Advertisement

Agriculture News Live Updates: हमने हमेशा किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी, आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी

क‍िसान तक May 02, 2025, Updated May 02, 2025, 6:15 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया है कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है, जबकि कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्‍तर के कई राज्‍यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

6:15 PM(5 घंटे में)

हमने हमेशा किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी, आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी

Posted by :- Sandeep kumar

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है. पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से आंध्र प्रदेश के किसानों को अब तक 5,500 करोड़ रुपये का दावा मिल चुका है. इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आंध्र प्रदेश के किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का लाभ मिला है."

6:08 PM(5 घंटे में)

राजस्‍थान में बदला मौसम, अगले कई दिन बारिश-आंधी का अनुमान

Posted by :- Prateek

जयपुर सहित पूरे राजस्थान में पिछले 24 घंटों में मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली है, जहां कुछ इलाकों में तेज़ आंधी, बारिश और ओले गिरे, वहीं कुछ जगहों पर आसमान साफ रहा, जिससे एक ही समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग मौसम देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, यह परिवर्तन प्री-मॉनसून कन्वेक्टिव क्लाउड्स और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है. अगले 10-12 दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है और तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जयपुर में आने वाले दिनों में बादल, बारिश और धूप के मिश्रण वाला मौसम रहेगा, जबकि जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और उदयपुर जैसे शहरों में भी आंधी और बारिश के आसार हैं.

जयपुर में अगले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और हवाओं के साथ मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. 2 से 6 मई के बीच शहर में बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रहेगी, वहीं 5 मई को तेज़ तूफान और बारिश के आसार जताए गए हैं. तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जो पिछले हफ्ते की तुलना में काफी कम है. 

5:04 PM(4 घंटे में)

राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय में PHD प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर, वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां (उदयपुर) में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 2 मई को वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई. अधिष्ठाता और संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि तीनों महाविद्यालयों में 40 अभ्यर्थियों को आई.सी.ए.आर. द्वारा आयोजित आई.सी.ए.आर.-ए.आई.सी.ई. (पी.एच.डी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रमाण पत्र जांच कर पीएच.डी. की सीटों पर प्रवेश दिया गया. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे. नव प्रवेशित अभ्यर्थियों का 5 और 6 मई को रजिस्ट्रेशन कर अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा.

4:23 PM(3 घंटे में)

बागेश्वर में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, सब्जियों और फलों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

बागेश्वर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई जब देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं जंगलों की आग पर भी काबू पा लिया गया. हालांकि, अत्यधिक ओले गिरने से फसलों, फलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है..

बागेश्वर जिला मुख्यालय में रुक-रुक कर बारिश का दौर सुबह तक रहा, लेकिन फिलहाल मौसम साफ है, लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि ओलावृष्टि से उनकी सब्जी और फलों को काफी नुकसान हुआ है, अब सभी की निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं और उम्मीद है कि आगे का मौसम उनकी फसलों के लिए अनुकूल होगा. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक फिर मौसम बदलने की संभावना जतायी है.

4:00 PM(3 घंटे में)

जम्मू कश्मीर के रामबन में फटा बादल, NH-44 पर भूस्खलन

Posted by :- Sandeep kumar

JK: रामबन में बादल फटने से आई फ्लैश फ्लड, NH-44 पर भूस्खलन, यातायात बंद
 

3:35 PM(3 घंटे में)

पंजाब के ज़ीरकपुर में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

ज़ीरकपुर (पंजाब): तेज़ बारिश के बाद ज़ीरकपुर में सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिला. 

3:05 PM(2 घंटे में)

झज्जर अनाज मंडी में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं और सरसों हुई खराब

Posted by :- Ravi Singh

झज्जर अनाज मंडी में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं और सरसों हुई खराब.
बरसात की वजह से 5 से 7 करोड़ रुपये का आढ़तियों को नुकसान होने का अनुमान.
आढ़तियों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप.
कहा, समय रहते होता गेहूं का उठान तो बच सकता था नुकसान.
सही और सूखे गेहूं को भी गोदाम से वापस भेजने का लगाया आरोप.
कहा, बहानेबाजी लगाकर अच्छे गेहूं की ट्रालियों को भी गोदाम से वापस भेजा.

2:08 PM(एक घंटा में)

भारी बारिश के कारण चरखी दादरी अनाज मंडी में पड़े फसलों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

चरखी दादरी (हरियाणा): भारी बारिश के कारण चरखी दादरी अनाज मंडी में पड़े अनाज को नुकसान पहुंचा है. 

1:54 PM(एक घंटा में)

महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी: प्रो. बी.आर. काम्बोज

Posted by :- Sandeep kumar

हकृवि में विद्यार्थियों और ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण और अनुसूचित जाति की ग्रामीण महिलाओं की उद्यमिता के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया. उपरोक्त महाविद्यालय के विस्तार शिक्षा और संचार प्रबंधन विभाग और छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा समापन अवसर पर आयोजित प्रमाण-पत्र और प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. 

