भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां अगले कुछ दिनों तक गर्मी बनी रहेगी, वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. यानी इन राज्यों में बारिश नहीं होगी और तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
बद्रीनाथ पहाड़ों पर हो रही बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है. यहां एक बार फिर अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके बाद ब्रह्म कपाल, नारद कुंड क्षेत्र पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे ब्रह्म कपाल क्षेत्र को खाली कर दिया गया है. वहीं नारद कुंड के आसपास के इलाके को भी खाली कर दिया गया है. तप्त कुंड से किसी को भी ब्रह्म कपाल और नारद कुंड की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम को तैनात कर दिया गया है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि नदी के किनारे से दूर ही रहें.
मंदसौर मंडी में किसानों की लहसुन की फसल पानी में बही.
थोड़ी सी बारिश में मंडी प्रशासन की खुली पोल.
बारिश से किसानों की लहसुन फसल हुई गीली, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी.
व्यापारियों का माल शेड में पड़ा रहने से किसानों को होना पड़ता है परेशान.
नाले का पानी मंडी में घुसने से किसानों की लहसुन फसल भींगी.
किसानों ने आरोप लगाया कि हमेशा मंडी प्रशासन की लापरवाही से होता है नुकसान. कई बार मंडी प्रशासन को बोलने के बाद भी अब तक नहीं हुआ समाधान.
मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत गुजरात में अगले 7 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान थंडर स्ट्रोम की वॉर्निंग जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मछुआरों को 28 जून तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशोक कुमार दास ने कहा, गुजरात के दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, महीसागर, वडोदरा, दाहोद, भरूच, नर्मदा में रेड अलर्ट जारी है, जबकि अमरेली, जामनगर, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, खेड़ा, आनंद, पंचमहाल और छोटाउदेपूर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया हुआ है. 25 जून के दिन साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 26 जून के दिन बनासकांठा, साबरकांठा जबकि 27 जून के दिन साबरकांठा और अरवल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
गुजरात के दाहोद जिले में नेशनल कॉरिडोर हाईवे के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति.
लोगों के घरों में पानी भर गया.
घुटनों तक लोगों के घरों में पानी भर गया.
कॉरिडोर हाईवे के किनारे करीब 14 गांव पानी में डूबे.
खेत नदियों में हो गए तब्दील, किसान पशुओं के साथ खेतों और घरों में फंसे.
अचानक बारिश के कारण नेशनल कॉरिडोर के आसपास के 14 गांव जलमग्न हो गए.
पूरे देश में मॉनसून एक्टिव हो चुका है, वहीं दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है जहां पर अभी तक मॉनसून नहीं पहुंचा है. देश के बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश या तो पूरी तरह या आंशिक रूप से इस सिस्टम से कवर हो चुके हैं. पहले आईएमडी ने 24 जून को दिल्ली में मॉनसून की बारिश की भविष्यवाणी की थी लेकिन वह पूर्वानुमान गलत साबित हुआ. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के सभी पड़ोसी राज्य अब आंशिक रूप से मॉनसूनी बारिश से कवर हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मॉनसून का आगाज हो गया है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशोक कुमार दास ने कहा, गुजरात के दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, महीसागर, वडोदरा, दाहोद, भरूच, नर्मदा में रेड अलर्ट जारी है, जबकि अमरेली, जामनगर, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, खेड़ा, आनंद, पंचमहाल और छोटाउदेपूर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया हुआ है. 25 जून के दिन साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 26 जून के दिन बनासकांठा, साबरकांठा जबकि 27 जून के दिन साबरकांठा और अरवल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. गुजरात में गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सर्विस - SEOC के आंकड़ों पर नजर डाले तो राज्य में अब तक कुल सीजन की कुल औसत वर्षा में से 21 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक सौराष्ट्र में 26.33 प्रतिशत, जिसके बाद कच्छ में 21.65 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 20.71 प्रतिशत, पूर्व मध्य गुजरात में 20.25 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 14.90 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.
बिहार के दौरे पर आए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिहार सरकार न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाए केंद्र सरकार उसमें पूरी तरह मदद को तैयार है. वहीं,आने वाले समय में देश को और अधिक पावर की जरूरत होगी. इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम सभी राज्यों में एक न्यूक्लियर प्लांट की स्थापना करना चाहते हैं.पूरे देश में 6 स्मॉल माड्यूलर रिएक्टर लगाने की योजना है, जिसमें से एक बिहार में लगाया जाएगा.
सहारनपुर में तेज बारिश के कारण मां शाकुंभरी देवी की बरसाती नदियों में पानी आ गया है और इस वजह से पुलिस ने मंदिर में आवाजाही पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से नदी ना पार करने की अपील की है और कहा है कि वो सावधानी बरतेंं. वहीं मुंबई के भिवंडी में मूसलधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और दो घर पूरी तरह से मिट्टी में दब गए हैं. इसी तरह से राजस्थान के बारां जिले में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई हैं और कई लोग फंस गए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में प्रशासन जुटा हुआ है और नावों से लोगों को निकाला जा रहा है.
