Advertisement

Agriculture News LIVE: संसद में बोले पीएम मोदी- जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, संविधान ने उन्हें ऐसा रखा है

क‍िसान तक Delhi | Feb 05, 2024, 7:01 PM IST

Agriculture News Live, Cold Wave, Weather Today, today weather in my area, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Corona Update, Covid-19, Coronavirus in india, corona cases, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news, Ram Mandir News, Bihar Politics, Bihar breaking news

Agriculture News Agriculture News

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के कई राज्यों में पांच फरवरी तक देखा जाएगा.  इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि 05 फरवरी दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.


 

7:01 PM(एक वर्ष पहले)

संसद में बोले पीएम मोदी- जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, संविधान ने उन्हें ऐसा रखा है

Posted by :- Ravi Singh

जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, संविधान ने उन्हें ऐसा रखा है; उनके कार्यों का मूल्यांकन करना अदालतों का काम है: लोकसभा में पीएम मोदी.

6:41 PM(एक वर्ष पहले)

पिछले 10 साल में ईपीएफओ से 18 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े-पीएम मोदी

Posted by :- Ravi Singh

पिछले 10 वर्षों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ 18 करोड़ से अधिक नए ग्राहक पंजीकृत हुए: लोकसभा में पीएम मोदी.

6:21 PM(एक वर्ष पहले)

लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी-पीएम मोदी

Posted by :- Ravi Singh

मैं देश के मूड का अंदाजा लगा सकता हूं, लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें और बीजेपी को कम से कम 370 सीटें मिलेंगी: संसद में पीएम मोदी

6:03 PM(एक वर्ष पहले)

कीटनाशकों की खरीद पर यूपी सरकार दे रही है सब्सिडी

Posted by :- Ravi Singh

इन दिनों किसानों की तिलहनी फसलों की बुवाई हो चुकी है. खेतों में मौसम के बदलाव की स्थिति में कीटों से फसलों का नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है, जिस पर बांदा के कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. कृषि विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि तापमान में परिवर्तन होने की स्थिति में सरसों, अलसी में माहू कीट के प्रकोप की संभावना रहती है. इसके लिए किसान खेतों में नियमित निगरानी करें जिससे उनकी फसल खराब न हो सके. तिलहनी फसलों में माहू कीट के नियंत्रण के लिए एमिडाक्लोराईड 17.8% SL व क्लोरोपायीरिफ़ास 20% का छिड़काव करें. उक्त रसायन की मात्रा 500 से 600 मिली0 प्रति एकड़ में 250-300 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें. आगे यह भी बताया कि उक्त रसायनों को खरीदने में DBT के माध्यम से 50% की छूट भी उन्हें दी जाएगी, जो सीधे उनके खाते में जाएगी. यह योजना में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर काम किया जाएगा. 

5:51 PM(एक वर्ष पहले)

संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधा

Posted by :- Ravi Singh

संसद में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के परिवार का खामियाजा देश ने और कांग्रेस पार्टी ने भी उठाया है.

अब अधीर जी को देख लिजिए. खरगे जी इस सदन से दूसरे सदन में चले गए. गुलाम नबी जी ने तो पार्टी ही छोड़ दी. बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है. एक ही प्रोडक्ट को लॉंच करने का भरपूर प्रयास हो रहा है ... पार्टी एक ही परिवार ही उलझ गई है. मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि उन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का निर्णय ले लिया है.

आप में से बहुत से लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं. कुछ लोग इस बार भी सीट बदलने की फिराक में हैं. कुछ लोग लोकसभा की बजाय राज्यसभा में जाना चाहते हैं. नेता तो बदलते हैं. लेकिन टेपरिकार्ड वही है. आज विपक्ष की जो हालात है कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का मौका मिला. लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी असफल रहे. देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है.

जो एक परिवार के लिए पॉलिटिकल पार्टियां होती हैं, लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. परिवार ही पार्टियां चलाते हैं. यह नहीं होगा तो उनका बेटा होगा. यह नहीं होगा तो उनका बेटा होगा. एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है. देश के करोड़ों परिवारों की आकांक्षाएं वह देख नहीं सकते हैं. वह अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नहीं हैं.

5:34 PM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस पर मोदी का हमला, कहा-इतनी नफरत कब तक पालो रखोगे

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, हम कहते हैं MAKE IN INDIA, कांग्रेस कहती है कैंसिल.

हम कहते हैं AATMNIRBHAR BHARAT कांग्रेस कहती है CANCEL.

हम कहते हैं VOCAL FOR LOCAL कांग्रेस कहती है CANCEL.

हम कहते हैं VANDE BHARAT कांग्रेस कहती है CANCEL.

हम कहते हैं SANSAD की नई इमारत कांग्रेस कहती है CANCEL.

इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे, देश की ACHIEVMENT को भी CANCEL करने में लगे हो आप.

