भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
देश में पिछले कुछ महीनों से किसान और श्रमिक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर तो हैं, लेकिन किसी प्रकार का बड़ा आंदोलन या विरोध-प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इस बीच, अब संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) बुधवार 9 जुलाई को श्रमिकों और किसानों के हक में होने जा रही देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया है. संगठन ने देशभर के किसानों से इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है. SKM ने प्रेस रिलीज जारी कर बयान में कहा कि यह हड़ताल न सिर्फ श्रमिकों के अधिकारों को लेकर है, बल्कि किसानों की पुरानी और अहम मांगों को लेकर भी जमीन पर एक नई एकता को जगह देने की शुरुआत है.
उत्तराखंड की नेलांग वैली में मिला अमरनाथ जैसा शिवलिंग... पास में नंदी जैसी आकृति भी मौजूद... SDRF टीम की खोज..."माउंट सिंदूर" सुझाया नाम.
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार का मंथन- दूसरे राज्यों के अफसरों के साथ बैठक- बोले योगी-यात्रा में बाधा डालने पर कार्रवाई.
चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान...सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण... युवाओं को रोजगार देने के लिए बिहार युवा आयोग के गठन को भी मंजूरी.
बिहार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली सौगात...IGIMS के नेत्र संस्थान में 4 नई सुविधाओं का हुआ उद्घाटन...आंखों का जटिल इलाज भी 24 घंटे होगा संभव.
देशभर में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए देशभर के राज्यों के पर्यटन सचिव का श्रीनगर में सम्मेलन....पहलगाम हमले के बाद मंदी के शिकार जम्मू कश्मीर के पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने पर फोकस. (जीएनटी ब्यूरो)
महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस पूरे मामले को केंद्र सरकार की साजिश बताया है. टिकैत ने कहा कि यह मुद्दा पहले शांत हो चुका था, लेकिन अब इसे जानबूझकर फिर से हवा दी जा रही है.
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि इस मामले में दो भाई शामिल हैं, जिनमें से एक ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है और यह सरकार की शह पर हुआ है. उन्होंने कहा, यह दोनों भाई अब एक साथ आए हैं, और इसके पीछे सरकार की पूरी सहमति है ताकि समाज में लोगों को आपस में भिड़ाया जा सके.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा में लगातार बारिश हुई. इससे जिलों के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं और दूरदराज के गांवों का संपर्क टूट गया.भंडारा में वैनगंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई और अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और पानी के स्रोतों के पास जाने से बचने का आग्रह किया है. प्रशासन के अनुसार, भंडारा में गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट और गोंदिया जिले में पुजारीटोला बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले 24 घंटों में सात जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बाढ़ आने की चेतावनी दी है. ये जिले हैं चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर. मौसम विभाग ने अगले सोमवार तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिले में 153 सहित कुल 225 सड़कें बंद हैं, जबकि राज्य में 163 ट्रांसफार्मर और 174 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं.
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का फैसला-सरकारी भर्तियों में राज्य की मूल महिला निवासी को आरक्षण-35% रिजर्वेशन.
पटना में कारोबारी खेमका हत्याकांड में जागी पुलिस-मुठभेड़ में आरोपी विकास उर्फ राजा ढेर-मास्टरमाइंड कारोबारी गिरफ्तार.
महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर लड़ाई गहराई- मीरा भायंदर इलाके में एमएनएस का प्रदर्शन-मंत्री ने पूछा- विरोध करने से क्यों रोका!
धर्मातरण मामले में गिरफ्तार जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर एक्शन-दौड़ा बुलडोजर-बोले सीएम योगी-गतिविधियां राष्ट्रविरोधी.
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार का मंथन- दूसरे राज्यों के अफसरों के साथ बैठक- बोले योगी-यात्रा में बाधा डालने पर कार्रवाई.
(जीएनटी ब्यूरो)
मंगलवार को आयोजित बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कार्य योजनाओं को हरी झंडी दी गई. इनमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत "खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (कृषोन्नति योजना)" के तहत खरीफ मौसम में पोषक अनाज (मिलेट्स) की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'मिलेट्स कार्यक्रम' को लागू करने की मंजूरी मिली है. इस योजना के लिए कुल 4675.00 लाख रुपये (छियालीस करोड़ पचहत्तर लाख रुपये) की राशि की निकासी एवं व्यय को अनुमोदन प्राप्त हुआ. इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 में राज्य में अनियमित मॉनसून, सूखे या अल्पवृष्टि जैसी स्थितियों में फसलों की सिंचाई हेतु डीजल अनुदान योजना के तहत धान, मक्का, जूट, दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की सिंचाई के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से योजना को लागू करने की मंजूरी भी दी गई है.
मुख्यमंज्ञी नीतीश कुमार ने बिहार की युवा आबादी को रोजगार मुहैया कराने के लिए बिहार युवा आयोग की घोषणा की. नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला किया, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है.नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले विपक्ष की आलोचनाओं के बीच यह फैसला लिया गया, जिसमें राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी का आरोप लगाया गया था.
अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था बेस कैंप से रवाना...अबतक 92 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा बर्फानी के कर चुके हैं दर्शन
उत्तराखंड की नेलांग वैली में मिला अमरनाथ जैसा शिवलिंग... पास में नंदी जैसी आकृति भी मौजूद... SDRF टीम की खोज..."माउंट सिंदूर" सुझाया नाम
बिहार युवा आयोग के गठन को नीतीश सरकार से मिली मंजूरी... युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और प्रशिक्षण देना है आयोग का मकसद
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे....एअरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत...भारत-ब्राजील के बीच कई समझौतों पर लगेगी मुहर
देश की सुरक्षा और मजबूत करने में DRDO की एक और उपलब्धि...देश में बनी पहली सुपर फास्ट माउंटेड गन... 85 सेकंड में फायरिंग के लिए तैयार.. एक मिनट में 6 गोले दागने में सक्षम
दिल्ली और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट... मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी... वाराणसी में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर... बाढ़ के हालात
(जीएनटी ब्यूरो)
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में जनवरी से जून (26 जून तक) 2025 के बीच 520 किसानों ने आत्महत्या की. यहपिछले साल इसी अवधि में दर्ज 430 ऐसे मामलों से 20 प्रतिशत अधिक है, यह जानकारी राज्य राजस्व विभाग की रिपोर्ट में दी गई है. मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में सबसे अधिक आत्महत्या करने वाले जिलों में बीड जिला शामिल है, जहां चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में 126 किसानों ने आत्महत्या की.मराठवाड़ा के आठ जिलों में जनवरी से जून 2024 के बीच 430 किसानों ने आत्महत्या की. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में इसी अवधि (26 जून तक) के दौरान इस क्षेत्र में 520 किसानों ने आत्महत्या की. इससे किसानों की आत्महत्या में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी-जून 2024 की अवधि के दौरान भी बीड 101 किसान आत्महत्या मामलों के साथ जिलों में शीर्ष पर रहा.
कावड़ मेले से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पहचान अभियान पर बड़ा बखेड़ा हो रहा है. एक तरफ जहां यूपी की राजनीति इस पहचान अभियान को लेकर गर्मा रही है तो वहीं दूसरी. तरफ अब इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत भी कूद गए हैं. राकेश टिकैत ने नगर में स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के फॉर्मूले को बताया. उन्होंने कहा की जो लोग वेजिटेरियन है वह अपने होटल पर ग्रीन कलर से और अगर किसी होटल पर नॉनवेज बना रहा है तो वह रेड कलर से लिखे बड़े-बड़े अक्षरों में. बाकायदा एक ड्राइंग के पन्ने पर राकेश टिकैत ने इसका डेमो भी मीडिया को दिखाया की किस तरह के नियम होटल ढाबो रेस्टोरेंट पर होने चाहिए.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को बारिश और आंधी के पूर्वानुमान के साथ 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के कलर-कोडेड वॉर्निंग सिस्टम तहत 'येलो अलर्ट' संभावित रूप से प्रभावित मौसम के बारे में 'सचेत रहने' की जरूरत को बताता है. आईएमडी ने दिन के दौरान सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार, AQI 85 पर पहुंच गया. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब'और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की है कि सरकार तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्यवार और फसलवार योजना तैयार करेगी, जिसका उद्देश्य देश की आयात पर निर्भरता को कम करना है.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की 96वीं वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए चौहान ने इन वस्तुओं में अनुसंधान को मजबूत करने और केंद्र-राज्य सहयोग को बढ़ाने की अपील भी की है. उन्होंने कहा, 'भविष्य के अनुसंधान के रास्ते राज्य के अनुसार तय करने होंगे. मांग आधारित अनुसंधान की आवश्यकता है. अनुसंधान केवल कागजी औपचारिकताओं के लिए नहीं किया जाना चाहिए, इसे किसानों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए.' यह स्वीकार करते हुए कि देश ने खाद्यान्न उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति की है, रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है, चौहान ने कहा कि चुनौतियां बनी हुई हैं.उनका कहना था. 'उत्पादन को और बढ़ाने के लिए दलहन और तिलहन में और अधिक अनुसंधान की आवश्यकता है, जिसके लिए राज्यवार और फसलवार कार्य योजना तैयार की जाएगी.'
झारखंड के रांची जिले में सोमवार को लगातार बारिश के बीच मिट्टी का मकान ढहने से 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के पांच अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया. राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव में लड़के की मौत रात करीब 1 बजे हुई. सोनाहातु प्रखंड विकास अधिकारी खदेश कुमार ने कहा, 'यह घटना उस समय हुई जब लड़का अपने माता-पिता के साथ मिट्टी के मकान के अंदर सो रहा था जो अचानक उनके ऊपर गिर गया. परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया और लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.' उन्होंने बताया कि परिवार को पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया गया है और जल्द ही उन्हें घर मुहैया करा दिया जाएगा. रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश हो रही है. रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, लातेहार, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि बारिश चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि 9 जुलाई तक पूरे झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.इससे पहले, आईएमडी ने सोमवार शाम 5.30 बजे तक झारखंड के 12 जिलों के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की थी.
जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश जारी है. यहां पर राजौरी में भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण पंजपीर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राष्ट्रीयऔर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के करीब 250 जवान, होमगार्ड और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खोज और बचाव कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा, 20 टीमें जानकारी जुटा रही हैं और दुर्गम इलाकों में राशन और मेडिकल किट बांट रही हैं, अधिकारियों ने बताया.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 20 जून से अब तक 80 मौतें हुई हैं, जिनमें से 52 मौतें बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं से जुड़ी हैं.अधिकारियों ने बताया कि बाकी 28 मौतें सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी हैं.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को लगातार 12वें दिन 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा, जो इस साल अब तक का सबसे साफ मौसम है. सोमवार सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को शाम 4 बजे AQI 85 दर्ज किया गया. 25 जून को 134 (मध्यम श्रेणी) से गिरकर 26 जून को 94 (संतोषजनक) पर पहुंचने के बाद पिछले 12 दिनों से यह 100 से नीचे बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक 23 बार अचानक बाढ़ आई है, 19 बार बादल फटने की घटनाएं हुई हैं और 16 बार भूस्खलन हुआ है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिले में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. पिछले सप्ताह थुनाग, गोहर और करसोग उपखंडों में लापता हुए 28 लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today