मॉनसून की बारिश से देश के आधे हिस्से में आफत मची हुई है. उत्तराखंड के चमोली के नन्दप्रयाग- नन्दानगर मार्ग पर भारी बारिश से आया मलबा आ गया है और इससे यातायात पर असर पड़ा है. सड़क पर मलबा आने से सैकड़ों गांवों का जिला मुख्याल से संपर्क टूट गया है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं गुजरात के सूरत में बारिश ने तोड़े सात साल के सारे रिकॉर्ड और अभी भी यहां पर जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूबे गए हैं और लोगों को नाव का प्रयोग करते हुए देखा गया है.वहीं हरियाणा के करनाल में मंगलवार को सुबह-सुबह हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
भारतीय रेल ने पैसेंजर ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है. नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी. साधारण सेकंड क्लास के किराये में 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि 500 किमी के बाद प्रति किमी आधा पैसा की वृद्धि की गई है. वहीं मेल एक्सप्रेस (नॉन एसी) के किराये में 01 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. एसी क्लास के किराये में 02 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है. हालांकि शहरों के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों के किराये में कोई बदलाव नहीं है. यहां तक कि मंथली सीजन टिकट के किराये में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
गुजरात में मॉनसून की बारिश कई जगह परेशानी बन गई है. यहां के दाहोद जिले के मीराखेड़ी गांव में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि हाईवे कॉरिडोर में पानी निकल नहीं सका है और इस वजह से घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं किसानों के घरों और खेतों में पानी ही पानी है.किसानों को भारी नुकसान होने की खबरें हैं और बताया जा रहा है कि उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर की वजह से लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से सड़कें और खेत नदियों में तब्दील हो गए हैं.
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के विभिन्न जिलों में तेज बारिश, भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कई प्रमुख मार्ग बंद हैं, तीर्थयात्रा पर रोक लगाई गई है और पर्यटक भी प्रभावित हो रहे हैं. बागेश्वर जनपद के कपकोट क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के चलते 20 से अधिक सड़कों पर मलबा आ गया. सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से करीब एक दर्जन सड़कें खोल दी थीं, लेकिन मंगलवार को फिर बारिश के कारण एक दर्जन से अधिक मार्ग दोबारा बंद हो गए हैं. इनमें बागेश्वर-कपकोट मुख्य मोटर मार्ग भी शामिल है। प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर पहले से ही मशीनें तैनात कर रखी हैं ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके.
टोंक शहर से सटे शिवपुरी गांव में ग्रामीणों के बीच इन दिनों तेंदुए का खौफ है. यहां पर गांव से सटे पहाड़ पर यह गायों पर हमला करता नजर आया है. अंधेरे के बाद भी गांव के करीब इसकी गतिविधियां बरकरार हैं.पिछले 40 दिनों से यह इलाके में घूम रहा है. .यहां बीती शाम भी पहाड़ से नीचे आकर तेंदुआ गाय के शिकार की कोशिश करता नजर आया.गांव वालों ने जब शोर मचाया तो यह बिना शिकार किए ही पहाड़ पर लौट गया लेकिन देर शाम तक वह गांव से सटी पहाड़ी पर शिकार की तलाश में डेरा डाले रहा.ग्रामीणों द्वारा इस मामले की जानकारी वन कर्मियों के अलावा उप वन संरक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की सभी परियोजनाओं से 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली देने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सभी जल विद्युत परियोजनाएं मुफ्त बिजली उपलब्ध करवा रही हैं, जबकि बीबीएमबी परियोजनाएं राज्य को कोई मुफ्त बिजली नहीं दे रही हैं बल्कि बीबीएमबी परियोजनाएं स्थापित होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में जल विद्युत की अपार संभावनाएं समाप्त हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य को नुकसान उठाना पड़ा है और उसे उसका वाजिब हक नहीं मिला है. अब आपके हस्तक्षेप से बीबीएमबी परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली उपलब्ध कराकर इस ऐतिहासिक गलती को सुधारा जा सकता है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को अलग-अलग पत्रों में मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि एसजेवीएनएल को नाथपा झाकड़ी पॉवर प्रोजेक्ट से स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के लिए एक प्रतिशत अतिरिक्त मुफ्त बिजली प्रदान की जाए. यह कदम एसजेवीएनएल की रामपुर जल विद्युत परियोजना की तर्ज पर उठाया जाए ताकि प्रभावित परिवारों के व्यापक हित में यह निर्णय लिया जा सके.
