Advertisement

Agriculture News: यूपी के कई इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना, बांदा में पारा 44 डिग्री के पार

क‍िसान तक May 13, 2025, Updated May 13, 2025, 7:46 PM IST

देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कई राज्‍यों में अब लू का दौर शुरू होने जा रहा है ताे कई जगह बारिश-आंधी की संभावना बन रही है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम विषयों पर पढ़‍िए ताजा अपडेट्स...

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना है और 13 मई से झारखंड, 14 मई से उत्तर प्रदेश और 15 मई 2025 से पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. 12 और 13 मई को निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है.  यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानि‍ए...

7:45 PM(एक दिन पहले)

यूपी के कई इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना, बांदा में पारा 44 डिग्री के पार

Posted by :- Ravi Singh

आज प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप बांदा का तापमान 44°C के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही तापमान में और संभावित वृद्धि के परिणामस्वरूप प्रदेश के पूर्वी भाग में 14 मई से उष्म लहर (लू) की छिटपुट गतिविधियां शुरू होने की चेतावनी दी गई है. इसके अनुसार 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक लू की स्थिति फैल जाएगी और आने वाली 20 मई तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि प्रदेश के तराई इलाकों में 16 मई से सम्भावित बूंदा-बांदी/हल्की वर्षा के कारण इसमें कमी आने और आने वाले दिनों में प्रदेश के दक्षिणी एवं संलग्न मध्यवर्ती हिस्सों तक सीमित हो जाने की संभावना है. इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी 16 और 17 मई को कहीं-कहीं लू की परिस्थितियां बनने की संभावना है.(नवीन लाल सूरी का इनपुट)

7:18 PM(एक दिन पहले)

पीलीभीत-नेपाल सीमा पर मुस्लिम परिवार ने खेती के लिए मिली जमीन पर बना दी मस्जिद

Posted by :- Ravi Singh

पीलीभीत-नेपाल सीमा पर मुस्लिम परिवार ने खेती के लिए मिली पट्टे की जमीन पर बना दी मस्जिद.

मस्जिद पहुंचे DM संजय कुमार सिंह,और एसपी अभिषेक यादव.

राजस्व टीम ने जांच कर थमाया नोटिस.

नोटिस मिलते ही संचालकों ने खुद ढाई मस्जिद.

6:24 PM(एक दिन पहले)

अमृतसर में आज रात 8 बजे से स्ट्रीट लाइटें बंद रहेंगी, डीसी का आदेश

Posted by :- Prateek

अमृतसर के डीसी ने कहा, आज रात 8 बजे स्ट्रीट लाइट बंद रहेगी. कृपया उस समय अपनी सभी बाहरी लाइटें बंद करके स्वैच्छिक ब्लैकआउट का पालन करें- जैसे कि बरामदा, बगीचे की लाइटें, गेट/दरवाजे पर लाइटें, आदि. घर के अंदर आने पर कृपया कम से कम रोशनी का उपयोग करें या सुनिश्चित करें कि लाइट घर के बाहर न जाए. हालांकि, अगर रेड अलर्ट है, तो कृपया इन अंदर की लाइटों को भी बंद कर दें और खिड़कियों से दूर रहें. हम सेंट्रल रूप से बिजली बंद नहीं करना चाहते हैं, हालांकि, अगर रेड अलर्ट है और हमें लगता है कि कोई अनुपालन नहीं है, तो हमें केंद्रीय रूप से बिजली बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. स्कूल कल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक खुलेंगे.

5:57 PM(एक दिन पहले)

किसानों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमियों से सीएम सैनी ने की मुलाकात

Posted by :- Prateek

हरियाणा के कृषि यंत्र निर्माताओं, प्रगतिशील किसानों और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तंजानिया में निवेश और व्यापारिक संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं वैश्विक स्तर पर व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया. सोमवार देर सायं आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल देश के भीतर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के उद्यमियों की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करना है.

5:36 PM(एक दिन पहले)

मैनपुरी में किसान की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में किया टॉप

Posted by :- Prateek

CBSC बोर्ड का 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ, जिसमें की मैनपुरी जिले के किरन सौजिया स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा कनिष्का राजपूत ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया. कनिष्का राजपूत बेहद ही साधारण किसान परिवार से है. कनिष्का ने बताया कि उनके पिता किसान थे, उनकी मृत्यु 2015 में हो गई थी, जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी मां के ऊपर आ गई थी. लेकिन उन्होंने हमेशा हम लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. कनिष्का अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपनी मां को और शिक्षकों को दिया, जिससे उन्होंने जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया. कनिष्का आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. कनिष्का के एक भाई और एक बहन है.

