Advertisement

Agriculture News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पानी पर ऑल पार्टी मीटिंग

क‍िसान तक May 01, 2025, Updated May 01, 2025, 7:22 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया है कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है, जबकि कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्‍तर के कई राज्‍यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

6:41 PM(6 घंटे पहले)

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पानी पर ऑल पार्टी मीटिंग 

Posted by :- Sandeep kumar

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पानी पर ऑल पार्टी मीटिंग 

कल सुबह 10 बजे पंजाब भवन में होगी मीटिंग 

बैठक में केंद्र द्वारा पंजाब का पानी छीने जाने पर होगी चर्चा

BBMB के गलत इस्तेमाल और हरियाणा को नाजायज़ पानी देने पर उठेंगे सवाल

सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी पंजाब सरकार

पानी के मुद्दे पर विशेष सत्र में लाया जाएगा प्रस्ताव

पंजाब के हक की लड़ाई में सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश में भगवंत मान

6:23 PM(6 घंटे पहले)

राजस्थान के जैसलमेर में कई जगहों पर हुई तेज़ बारिश, गर्मी से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

जैसलमेर, राजस्थान: जैसलमेर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई.

5:41 PM(7 घंटे पहले)

गोरखपुर में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ ओले गिरे

Posted by :- Ravi Singh

गोरखपुर में आज सुबह खिली धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी.

गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए.

गोरखपुर में अचानक मौसम में करवट ली, सुबह 9 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए.

बादल और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

4:58 PM(8 घंटे पहले)

हरियाणा ने इस्तेमाल कर लिया अपने कोटे का पानी, अब एक बूंद नहीं देंगे- CM मान

Posted by :- Sandeep kumar

रूपनगर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "हरियाणा ने अपना पानी का कोटा इस्तेमाल कर लिया है. यह 21 मई से 21 मई तक चलता है, उन्होंने मार्च तक ही अपना पानी इस्तेमाल कर लिया है और अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं जो हमारे पास नहीं है. हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपना पानी इस्तेमाल कर रहा है तो वे कह रहे हैं कि पहले तो पानी मिल जाता था. पहले जो थे वे महलों वाले थे, उन्हें पानी की कीमत नहीं पता थी. हम खेतों से आए हैं, हम पानी की एक-एक बूंद की कीमत जानते हैं..."

3:59 PM(9 घंटे पहले)

अब हरियाणा के लिए और पानी नहीं देने देंगे, पंजाब के मंत्री का बयान

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि आप सरकार हरियाणा को और पानी नहीं छोड़ने देगी, जबकि उन्होंने बीजेपी पर सीमावर्ती राज्य के खिलाफ "षड्यंत्र रचने" का आरोप लगाया.

चीमा की यह टिप्पणी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा आयोजित एक बैठक में हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लेने के एक दिन बाद आई है.

हरियाणा को पानी छोड़ने का फैसला पंजाब सरकार के अधिकारियों द्वारा बीबीएमबी के कदम पर कड़ी आपत्ति जताने के बावजूद आया है, उनका दावा है कि पड़ोसी राज्य ने पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया है.

3:47 PM(9 घंटे पहले)

आज तक इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ- सीएम सैनी

Posted by :- Sandeep kumar

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है। हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं... आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। यह निम्न स्तर की राजनीति है क्योंकि चुनाव आ गए हैं. पंजाब हमारा भाई है, पंजाब हमारा घर है. अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को देंगे, यह हमारी संस्कृति है... बारिश का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली... अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था... दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं. मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें."

2:19 PM(11 घंटे पहले)

दिल्ली की BJP सरकार ने पानी के मुद्दे पर मान सरकार को घेरा

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को आप की पंजाब पर दिल्ली में कथित तौर पर पानी की आपूर्ति रोककर "गंदी राजनीति" करने का आरोप लगाया. इस तरह से वह नदी के पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच चल रही जुबानी जंग में शामिल हो गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के माध्यम से पंजाब सरकार पर हरियाणा की मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि पड़ोसी राज्य ने मार्च तक अपने हिस्से का पानी पहले ही खत्म कर दिया था.

1:55 PM(11 घंटे पहले)

अब खांडसारी किसानों को भी मिलेगा FRP का लाभ

Posted by :- Sandeep kumar

गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी करने के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने शुगर कंट्रोल आर्डर में बदलाव कर दिया है ताकि सभी किसानों को सही दाम मिल सके. नए शुगर कंट्रोल ऑर्डर-2025 के तहत खांडसारी को भी शामिल किया गया है, जिससे खांडसारी बनाने वाली यूनिटों को भी किसानों को एफआरपी यानी उचित और लाभकारी मूल्य देना होगा. अब बहुत सारे लोगों ने सामान्य चीनी का उपभोग बंद करके देसी खाड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे खांडसारी बनाने वाली यूनिटों का विस्तार हो रहा है, लेकिन अभी तक ऐसी यूनिटें चीनी मिलों की तरह शुगर कंट्रोल ऑर्डर में शामिल नहीं थीं, जिसकी वजह से इसके मालिक किसानों को एफआरपी नहीं देते थे. 

1:51 PM(11 घंटे पहले)

हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला, विरोध में उतरे मान

Posted by :- Sandeep kumar

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है. इस कदम का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के अधिकारों की "लूट" बर्दाश्त नहीं करेंगे. हरियाणा को पानी छोड़ने का फैसला बुधवार शाम बीबीएमबी की तकनीकी समिति की पांच घंटे लंबी बैठक में लिया गया. बीबीएमबी भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर बांधों से पानी के वितरण को नियंत्रित करता है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान साझेदार राज्य हैं जो सिंचाई सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए अपनी जरूरतों को भाखड़ा और पोंग बांधों से पूरा करते हैं.

1:39 PM(11 घंटे पहले)

सीएम मान पर सैनी का बड़ा आरोप, कहा-पानी पर घटिया राजनीति कर रहे हैं

Posted by :- Sandeep kumar

भाखड़ा पानी के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, भगवंत मान घटिया राजनीति कर रहे हैं. भगवंत मान को किसानों पर काम करना चाहिए, एक ढेढ़ साल रह गया ठीक ठाक काट लो. पंजाब का गुरुओं का इतिहास है, भाई कन्हैया ने लड़ाई के समय में सबको पानी पिलाया था, वैसे इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए भगवंत मान को.

सैनी ने कहा, यह सिंचाई के नहीं बल्कि पीने के पानी की बात हो रही है जिसपर विवाद है. आज तक के इतिहास में कभी विवाद नहीं हुआ, चुनाव नज़दीक है पंजाब में इसलिए विवाद हो रहा है. पंजाब से पानी पाकिस्तान जाता है. वो हमारे निहत्थे लोगों को मार रहा है, फिर क्यों दें हम पाकिस्तान को पानी. केजरीवाल चुनाव हारने बाद अब तक बौखलाया हुआ है. पहले यमुना में ज़हर का झूठा प्रचार किया था. मई, जून और जुलाई में हरियाणा को 4 हजार क्यूसेक से बढ़कर 8 हज़ार क्यूसेक पानी मिलता था जो कि आगे दिल्ली भी जाता है, लेकिन पंजाब ने पानी रोक दिया.

1:19 PM(12 घंटे पहले)

बिहार के मोतिहारी में पलटा तेल से भरा टैंकर, लूटने के लिए मची होड़

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार के मोतिहारी में तेल लूट की एक लाइव तस्वीर सामने आई है जहां एक टैंकर पलटने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने के लिए होड़ मच गई और देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जमकर तेल की लूट की और तेल लूटने के दौरान ज्यादा तेल लूटने के लिए लोग आपस में झड़प करते भी नज़र आए. लेकिन सबसे शर्मनाक तस्वीर वो रही कि ये पूरी लूट पुलिस के सामने हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना छपवा रकसोल मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास की है.

1:09 PM(12 घंटे पहले)

हरियाणा में पीने के पानी की भी बहुत भारी किल्लत, पंजाब सरकार से पानी की मांग

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर पंजाब सरकार हरियाणा को अपने हिस्से का भाखड़ा नहर का पानी नहीं देता है, तो हरियाणा सरकार को पंजाब के सभी रास्ते बन्द कर देने चाहिए. पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी कम करने से प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगा. आज हरियाणा में बहुत भारी जल संकट है. हरियाणा में पीने के पानी की भी बहुत भारी किल्लत हो रही है. बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवत मान को भाखड़ा नहर के साथ-साथ एसवाईएल का भी हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए. केंद्र सरकार को पंजाब सरकार पर दवाब बनाकर भाखड़ा नहर और एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवाना चाहिए. भगवत मान का यह कहना कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान का पानी रोक कर पंजाब को दे तो हम हरियाणा के हिस्सा का पानी देगें यह ब्यान निंदनीय है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए थोड़ी है. 

12:34 PM(12 घंटे पहले)

पानी पर हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका, सीएम मान का बड़ा हमला

Posted by :- Sandeep kumar

सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है. हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती.

12:09 PM(13 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में अब नए रूप में आएगी 1 रुपया वाली फसल बीमा योजना, सीएम ने बताया

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के किसानों को आर्थिक स्थिरता देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र शासन द्वारा शुरू की गई 1 रुपया की फसल बीमा योजना अब बंद की जा रही है. इसमें संशोधन किया जाएगा, ऐसा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा. इस योजना में किसानों को प्रीमियम के तौर पर केवल 1 रुपया देना होता था और शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप बीमा कंपनियों को दी जाती थी, जिससे आपातकालीन स्थिति में किसानों को बीमा का लाभ मिल सके. बीमा योजना लागू होने के बाद पिछले वर्षों की तुलना में आवेदन की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई. वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुसार, 5 लाख 82 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए.

11:32 AM(13 घंटे पहले)

CM सैनी ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Posted by :- Sandeep kumar

CM सैनी ने होडल (पलवल) में ब्रज विकास रैली से पूर्व अनाज मंडी का निरीक्षण किया, 

किसान भाइयों की उपज का अवलोकन कर वस्तुस्थिति की पड़ताल की और मौके पर अधिकारियों को किसानों की सभी समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए,

10:56 AM(14 घंटे पहले)

बिहार में अगले 24 घंटे में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटों में 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है. कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.

10:06 AM(15 घंटे पहले)

दिल्ली की CM श्रमिक सम्मान समारोह में हुईं शामिल, मजदूरों से भी मिलींं

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्होंने श्रमिकों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे.

9:18 AM(16 घंटे पहले)

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 1 मई को दिल्ली-एनसीआर बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली कड़कने की उम्मीद है. साथ ही यूपी में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी. आपको आगे बताते हैं अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग क्या कहता है.

8:34 AM(16 घंटे पहले)

आज से बढ़ी अमूल ने दूध की कीमतें, दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दाम

Posted by :- Sandeep kumar

अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने (Amul Milk Price Hike) का ऐलान किया है. अमूल के मिल्क प्रोडक्ट्स की नई दरें आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो गई हैं. अमूल के मुताबिक, देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले Mother Dairy ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया था.  

8:13 AM(17 घंटे पहले)

पटना शहर के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार: पटना शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.