देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कई राज्‍यों में अब लू का दौर शुरू हो चुका है ताे कई जगह बारिश-आंधी की संभावना बन रही है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम विषयों पर पढ़‍िए ताजा अपडेट्स...

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में कई हिस्‍सों में लू चलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्‍तर भारत में भारी से बहुत भारी बार‍िश की आशंका है और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानि‍ए...

7:59 PM(14 घंटे पहले)

यूपी के बांदा में सबसे अधिक तापमान दर्ज, 46 डिग्री के भी पार

Posted by :- Ravi Singh

गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी भाग के तापमान में हुई बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के अधिकांश भाग में तापमान 45°C के स्तर को पार कर गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां बांदा 46.2°C के साथ प्रदेश में जहां सबसे गर्म रहा, वहीं कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, झांसी और हमीरपुर में लू और गाजीपुर में गर्म रात की परिस्थितियां देखी गईं. इसके साथ ही पुरवा हवाओं का प्रचलन आरंभ होने से प्रदेश के पूर्वी तराई भाग में तड़ित झंझावात के साथ बारिश शुरू होने और आने वाले दिनों में संभावित बढ़ोत्तरी के साथ इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचने से आगामी 24 घंटों के बाद तापमान में संभावित गिरावट के परिणामस्वरूप 18 मई से लू की परिस्थितियां शिथिल पड़ने की संभावना है.

7:12 PM(15 घंटे पहले)

फरीदाबाद में आंधी तूफान से भारी नुकसान, बारिश ने भी मचाई तबाही

Posted by :- Ravi Singh

फरीदाबाद में आज शाम आंधी और बारिश से भारी तबाही हुई है. सड़कों पर कई पेड़ टूट कर गिर गए हैं. यहां तक कि बिजली व्यवस्था को भी भारी नुकसान हुआ है. कई ट्रांसफर डैमेज हो गए हैं जिससे बिजली व्यवस्था पर असर पड़ा है.

7:01 PM(15 घंटे पहले)

खेतों में जलाई पराली तो होगी जेल, वन विभाग ने चेताया

Posted by :- Ravi Singh

बागेश्वर में जंगलों की आग को कम करने के लिए वन विभाग ने शहरशहर गांव गांव में अनाउंस कर अपील की है कि अपने खेतों में पराली ना जलाएं, अगर परली जलाते हुए कोई भी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

इस साल मौसम मेहरबान रहा तो जंगलों में आग की घटनाएं कम हुई. समय समय पर बारिश होने से इस बार जंगलों में तो आग की घटनाएं कम हुई मगर गेहूं की फसल समेटते किसानों द्वारा पराली जलाने से चारों ओर धुआं फैल गया है जिसको देख कर वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी अपने खेतों में आग लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (जगदीश पांडेय का इनपुट)

6:15 PM(16 घंटे पहले)

वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत में मामूली तेजी, 5,181 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत मामूली तेजी के साथ 5,181 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत मामूली 1 रुपये अथवा 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,181 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 59,965 लॉट के लिए कारोबार हुआ.बाजार सूत्रों के अनुसार सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई) 

5:54 PM(16 घंटे पहले)

काला हिरण शिकार मामले में हाईकोर्ट का आदेश- सभी अपीलों पर एक साथ होगी सुनवाई

Posted by :- Prateek

जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार (काला हिरण शिकार) मामले में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी करने के खिलाफ सरकार की ओर से पेश लीव टू अपील पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस मनोज गर्ग की एकल पीठ के समक्ष सरकार की ओर से कहा गया कि इसी मामले में सलमान खान से जुड़ी अपीलें भी हाईकोर्ट में ट्रांसफर हो चुकी हैं. ऐसे में सभी को एक साथ जोडकर ही सुनवाई की जाए. कोर्ट ने प्रार्थना को स्वीकार करते हुए आगामी 28 जुलाई को सभी अपीलों पर एक साथ सुनवाई के आदेश दिए है. दरअसल, यह पूरा मामला सलमान खान और अन्य से जुड़ा हुआ है. बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार का मामला वर्ष 1998 में लूणी थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगे थे. (इनपुट-अशोक कुमार)

5:24 PM(17 घंटे पहले)

वेटरनरी विश्वविद्यालय स्काउट गाइड के 55 प्रतिभागियों ने सीखी राहत और बचाव की तकनीकें

Posted by :- Prateek

बीकानेर: वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केंद्र में भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में भारत स्काउट गाइड के 55 सदस्यों ने भाग लिया. केंद्र के मुख्य अनुवेशक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं व्यवहारिक कार्यवाही की तकनीकों का प्रशिक्षण देना है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं के दौरान सुरक्षा एवं राहत कार्यों की रणनीतियों से अवगत कराया गया. शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव पद्धतियों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया. डॉ. सोहेल मोहम्मद ने गर्मी के मौसम में पशुओं को तापघात (हीट स्ट्रोक) से बचाने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी और केंद्र में उपलब्ध आधुनिक तकनीकों से परिचित करवाया.