1:19 PM(25 मिनट में)

दिल्ली में बारिश तो रुकी लेकिन सड़कों पर भरा है पानी, ट्रैफिक का बुरा हाल

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में जोरदार बारिश है. दिल्ली के कई इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई, जिसके बाद सड़कों पर जल भरा हो गया. हालांकि बारिश रुकी तो 3 घंटे से अधिक हो गए लेकिन अभी भी सड़क पर पानी भरा हुआ है, जैसे आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग मादीपुर राजौरी गार्डन इलाके में सड़क पर पानी भर गया. कई जगह गलियों में भी पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानियों हुई.

12:39 PM(16 मिनट पहले)

गाजियाबाद शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई

12:36 PM(18 मिनट पहले)

हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर टकराव पर आज दिल्ली में गृह मंत्रालय की आपत बैठक

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीबीएमबी द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के फैसले को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच टकराव और भाखड़ा डैम से आज पानी न छोड़े जाने की स्थिति को देखते हुए आज दिल्ली में आपात बैठक बुलाई है. ये बैठक शुरू हो चुकी है.

 केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बीबीएमबी के फैसले पर चर्चा के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों को दिल्ली बुलाया है.

पंजाब के मुख्य सचिव छुट्टी पर होने के कारण उनकी ओर से बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) आलोक शेखर और जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार शामिल होंगे. बैठक में बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाखड़ा डैम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने में आ रही अड़चनों को लेकर कल पूरे दिन हर गतिविधि पर नजर रखी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नंगल डैम के आसपास पुलिस की तैनाती को लेकर भी अंदरूनी तौर पर सख्त नोटिस लिया है.

12:10 PM(एक घंटा पहले)

जींद की अनाज मंडी में भीगा गेहूं, आढ़तियों का करोड़ों का नुकसान

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के जींद की अनाज मंडी में आढ़ती ने बताया कि कल रात की बारिश से चार लाख गेहूं की बोरियों में पानी आ गया और गेहूं की बोरिया भीग गई हैं. प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं करवाई हुई थी. अगर अनाज मंडी मे शेड बनी होती तो यह गेहूं शेड के नीचे रखा जाता जिससे आढ़तियों को करोड़ों रुपये का नुकसान नहीं होता. अब पानी को निकालने के लिए टल्लू पंप का सहारा लिया जा रहा है लेकिन गेहूं भीग चुका है और आढ़तियों को करोड़ों का नुकसान भी हुआ है.

11:45 AM(एक घंटा पहले)

भारी बारिश के कारण झज्जर मंडी में रखा अनाज भीगा, भारी नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

झज्जर (हरियाणा): भारी बारिश के कारण झज्जर अनाज मंडी में पड़े अनाज को भारी नुकसान पहुंचा है.

11:35 AM(एक घंटा पहले)

द्वारका के खरखरी नहर गांव में ट्यूबवेल के कमरे पर गिरा पेड़, 4 लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

11:20 AM(2 घंटे पहले)

हरियाणा से जल विवाद पर चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में सर्वदलीय बैठक जारी

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा से जल विवाद पर चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में सर्वदलीय बैठक जारी. हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच चल रहा है पानी का विवाद.

11:05 AM(2 घंटे पहले)

छत्तीसगढ़ में पूरी नहीं हुई धान की नीलामी, 1000 रुपये प्रति क्विंटल का हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कहने भर का ट्रिपल इंजन है. दिल्ली में छत्तीसगढ़ सरकार की कुछ चलती नहीं है. केंद्र सरकार अगर पूरा धान का चावल उठाते तो नीलामी नहीं करनी पड़ती और 1000 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान छत्तीसगढ़ जैसे गरीब राज्य को नहीं होता. अगर इसी तरह क्षति होती रही, इससे धान खरीदी भी प्रभावित होगी." (ANI)

10:21 AM(3 घंटे पहले)

हरिद्वार शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. 

9:09 AM(4 घंटे पहले)

दिल्ली के जफरपुर कला में एक मकान पर गिरा पेड़, 4 लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

जफरपुर कला दिल्ली में अंदर एक मकान पर पेड़ गिरा

दिल्ली छावला में एक घर की छत गिरी...

Date 02.05.2025 को morning  5.26 बजे एक PCR Call कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक कमरे के ढहने की बात कही गई.

मौके पर जाने पर पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़, खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे, पर गिर गया जिसकी वजह से कमरा ढह गया.

कमरे के मलबे के नीचे ज्योति पत्नी अजय उम्र छब्बीस वर्ष और उसके तीन बच्चे दब गए जिनको पुलिस और अग्नि शामक दल की मदद से, मलबे से निकाल कर आरटीआर अस्पताल जाफरपुर कलां में स्थानांतरित किया गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया.

पांचवां व्यक्ति अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह मामूली रूप से घायल है. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

8:26 AM(4 घंटे पहले)

दिल्ली में जोरदार बारिश, कई उड़ानों पर पड़ा असर

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें.