भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.
गुजरात के कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश जारी रही, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि गुजरात में लगातार दूसरे दिन भी अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, जिसमें आणंद, भावनगर, अहमदाबाद, वडोदरा और खेड़ा जैसे जिलों में बुधवार सुबह छह बजे से आठ घंटों में 50 मिमी से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई. (पीटीआई)
मुंबई: आठ साल पहले एक स्वतंत्र मंत्रालय के रूप में गठित महाराष्ट्र जल संरक्षण विभाग अभी भी अपने मूल कृषि विभाग से लगभग 9,000 कर्मियों के स्थानांतरण का इंतजार कर रहा है, जो कार्यबल की कमी का हवाला देते हुए अपने कर्मचारियों को देने के लिए अनिच्छुक है. सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में जल संरक्षण विभाग में लगभग 4,000 कर्मचारी हैं और उसे लगभग 9,000 और कर्मचारियों की आवश्यकता है. मई 2017 तक, दोनों विभाग कृषि, मृदा और जल संरक्षण नामक एक ही मंत्रालय का हिस्सा थे, लेकिन इसके विभाजन के बाद, कृषि विभाग ने कर्मचारियों की भारी कमी का हवाला देते हुए 2,000 अधिकारियों को भी छोड़ने में अनिच्छा दिखाई है. (पीटीआई)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को खाद्य व्यवसाय संचालकों को खुद को पंजीकृत करने और लाइसेंस प्राप्त करने में मदद करने के लिए अपने अभियान को 31 मई तक बढ़ा दिया और कहा कि बिना वैध दस्तावेजों के उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FSDA) द्वारा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सभी खाद्य-संबंधित व्यवसायों - स्ट्रीट वेंडरों से लेकर बड़े रेस्तरां और खाद्य निर्माण इकाइयों तक - को अनिवार्य खाद्य सुरक्षा अनुपालन के तहत लाना है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदे कम कर दिए, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेल खली की कीमत 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,965 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली का भाव 22 रुपये अथवा 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,965 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जिसमें 52,570 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में नरम रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा मौजूदा स्तर पर बिकवाली से मुख्य रूप से बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
राकेश टिकैत ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच धरना प्रदर्शन स्थगित रखने को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा हालात और स्थिति को देखते हुए सभी धरना प्रदर्शन और आंदोलन तत्काल प्रभाव से आगामी सूचना तक स्थगित किए जाते हैं. देश का किसान अपनी सरकार के साथ है. कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा. जय जवान, जय किसान!
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 56 रुपये बढ़कर 4,976 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 56 रुपये या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 4,976 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 41,370 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
गुजरात: नडियाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई.
यूपी कैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी... उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2025 (यूपी कैटेट 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. इसके लिए अभ्यर्थी अब 18 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
नोएडा में गौ रक्षा हिंदू दल की टीम ने एक अनूठी पहल करते हुए देशी गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली पेंट तैयार किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला की अगुवाई में इसका प्लांट लगाया गया है. इस पेंट की खास बात यह है कि यह न केवल लंबे समय तक टिकाऊ है, बल्कि घरों को मौसम के अनुसार ठंडा और गरम भी बनाए रखता है.
महाराष्ट्र के कल्याण में दर्दनाक हादसा
तेज बारिश और आंधी के कारण चलती रिक्शे पर गिरा एक बड़ा पेड़
रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत और एक घायल
दिन भर की चिलचिलाती धूप के बाद अचानक बदले मौसम ने मंगलवार शाम को तेज आंधी और बारिश ने कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में तबाही मचा दी, कई इलाकों में बड़े बड़े पेड़ गिरने की घटना सामने आई हैं.
कल्याण पूर्व के चिंचपाडा रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक सड़क से गुजर रही एक ऑटो रिक्शा पर बड़ा पेड़ गिर गया, इस हादसे में रिक्शा में सवार चार लोग दब गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय भैंस अनुसंधान केन्द्र (सीआईआरबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. एमओयू का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्रों को बढ़ावा देना है. इसके अन्तर्गत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीक दोनों संस्थान शोधार्थियो ओर वैज्ञानिकों को उपलब्ध करवाएंगे. कुलपति प्रो. बी. आर. काम्बोज की उपस्थिति में केंद्रीय भैंस अनुसंधान केन्द्र से संस्थान निदेशक डॉ. यशपाल और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए जबकि हकृवि से मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार और कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा ने हस्ताक्षर किए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले किसान फसल की कटाई पूरी करने के लिए समय से पहले ही संघर्ष कर रहे हैं.