5:04 PM(17 घंटे पहले)

केंद्रीय कृषि मंत्री ने नगालैंड किसानों के कल्याण के लिए 380 करोड़ के पैकेज की घोषणा की

Posted by :- Prateek

कोहिमा: नगालैंड के कृषि क्षेत्र को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए 380 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. कृषि और किसान कल्याण मंत्री चौहान ने गुरुवार को पेरेन जिले के जलुकी में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय में प्रशासनिक-सह-शैक्षणिक ब्लॉक और किसान मेले के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की, एक सरकारी बयान में कहा गया. उन्होंने नागालैंड सरकार से धन का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए एक विस्तृत कृषि विकास कार्य योजना का मसौदा तैयार करने का आग्रह किया और राज्य की समग्र कृषि प्रगति के लिए केंद्र से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. (पीटीआई)

4:48 PM(18 घंटे पहले)

रांची के फल व्यापारियों ने तुर्की के सेब को किया बॉयकोट, उपभोक्‍ता भी मुहिम से जुड़े

Posted by :- Prateek

झारखंड में भी फल व्यवसायियों ने देश के साथ एकजुटता की अभिव्यक्ति के लिए तुर्की से फल मंगवाने बंद कर दिए हैं. कई बड़े व्यवसायियों ने बताया कि रांची के डेली मार्केट मंडी में फलों की कोई कमी नहीं है।फल यानी सेब ऑस्ट्रेलिया, समेत अन्य जगहों से मंगवाकर मांग की पूर्ति की जा रही है. तुर्की से इंपोर्ट बंद है लिहाजा फल के रिटेलर ने भी वहां के फल बेचने बंद कर दी है. उनका कहना साफ है कि ये मामला है देश के संप्रभुता और अस्मिता से जुड़ा है, जो देश के काम का नहीं वो किसी भी काम का नहीं. बाजार पहुंची महिला ग्राहक ने बताया कि वो आर्मी परिवार से है और तुर्की के बॉयकॉट की मुहिम के साथ हैं.

4:21 PM(18 घंटे पहले)

धानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये हुआ

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 75.50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 59.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय 18.13 प्रतिशत बढ़कर 453.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 383.59 करोड़ रुपये थी. (पीटीआई)

3:58 PM(18 घंटे पहले)

दिल्‍ली सहि‍त NCR के कई जिलों में धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी

Posted by :- Prateek

भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली-एनसीआर में तेज हवा, धूलभरी आंधी और हल्‍की से मध्‍यम बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, इसमें दिल्ली सहित एनसीआर के पानीपत, भिवानी, झज्‍जर, हिसार, करनाल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नूंह, रेवाड़ी, अलवर, नरनौल, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, पलवल, होडल, हाथि‍न, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
 

3:28 PM(19 घंटे पहले)

पीलीभीत में बाघ के हमले से किसान की मौत, गांव के लोगों ने जबड़े से छुड़ाया शव

Posted by :- Prateek

पीलीभीत में जंगल किनारे खेत में सिंचाई कर रहे किसान को बाघ ने दबोच कर उसके बेटे और भतीजे के सामने अपना निवाला बना लिया. दोनों बेबस होकर ये मंजर देखते रहे. मौके पर आए गांव वालों ने बड़ी मुश्किल में बाघ के जबड़े से किसान को छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. किसान की मौत के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए गांववालों ने हंगामा काटा और वन विभाग का विरोध किया. वहीं, मौके पर आई पुलिस ने गांववालों को समझा-बुझाकर शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम कराया. बाघ को पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर तीन जिलों की वन विभाग की टीम ट्रेस करने में जुटी हैं.

2:56 PM(19 घंटे पहले)

किसान का बेटा ब्रिटेन में बना मेयर, पूरे गांव में जश्न का माहौल

Posted by :- Ravi Singh

यूपी के मिर्जापुर के सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा ब्रिटेन में मेयर चुने गए हैं. मिश्रा 5 साल पहले लंदन एमटेक करने गए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वही पर नौकरी करने लगे. इस बीच राजनीति में रुझान बढ़ा तो ब्रिटेन की नागरिकता ले ली. दो महीने पहले लेबर पार्टी में शामिल हो कर चुनाव जीता. 3 अप्रैल को काउंसलर चुने गए. इस जीत के बाद पार्टी की तरफ से बेलिगबौरी शहर में 12 अप्रैल को मेयर पद की शपथ ली. लंदन से राजकुमार मिश्रा ने अपना वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.(सुरेश सिंह का इनपुट)

2:28 PM(20 घंटे पहले)

इन्क्यूबेशन रैंकिंगः BAU सबौर का इन्क्यूबेशन सेंटर बना पूर्वी भारत का स्टार्टअप स्टार!

