Advertisement

Agriculture News: इंदौर में पराली जलाने पर बड़ा एक्‍शन, प्रशासन ने लगाया 13.68 लाख रुपये जुर्माना

क‍िसान तक Noida | Apr 16, 2025, 7:10 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में अलग-अलग दिनों में एक बार फिर लू (हीटवेव) चलने की संभावना है. वहीं, कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि होने की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 1 दिन के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं जारी रहने की संभावना है. वहीं, 15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में लू का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

6:59 PM(11 दिन पहले)

इंदौर में पराली जलाने पर बड़ा एक्‍शन, प्रशासन ने लगाया 13.68 लाख रुपये जुर्माना

Posted by :- Prateek

मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने पराली जलाने के आरोप में कई किसानों पर 13.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में जिले में पराली जलाने के 668 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, किसान संगठनों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. अधिकारी के मुताबिक, प्रशासन ने पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा भी जारी की है. उन्होंने कहा, "पराली जलाने से पर्यावरण, आम लोगों और जानवरों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है." (पीटीआई)

6:57 PM(11 दिन पहले)

दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके में मस्जिद के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्‍शन, पुलिसबल तैनात

Posted by :- Prateek

राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके में मस्जिद के पास किए गए अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी का बुलडोजर चला है. भारी पुलिस फोर्स के तैनाती में पूरी कार्रवाई की गई है. बता दें बीते रविवार को यहां का निरीक्षण मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया था और यहां के नाले की सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. अब यहीं पर नाले के पास हुए अतिक्रमण का हवाला देकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. बता दे यहां पर एक बड़ा नाला निकलता है, जो 2023 के मानसून में टूटा था, जिसके कारण यहां की कॉलोनी डूबी थी.

6:00 PM(11 दिन पहले)

बगहा में किसान ने बाग में लगाए महंगे विदेशी आम के पेड़

Posted by :- Prateek

बगहा की मिट्टी अब विदेशी फलों की खुशबू से महक रही है. आम का मौसम आते ही जहां लोग दशहरी, लंगड़ा और चौंसा जैसे देसी स्वादों का इंतजार करते हैं, वहीं इस बार बगहा के लोग दुनिया के सबसे महंगे जापानी आम 'मियाजाकी' और थाईलैंड के ब्लैक कस्तूरी मैंगो का स्वाद भी चख सकेंगे. इस अनोखी पहल के सूत्रधार हैं मंगलपुर (बगहा) के किसान कल्याण शुक्ला, जिन्होंने करीब 1 एकड़ में विदेशी नस्लों के आमों का बाग तैयार किया है.

5:17 PM(11 दिन पहले)

कोडरमा के झुमरी तिलैया में घुसा 25 हाथ‍ियों का झुंड, वन विभाग ने लोगों से मदद की अपील की

Posted by :- Prateek

कोडरमा के झुमरी तिलैया शहरी क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचने से लोग जहां दहशत में है, वहीं कुछ स्थानीय लोग हाथियों के झुंड से छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं. हाथियों का यह झुंड पहली बार झुमरी तिलैया के म्युनिसिपल क्षेत्र वार्ड नं.28 में पहुंच गया है. इसमें एक 1 महीने का हाथी का बच्चा भी है. हाथियों का यह झुंड लगभग 25 की संख्या में है. हाथियों का यह झुंड सुबह लगभग 3:00 पहुंचा और गेहूं और केले की फसल को खा गया. साथ ही बिजली के पोल और बाउंड्री को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोग काफी संख्या में हाथियों के नजदीक जा रहे हैं, हाथियों की तस्वीर ले रहे हैं, साथ ही पटाखे भी फोड़ रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से मदद की अपील की है. 

5:00 PM(11 दिन पहले)

हरियाणा में गेहूं खरीद में सरकार के सभी दावे हुए फेल: बजरंग गर्ग

Posted by :- Prateek

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने मंडियों में दौरों के दौरान आढ़ती और किसानों से बातचीत करने के बाद कहा कि सरकार द्वारा गेंहू की ढीली खरीद,गेंहू  उठान ना करने से किसान और आढ़ती बेहद दुखी हैं. गेंहू की समय पर खरीद व उठान ना होने से गेंहू खुले में मंंडी और सड़कों पर पड़ा है, जबकि बेमौसमी बारिश होने के कारण भारी मात्रा में गेंहू खराब हो चुका है. सरकार को अपने वादे के अनुसार, गेंहू की खरीद, उठान और भुगतान 48 घंटे में करना चाहिए. बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेंहू खरीद, उठान और भुगतान 48 घंटे में करने के दावे पूरी तरह फेल साबि‍त हुए हैं. 

4:45 PM(11 दिन पहले)

SEA ने तेल रहि‍त चावल की भूसी के निर्यात से बैन हटाने की उठाई मांग, कही ये बात

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि वह तेल रहि‍त चावल की भूसी पर लगा निर्यात प्रतिबंध हटाए, ताकि अधिशेष स्टॉक की निकासी हो सके. तेल रहि‍त चावल की भूसी का इस्‍तेमाल मुख्य रूप से मवेशियों और मुर्गियों के चारे के रूप में किया जाता है. एसईए ने एक बयान में कहा, "प्रतिबंध के कारण प्रसंस्करणकर्ताओं को तेल रहि‍त चावल की भूसी के निपटान में संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे कई को परिचालन बंद करने या क्षमता में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है- जिससे चावल मिलिंग उद्योग और राइस ब्रान ऑयल उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं." (पीटीआई)

4:24 PM(11 दिन पहले)

SEA ने तेल रहि‍त चावल की भूसी के निर्यात से बैन हटाने की उठाई मांग, कही ये बात

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि वह तेल रहि‍त चावल की भूसी पर लगा निर्यात प्रतिबंध हटाए, ताकि अधिशेष स्टॉक की निकासी हो सके. तेल रहि‍त चावल की भूसी का इस्‍तेमाल मुख्य रूप से मवेशियों और मुर्गियों के चारे के रूप में किया जाता है. एसईए ने एक बयान में कहा, "प्रतिबंध के कारण प्रसंस्करणकर्ताओं को तेल रहि‍त चावल की भूसी के निपटान में संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे कई को परिचालन बंद करने या क्षमता में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है- जिससे चावल मिलिंग उद्योग और राइस ब्रान ऑयल उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं." (पीटीआई)

3:48 PM(11 दिन पहले)

यूपी सरकार ने 52 गन्‍ना मिलों का आधुनिकीकरण किया

Posted by :- Prateek

यूपी सरकार ने बताया कि हमने  65 लाख पंजीकृत और 46.5 लाख आपूर्तिकर्ता गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाया है. 

2016-17 के सापेक्ष गन्ना क्षेत्रफल में हुई 43 प्रतिशत की वृद्धि
 
उत्पादकता में 16 प्रतिशत और उत्पादन में 68 फीसदी की हुई वृद्धि

मार्च 2025 तक अब तक सरकार ने किया 2.80 करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान

52 गन्‍ना मिलों का योगी सरकार ने किया आधुनिकीकरण 

करीब आठ हजार किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता के साथ इथनॉल उत्पादन को मिला बढ़ावा

3:22 PM(11 दिन पहले)

बिनौला तेल खली की कीमत 11 रुपये बढ़ी, 2,900 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: (16 अप्रैल) वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेल खली की कीमत 11 रुपये की तेजी के साथ 2,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में मई डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 11 रुपये अथवा 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 85,110 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

2:16 PM(12 दिन पहले)

वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 14 रुपये बढ़ी, 5,295 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 14 रुपये बढ़कर 5,295 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में मई डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 5,295 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 65,120 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

1:56 PM(12 दिन पहले)

बिहार में स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा, सरकार बीजों पर दे रही सब्सिडी

Posted by :- Prateek

कृषि विभाग स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती करने वाले किसानों को करेगी प्रोत्साहित. इस खेती को बढ़ावा देने के मकसद से स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न के बीजों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.  बिहार में मक्का की खेती जहां बड़े पैमाने पर की जाती है. हालांकि कुछ सालों से राज्य में स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती का रकबा भी की खेती बढ़ जाएगी.

1:29 PM(12 दिन पहले)

केंद्रीय कृषि मंत्री ने ब्राज़ील के प्रतिष्ठित कृषि व्यापार समुदाय के सदस्यों से की बातचीत

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज साओ पाउलो में ब्राज़ील के प्रतिष्ठित कृषि व्यापार समुदाय के 27 सदस्यों से विस्तृत बातचीत की. यह वार्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के दृष्टिकोण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत आयोजित की गई. इस संवाद में भारत और ब्राज़ील के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने, बेहतर उत्पादन तकनीकों का आदान-प्रदान, खाद्य प्रसंस्करण की उन्नत तकनीकों को अपनाने, बायो फ्यूल और बायोएनर्जी के उत्पादन में सहयोग, तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण जैसी संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई.

1:14 PM(12 दिन पहले)

चीन पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से भारत को अल्‍पकालि‍क फायदा होने का अनुमान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की कार्रवाई, जिसने चीन पर 125 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है, ने अप्रत्याशित रूप से भारत के छोटे निर्माताओं के लिए एक दुर्लभ अवसर पैदा किया है, जिससे उन्हें अल्पकालिक निर्यात खिड़की मिल गई है.

जीटीआरआई ने अपने नवीनतम अवलोकन में कहा कि अमेरिका के इस कदम से भारतीय निर्माताओं के लिए अमेरिका को निर्यात बढ़ाने के लिए संभावित रूप से नए रास्ते खुल सकते हैं, जो टैरिफ के कारण व्यापार गतिशीलता में बदलाव का लाभ उठा सकते हैं.

जीटीआरआई ने कहा, "चीनी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत अमेरिकी आयात शुल्क ने भारत के छोटे निर्माताओं के लिए एक दुर्लभ, अल्पकालिक निर्यात खिड़की खोल दी है." 2024 में, अमेरिका ने 148 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के ऐसे उत्पादों का आयात किया, जिसमें अकेले चीन ने 105.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति की - कुल का लगभग 72 प्रतिशत. भारत का हिस्सा सिर्फ 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 2.9 प्रतिशत था. (एएनआई)

12:36 PM(12 दिन पहले)

इस साल MP में सभी संभागों में लगेंगे कृषि मेले, 3 मई को मंदसौर में होगा आयोज‍ित

Posted by :- Prateek

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी संभागों में इस वर्ष किसान मेले आयोजित होंगे, जिसमें किसानों को कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित विभिन्न कार्य पद्धतियों और नए अनुसंधान की जानकारी दी जाएगी. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा. कृषि कार्यों से जुड़े आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित भी किया जाएगा. आगामी 3 मई को मंदसौर में किसान मेले का आयोजन जा रहा है. संभाग स्तरीय किसान मेलों के बाद अक्टूबर माह में एक वृहद राज्य स्तरीय किसान मेला भी आयोजित होगा.

11:46 AM(12 दिन पहले)

दिल्ली में 18 से 20 अप्रैल तक तेज हवा चलने और बारिश का अनुमान

Posted by :- Prateek

पिछले हफ्ते हुई बारिश और आंधी तूफान एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों का रुख करने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते की आखिर में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों और साथ ही साथ नॉर्थ वेस्ट भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा. इस सिस्टम के प्रभाव से 18 से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान है. लेकिन उससे पहले अगले तीन दिनों तक दिल्ली में गर्मी अपना जबरदस्त असर भी दिखाएगी. एक बार तापमान फिर से 40 डिग्री के ऊपर जाने का पूर्वानुमान है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में 42 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है.

11:20 AM(12 दिन पहले)

जालना में फसल मुआवजा राशि के घोटाले में बैठी जांच, तहसीलदारों की आईडी से हुई गड़बड़

Posted by :- Prateek

जालना में तहसीलदारों के लॉगिन, पासवर्ड का दुरुपयोग कर भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुदान, ग्रामसेवक और तलाठी द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है. जालना के उपजिलाधिकारी गणेश महाडिक ने बताया कि भारी बारिश और ओलावृष्टि अनुदान के घोटाले के मामले की जांच के लिए तीन स्तरीय समिति नियुक्त की गई है और त्रिस्तरीय समिति की रिपोर्ट आते ही कारवाई की जाएगी. जालना जिले में अतिवृष्टि और भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए 1550 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई थी. इसमें लगभग साढ़े तेरह से पंद्रह लाख किसान लाभार्थी हैं. (इनपुट- गौरव साली)

10:45 AM(12 दिन पहले)

बिजनौर में किसान के घर निकला किंग कोबरा सांप, कई घंटे मची रही अफरा-तफरी

Posted by :- Prateek

बिजनौर में एक किसान के घर में निकले किंग कोबरा सांप ने घर में घंटों तक दहशत फैलाए रखी. सांप घर के अंदर फन फैलाए बैठा रहा, जिसको देखकर घर की महिला की चीख निकल गई, उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया. बाद में करीब दो घंटे बाद पहुंचे वन विभाग के सर्प मित्र सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया, तब जाकर घर के लोगों ने राहत की सांस ली. (इनपुट- संजीव शर्मा)
 

10:06 AM(12 दिन पहले)

मॉनसून सीजन में तमिलनाडु और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश की संभावना: IMD

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि आगामी दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, जिससे बड़े पैमाने पर कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए भरपूर फसल की उम्मीद बढ़ गई है. लंबी अवधि के मॉनसून पूर्वानुमान के अनुसार, आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बड़े हिस्से में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है, जबकि मराठवाड़ा और उससे सटे तेलंगाना के कम बारिश वाले हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. (PTI)

9:32 AM(12 दिन पहले)

दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों के लिए जारी रहेगी बिजली सब्सिडी, मंत्री ने दिया बयान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बिजली मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने चार श्रेणियों: किसानों, वकीलों के चैंबर, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है. राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, दिल्ली के बिजली मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली सब्सिडी पर फैसला किया है. सूद ने कहा, "एक विशेष प्रस्ताव में, दिल्ली कैबिनेट ने किसानों, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है. यह 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए एक बड़ा फैसला है." उन्होंने आगे कहा कि लगातार "गलत सूचना" फैलाई जा रही थी कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद कर देगी. (एएनआई)

8:56 AM(12 दिन पहले)

मार्च में खुदरा महंगाई दर 3.34 प्रतिशत पर आई

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: सब्जियों, अंडों और प्रोटीन युक्त वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के कारण खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में मामूली रूप से घटकर लगभग छह साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई, जिससे आरबीआई द्वारा तीसरी बार ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि यह 4 प्रतिशत के औसत लक्ष्य से नीचे है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में 3.61 प्रतिशत और पिछले साल मार्च में 4.85 प्रतिशत थी. मार्च 2025 में मुद्रास्फीति की दर अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है, जब यह 3.28 प्रतिशत थी. (पीटीआई)