5:17 PM(एक दिन पहले)

राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तूफान, पारा भी चढ़ा

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तूफान आया. मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें सीकर भी शामिल है, जहां सुबह 8.30 बजे तक 37 मिमी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तूफान और बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, बीकानेर संभाग के जोधपुर के सीमावर्ती इलाकों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

5:03 PM(एक दिन पहले)

खेती को और फायदे का धंधा बनाना है: शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Prateek

हम खेती का एक ऐसा मॉडल बना रहे हैं, जिससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और कोई किसान गरीब नहीं रहेगा. खेती को और फायदे का धंधा बनाना है- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री

4:47 PM(एक दिन पहले)

कानपुर में गल्ला मंडी के पास लगी भीषण आग, कई किलोमीटरों तक दिखी लपटें और धुआं

Posted by :- Prateek

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कलक्टरगंज क्षेत्र में गल्ला मंडी के निकट मंगलवार को एक कैमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें और घना धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, इसके साथ ही रह रहकर गोदाम से ब्लास्ट की आवाज आ रही थी जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने इलाके में अवैध तरीके से कब्जे करके गोदाम बना रखें हैं और उन गोदामो में कैमिकल के सैकड़ों की संख्या में ड्रम मौजूद है, जिसके वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया.

4:29 PM(एक दिन पहले)

भारत ने इस साल अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी का निर्यात किया: AISTA

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत ने चालू मार्केटिंग वर्ष 2024-25 के अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी का निर्यात किया है, जिसमें अधिकतम 92,758 टन चीनी सोमालिया को निर्यात की गई है, व्यापार निकाय एआईएसटीए ने सोमवार को यह जानकारी दी. चीनी मार्केटिंग वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. भारत में 2024-25 विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी, 2025 को दी गई थी. निर्यात के लिए अनुमत कुल मात्रा 10 लाख टन है. अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के अनुसार, मिलों ने चालू मार्केटिंग वर्ष के 30 अप्रैल तक कुल 4,24,089 टन ​​चीनी का निर्यात किया है. (पीटीआई)

4:08 PM(2 दिन पहले)

दिल्‍ली में तेज हवा चलने का अनुमान, बारिश के आसार भी

Posted by :- Prateek

दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इससे उड़ान संचालन प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

4:04 PM(2 दिन पहले)

वायदा कारोबार में कपास खली की कीमतों में तेजी, 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: अधिक मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को कपास खली की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए कपास खली अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 80,120 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: कपास खली कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

3:28 PM(2 दिन पहले)

वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 18 रुपये बढ़ी, 5,127 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 18 रुपये बढ़कर 5,127 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 18 रुपये अथवा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 5,127 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 53,300 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. पीटीआई 

3:10 PM(2 दिन पहले)

प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए-सीएम योगी

Posted by :- Ravi Singh

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश- प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए.

कर्मचारियों को पीपीई किट और प्रशिक्षण सुनिश्चित करें, बाड़ों की ड्यूटी रिस्क के अनुसार तय हो.

पोल्ट्री फार्मों और उत्पादों की आवाजाही पर विशेष निगरानी के निर्देश.

स्वास्थ्य विभाग एवियन इंफ्लुएंजा के मानव प्रभावों की गहन समीक्षा करे.

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्यपालन एवं डेयरी विभाग, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर (बरेली) आदि से लगातार संपर्क बनाकर सुझाव लिए जाएं.

2:35 PM(2 दिन पहले)

HAU में कई कोर्सेज एडमिशन शुरू, 31 मई है आखिरी तारीख

Posted by :- Prateek

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की यह प्रक्रिया 31 मई 2025 तक जारी रहेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2+4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट, बीएससी (ऑनर्स) फिजीकल साइंसिज़, बीएससी (ऑनर्स) लाइफ साइंसेज़ व बीटेक बायोटेक्नोलोजी में दाखिला 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (मैन) 2025 और एलईईटी 2025 की मेरिट के आधार पर होगा.