Posted by :- Prateek

राज्य सरकार का एकमात्र बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर, कृषि क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. हाल ही में, बीएयू के इन्क्यूबेशन सेंटर ने बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में जारी राज्य स्तरीय स्टार्टअप इन्क्यूबेशन रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि इसलिए विशेष है क्योंकि इससे पहले बीएयू की रैंकिंग अंतिम स्थान पर थी. इसके प्रतिस्पर्धी संस्थानों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान (सीआईएमपी), और राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (आरपीसीएयू), पूसा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल थे. (इनपुट- अंकित सिंह)

1:58 PM(20 घंटे पहले)

HAU ने 18वें विश्व एग्री-टूरिज्म दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

Posted by :- Prateek

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS-HAU) में 18वें विश्व एग्री-टूरिज्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. एग्री टूरिज्म सेंटर और लैंडस्केप यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि रहे. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व एग्री-टूरिज्म दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है. यह दिन कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने, ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृतियों को संरक्षित करने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि विश्व एग्री-टूरिज्म दिवस का उद्देश्य कृषि पर्यटन को बढ़ावा देना है. कृषि पर्यटन ग्रामीण क्षेत्रों में आय के नए अवसर पैदा करता है, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। कृषि पर्यटन स्थानीय संस्कृति, कला और परंपराओं के संरक्षण को बढ़ावा देता है.

1:42 PM(21 घंटे पहले)

दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर सिग्नलिंग में आई मामूली समस्या, जांच में जुटा DMRC

Posted by :- Prateek

दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर सिग्नलिंग में मामूली समस्या

यमुना बैंक स्टेशन पर सिग्नलिंग में समस्या

यमुना बैंक से नोएडा/वैशाली की ओर ट्रेनें सीमित गति से चल रही हैं

डीएमआरसी तकनीकी समस्या की जांच कर रहा है और इसे ठीक होने में कुछ समय लगेगा

1:26 PM(21 घंटे पहले)

मॉनसून को लेकर आईएमडी ने जारी किया ताजा अपडेट, जानिए कब पहुंचेगा केरल

Posted by :- Prateek

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार को दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के बाकी हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने यह जानकारी दी है. आईएमडी ने बताया है कि अगले हफ्ते दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच सकता है. दूसरे हफ्ते में ही मॉनसून उत्तर पूर्व के राज्यों में भी पहुंच सकता है.  पूरी खबर पढ़ें...

1:04 PM(21 घंटे पहले)

ओडिशा में बेमौसम बारिश राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित, किसानों को मुआवजा मिलने में होगी आसानी

Posted by :- Prateek

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को बेमौसम बारिश को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया, ताकि किसानों को फसल नुकसान के लिए मुआवजा दिया जा सके. एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंजूरी दे दी है. इसके परिणामस्वरूप, किसानों को बेमौसम बारिश में फसल के नुकसान के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से सहायता मिल सकेगी. इसमें कहा गया है कि इस उद्देश्य के लिए एसडीआरएफ के वार्षिक आवंटन का अधिकतम 10 प्रतिशत इस्तेमाल किया जा सकता है. (पीटीआई)

12:41 PM(एक दिन पहले)

अब दिल्‍ली की आजादपुर मंडी ने किया तुर्किए के सेब का बह‍िष्‍कार, बंद होगा आयात

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जियों की थोक मंडी आजादपुर मंडी ने मौजूदा कूटनीतिक स्थिति का हवाला देते हुए तुर्की से सेब का आयात बंद करने का फैसला किया है. आजादपुर फल मंडी के चेयरमैन मीठा राम कृपलानी ने कहा कि हमने तुर्क‍िए से सेब के सभी नए आयात बंद करने का फैसला किया है. हालांकि पहले ऑर्डर किए गए खेप अभी भी आएंगे, लेकिन आगे सेब या अन्य उपज का कोई व्यापार नहीं होगा. कृपलानी ने कहा कि स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा. (पीटीआई)

11:59 AM(एक दिन पहले)

केंद्रीय कृषि मंत्री ने मिजोरम में बागवानी कॉलेज के दो नए भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया

Posted by :- Prateek

थेनजोल (मिजोरम): केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए थेनजोल में बागवानी महाविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक सह प्रशासनिक भवन और सेलेसिह में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में नए पीजी गर्ल्स हॉस्टल का वर्चुअल उद्घाटन किया. मिजोरम के राज्यपाल जनरल डॉ. वीके सिंह अपने कार्यालय से ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा थेनजोल में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्तिगत रूप से समारोह में शामिल हुए. (एएनआई)

 

 

11:39 AM(एक दिन पहले)

अमरावती में तूफान-बारिश से मंडी में मचा कहर, अरहर, सोयाबीन और चना को पहुंचा नुकसान

Posted by :- Prateek

अमरावती जिले में आज हुई तूफानी हवाओं और तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. धामणगांव रेलवे तहसील के ऊसळगव्हाण गांव में एक निजी मोबाइल कंपनी का टॉवर तेज हवा में खेत में गिर पड़ा, वहीं कृषि उपज मंडी समिति की लापरवाही के चलते मंडी के नए शेड में रखी किसानों की अरहर, सोयाबीन और चने की फसलें भीग गईं, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ. (धनंजय साबले का इनपुट)