जम्मू, सांबा और कठुआ के तीन जिलों में करीब 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पाकिस्तान की गोलाबारी की रेंज में आती है.
त्रेवा, महाशे-दे-कोठे, चंदू चक, घराना, बुल्ला चक और कोरोटाना कलां जैसे गांवों में चहल-पहल देखी जा रही है, जहां परिवार दिन-रात काम करके फसल की कटाई पूरी कर रहे हैं, अनाज को सुखा रहे हैं और मिलों में पहुंचाने के लिए उसे पैक कर रहे हैं.
जहां 90 प्रतिशत से अधिक गेहूं और अन्य फसलों की कटाई हो चुकी है, वहीं बाकी की कटाई, पैकेजिंग और मिलों में भेजने की प्रक्रिया अभी भी बाकी है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात के नवसारी और डांग जिलों में कल रात तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से दक्षिण गुजरात की मुख्य फसल धान और फलो में आम उगाने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक बारिश के अनुमान को देखते हुए इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. धान की कटाई की तैयारी में जुटे किसान जहां मुंह में आये निवाले को छीन लेने जैसी हालात में है वहीं सीजन में आम की कम फसल होने की चिंता में जी रहे है. किसानो को तेज हवा व बारिश के कारण पेड़ों से आम गिरने से ज्यादा नुकशान उठाने की नौबत आई है, कुल मिलाकर नवसारी के किसानों को इस बेमोसम बारिस के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले तीन दिनोंमें यदि इसी तरह बारिस हुई तो किसान पायमाल होन की तगार पर आ शकते है.
अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक बदले मौसम के कारण दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज़ गर्मी के बाद शाम को अचानक आए तूफानी बारिश और बिजली ने कहर बरपा दिया.
पटना (बिहार): बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने #OperationSindoor पर कहा, "..पहलगाम हमले का बदला आज भारत ने ले लिया है. आज देश के हर नागरिक के मन-मस्तिष्क में एक ही नारा गूंज रहा है जय हिंद, जय हिंद की सेना....हमारी सेना ने पाकिस्तान के आम आदमी को क्षति नहीं पहुंचाई है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, भारत सरकार विशेष रूप से पीएम मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री पूरी भारत सरकार को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं. आपने जो कहा वो कर दिखाया और दुनिया को बता दिया कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं..'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सहकारी बैंकों के डिफॉल्टर खाताधारकों से वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए, ताकि कृषि और संबद्ध गतिविधियों को लोन देने में कोई बाधा न आए. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मान सहकारी बैंकों के कामकाज की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. मान ने कहा कि डिफॉल्टर बैंकों के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं, क्योंकि उनके पास फंसा पैसा जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता देने में बाधा बनता है. उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम किसान हमेशा प्राथमिकता के आधार पर बैंकों को लोन वापस करते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बड़े किसान सहकारी बैंकों के डिफॉल्टर हैं. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को तुरंत अपना बकाया चुकाना चाहिए. उन्होंने सहकारिता विभाग को उचित प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए, ताकि लोन की पूरी वसूली सुनिश्चित की जा सके.
भारत माता की जय जय हिन्द की सेना
पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत की कार्रवाई के बीच पंजाब में किसानों ने आज अपना रेल रोक आंदोलन स्थगित कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ सीमा के आसपास लगते गांव में बीएसएफ की ओर से लगातार गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है और लोगों को अपना जरूरी सामान लेकर जल्द गांव खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदलने लगी है. यहां कई इलाकों में अभी भी तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है. लेकिन वहीं कई जिले ऐसे भी हैं, जहां तेज हवाओं का दौर थम गया है, लेकिन अभी गर्मी से राहत है. दिन से धूप में थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन रात होते-होते प्रदेश का मौसम सुहावना होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी के 21 जिलों में बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं और बारिश को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने की वजह से मई महीने में कई हिस्सों में लगातार बारिश ओले के साथ तेज हवा चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 10 मई तक ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम एक्टिव रहेगा. बुधवार को इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today