2:23 PM(2 दिन पहले)

यूपी सरकार ने कृषि अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए बहुआयामी रणनीति शुरू की

Posted by :- Prateek

लखनऊ: यूपी सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने निर्यात को बढ़ावा देने और खाद्य एवं पोषण संबंधी आवश्यकताओं को सुरक्षित करने के लिए राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए एक बहुआयामी रणनीति शुरू की है. यूपी सरकार ने बागवानी का विस्तार करने, स्थानीय प्रसंस्करण का समर्थन करने और वैश्विक बाजार तक पहुंच खोलने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. सरकार ने कहा, "जमीनी स्तर पर फल और सब्जी प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित करना एक प्रमुख फोकस है. ये इकाइयां मूल्य श्रृंखला में नर्सरी और बागानों से लेकर कटाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंंग तक रोजगार पैदा करती हैं." (पीटीआई)

1:54 PM(2 दिन पहले)

योगी सरकार ने रेंट एग्रीमेंट पर स्टाम्प ड्यूटी में की कटौती

Posted by :- Prateek

उत्तर प्रदेश में अब फ्लैट-मकान के किराया अनुबंध को पंजीकृत कराना सस्ता हो गया है. योगी सरकार ने रेंट एग्रीमेंट पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी में भारी कटौती की है. अब एक लाख रुपये तक के वार्षिक किराये वाले मकानों के लिए सिर्फ 500 रुपये में रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड कराया जा सकेगा. 1 लाख रुपये तक के वार्षिक किराये पर सिर्फ 500 रुपये का खर्च. 6 लाख रुपये तक के किराये पर अधिकतम 8000 रुपये ही लगेंगे. 10 वर्ष तक की अवधि वाले एग्रीमेंट पर भी अब सीमित शुल्क लगेगा.
 

1:46 PM(2 दिन पहले)

हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किया वादा निभाया, पीएम आवास को लेकर बोले शिवराज

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि-किसान कल्‍याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नवा रायपुर में महानदी भवन- मंत्रालय में प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि आपको ध्यान होगा, मोर आवास-मोर अधिकार एक आंदोलन चला था, जब पिछली सरकार थी. पुरानी सरकार के मुखिया ने अपने पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के कहने के बावजूद पीएम आवास की धनराशि आवंटित नहीं की. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना की राशि भेजी, लेकिन वो राशि राज्य सरकार ने खर्च नहीं की और इसका परिणाम ये हुआ कि लाखों पात्र हितग्राही लाभ से वंचित रह गए और गरीब को घर न देना एक पाप था. उस समय भाजपा ने संघर्ष किया और वचन दिया था कि हमारी सरकार बनती है तो सभी हितग्राहियों को आवास देगी. आज मेरे मन में संतोष है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता से किया वादा हमने निभाया. हमने 8.47 लाख आवास आवंटित किए.

1:22 PM(2 दिन पहले)

बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और निकोबार द्वीप समूह तक पहुंचा मॉनसून: आईएमडी

Posted by :- Prateek

भारती मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ा. मौसम विभाग ने कहा कि पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई. इस अवधि में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में पश्चिमी हवाओं की ताकत और गहराई में वृद्धि हुई, हवा की गति समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर 20 समुद्री मील से अधिक थी और कुछ क्षेत्रों में 4.5 किमी तक बढ़ गई. 

12:42 PM(2 दिन पहले)

पीएम श्री मुद्दे पर कानूनी रुख अख्तियार करेगी केरल सरकार, 'केंद्र ने रोके हैं 1500 करोड़ रुपये'

Posted by :- Prateek

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत कथित रूप से रोके गए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को सुरक्षित करने के लिए कानूनी और विरोध दोनों तरह के रास्ते तलाशेगी, क्योंकि केरल ने पीएम श्री योजना ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि केरल तमिलनाडु के साथ मिलकर अपने हिस्से के हक के लिए दबाव बनाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया. शिवनकुट्टी ने पीटीआई वीडियो से कहा, "मैं तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री से दो बार बात कर चुका हूं और अगले हफ्ते उनसे मिलूंगा." उन्होंने दोनों दक्षिणी राज्यों के बीच समन्वित प्रयास को रेखांकित किया. (पीटीआई)

12:21 PM(2 दिन पहले)

बंगाल में 15 मई तक लू चलने के आसार

Posted by :- Prateek

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना है और 13 मई से झारखंड, 14 मई से उत्तर प्रदेश और 15 मई 2025 से पश्चिमी राजस्थान में उष्ण लहर चलने की संभावना है. 13 मई को निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.