बागेश्वर में पिछले दो दिनों से मूसलाधार मॉनसूनी बारिश सबसे ज्यादा कपकोट में देखने को मिल रही है.यहां दो दिनों से लगातार सड़कों में मलबा आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को 20 सड़कों में मलबा आया हालांकि प्रशासन द्वारा लगाए जेसीबी से देर शाम तक करीब एक दर्जन मार्ग खोल दिए गए थे. लेकिन आज फिर मूसलाधार बारिश से लगभग एक दर्जन से ज्यादा सडके फिर बंद हो गई हैं जिसमें बागेश्वर कपकोट प्रमुख मोटर मार्ग भी शामिल है.
झारखंड के रांची में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का लोड कम करने के लिए रिम्स 2का निर्माण होना है. लेकिन जिस जमीन पर इसका निर्माण होना है उसको लेकर जबरदस्त विवाद है.आदिवासी रैयत विरोध कर रहे है और उनके समर्थन में बीजेपी तो खुलकर आ गई है. वहीं अब सत्ताधारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी रैयत के समर्थन में ही उतर आए है. रिम्स पार्ट 2 का निर्माण कांके में नगड़ी प्रखंड में होना है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये निर्माण बगैर उन्हें विश्वास में लिए ही करवाया जा रहा है. जबकि साल 2012में ही हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि सरकार रैयतों से बात करे संवाद स्थापित करे.
सोमवार को एक कृषि अधिकारी ने बताया कि अनियमित वर्षा और नमी के वाष्पीकरण ने इस महीने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न भागों में मक्का की फसल की खेती के लिए चिंता बढ़ा दी है. इस वर्ष मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, हिंगोली, धाराशिव, लातूर, परभणी और नांदेड़ जिलों में लगभग 2,56,650.38 हेक्टेयर भूमि मक्का (मकई) की खेती के अंतर्गत आने का अनुमान है. कृषि विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 जून तक 98,891.20 हेक्टेयर भूमि पर बुवाई पूरी हो चुकी थी. जिला अधीक्षण कृषि अधिकारी प्रकाश देशमुख ने बताया कि वाष्पीकरण ने क्षेत्र में मक्का की फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि मक्का जैसी फसल नमी और पानी के प्रति संवेदनशील होती है. छत्रपति संभाजीनगर और मराठवाड़ा के अन्य हिस्सों में मक्का की खेती का रकबा बढ़ गया है. इससे करीब 50,000 हेक्टेयर में कपास की फसल की जगह ले ली गई है.
राजधानी दिल्ली में आज मॉनसून दस्तक दे सकता है. सुबह से ही तेज हवाओं ने मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 24 जून यानी आज के लिए दिल्ली में मॉनसून के आने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं कुछ देर में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले दो घंटे में यानी साढ़े 9 से करीब साढ़े 11 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें दिल्ली का नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाको में जैसे हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरूग्राम, सफीदों, जींद, पानीपत और यूपी के सहारनपुर, देवबंद, बिजनौर, बदायूं शामिल हैं.
उत्तराखंड में यमुनोत्री मंदिर जाने वाले ट्रेक मार्ग पर 9 कैंची भैरव मंदिर के पास सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के क्षत-विक्षत शव मलबे से निकाले गए, जबकि महाराष्ट्र के एक तीर्थयात्री को पहले ही घायल अवस्था में बचा लिया गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उत्तरकाशी में आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि मृतकों की पहचान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उसने बताया कि शवों को जानकीचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. अधिकारियों की मानें तो राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस कर्मियों द्वारा खोज और बचाव अभियान स्थल पर चल रहा है. साथ ही फंसे हुए तीर्थयात्रियों का पता लगाने में सहायता के लिए हाई-मास्ट लाइटें लगाई गई हैं. केंद्र ने बताया कि भूस्खलन ट्रेक मार्ग से लगभग 20 मीटर ऊपर हुआ था. शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के मलबे में करीब चार तीर्थयात्रियों के फंसे होने की आशंका है. इस बीच, घायल तीर्थयात्री - मुंबई के रसिक - को जानकीचट्टी के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगाए गए और प्राथमिक उपचार दिया गया. उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्री होश में है.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल क्षेत्र में आदमखोर बाघ ने 35 वर्षीय महिला को मार डाला. बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया. वन अधिकारियों के मुताबिक लता देवी रविवार शाम हलसी क्षेत्र में अपनी बकरियां चरा रही थीं, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन महिला को नहीं बचा सके. प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार ने बताया कि वन और पुलिस विभाग की टीमों ने रविवार रात पिंजरा लगाया. आधी रात के करीब बाघ को पकड़ लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि बाघिन करीब 11 साल की मादा है. उसका एक दांत टूटा हुआ है और बाकी सभी घिस चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया, 'बुढ़ापे के कारण वह शिकार नहीं कर पा रही थी, शायद इसी वजह से उसने महिला पर हमला किया.' गंगवार ने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जा रही है. उन्होंने लोगों से समूह में बाहर निकलने, घरों के आसपास की झाड़ियों को काटने और रात में पर्याप्त रोशनी का उपयोग करने की भी अपील की. इस बीच, कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से बाघ इलाके में घूम रहा था और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा में एक बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today