5:03 PM(एक वर्ष पहले)

मांझी के बाद अब चिराग ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी

Posted by :- Pawan kumar

मांझी के बाद अब चिराग ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी

लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए

इन 11 सीटों पर चिराग की नजर

हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर, जहानाबाद और बेगुसराय में प्रभारियों की नियुक्ति

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने इन 11 सीटों पर लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर बीजेपी को मैसेज दिया है की वो इन सीटों पर अपना उम्मीदवार चाहते हैं।

हाजीपुर –अरविंद कुमार सिंह जमुई -अमरनाथ सिंह खगड़िया -सुरेश भगत समस्तीपुर- मिथिलेश निषाद वैशाली - राकेश कुमार सिंह नवादा - अभय कुमार सिंह गोपालगंज - परशुराम पासवान सीतामढ़ी -डॉ शाहनवाज अहमद कैफी बाल्मीकिनगर - सुरेंद्र विवेक बेगूसराय - इंदु कश्यप जहानाबाद- रामाश्रय शर्मा

4:37 PM(एक वर्ष पहले)

मणिपुर के किसान आलू की फसल का एफिड से ऐसे करें बचाव

Posted by :- Pawan kumar

मणिपुर में, आलू के खेत को फूल आने की अवस्था के दौरान गीली घास के रूप में पुआल से ढक दें. विश्वसनीय स्रोत से उपयुक्त प्री-खरीफ चावल के बीज खरीदें और नर्सरी उगाने के लिए भूमि तैयार करें. पानी की उपलब्धता के आधार पर, नर्सरी बेड की तैयारी गीले बेड/सूखे बेड/डेपोग विधि से की जा सकती है. शुरुआती अवस्था के दौरान मसूर में एफिड को खत्म करने के लिए साइपरमेथ्रिन 2 मि.ली./लीटर पानी या नुवान 0.5 मि.ली./लीटर पानी का छिड़काव करें. एफिड के खात्मे और जैविक नियंत्रण के लिए नीम तेल 0.5% @ 2 मि.ली./लीटर पानी का छिड़काव करें.

4:26 PM(एक वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर की आलोचना की

Posted by :- Pawan kumar

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर की आलोचना की और कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों को विकृत कर दिया है.

4:07 PM(एक वर्ष पहले)

सरकारी कंपनियों को धीरे-धीरे खत्म कर रही सरकार-राहुल गांधी

Posted by :- Pawan kumar

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है... केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे और आने वाले दिनों में वे अडानी नेमप्लेट के साथ एचईसी नाम इसकी जगह ले लेंगे. वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं... मैं जहां भी जाता हूं, मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं. चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो या एचईसी, सभी को धीरे-धीरे अडानी को सौंपा जा रहा है."

3:51 PM(एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट जीतन पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

Posted by :- Pawan kumar

प्रियंका गांधी ने कहा, झारखंड में विपक्षी एकता तोड़ने के सारे षड्यंत्र विफल हुए. गठबंधन की एकजुटता ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति को परास्त किया. गठबंधन सरकार ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सदस्यों के समर्थन से बहुमत साबित किया है.

लोकतंत्र में जनता मालिक है. कहां किसकी सरकार बनेगी, यह षड्यंत्रों से नहीं, जनादेश से तय होगा. मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी और सभी माननीय सदस्यों को बधाई. जय जोहार! जय झारखंड!

3:40 PM(एक वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण एक बहुत बुद्धिमान नेता और मंत्री हैंः डीके शिवकुमार

Posted by :- Pawan kumar

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "मुझे पता है कि निर्मला सीतारमण एक बहुत बुद्धिमान नेता और मंत्री हैं. वह कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं... जहां तक ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए कर्नाटक में सिंचाई का सवाल है, उन्होंने घोषणा की थी कि वह परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने जा रही हैं. क्या उन्होंने इसे जारी कर दिया है?...''

3:20 PM(एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा थाः आलमगीर आलम

Posted by :- Pawan kumar

रांचीः झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम कहते हैं, ''फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था. हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. हमने उन्हें बताया था कि 43 ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और हम 47 विधायक हैं- मजबूत...आज, वही साबित हो गया." (एएनआई)

3:20 PM(एक वर्ष पहले)

तना छेदक कीट को रोकने के लिए धान में ये दवा डालें किसान

Posted by :- Pawan kumar

त्रिपुरा में, चावल की रोपाई के 10 से 15 दिन बाद एसआरआई क्षेत्र में कोनो निराई की जा सकती है. यूरिया को शीर्ष ड्रेसिंग के रूप में 5 किलोग्राम प्रति कनी की दर से डाला जा सकता है. खेत में 2 से 3 सेमी पानी जमा रखें. बैंगन में फल और तना छेदक कीट के हमले को नियंत्रित करने के लिए खेत में फेरोमोन जाल का उपयोग करें. लगभग 12 जाल इसके लिए पर्याप्त हो सकते हैं.  यदि आक्रमण अधिक हो तो डाइमेथोएट 30% ईसी 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में 15 दिन के अंतराल पर डालें. सरसों में माहू के प्रकोप के कारण घुंघराले पत्ते दिखाई दे सकते हैं. मोनोक्रोटोफॉस 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से 15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें.

2:39 PM(एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट में पास हुई झारखंड की चंपई सरकार, समर्थन में पड़े 47 वोट

Posted by :- Pawan kumar

झारखंड विधानसभा में विश्वास मत को लेकर हुई वोटिंग में चंपई सोरेन सरकार पास हो गई है और फ्लोर टेस्ट में चंपई सरकार को समर्थन में 47 विधायकों ने वोट किया. वहीं, विपक्ष में 29 विधायकों ने मतदान किया. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था और वो फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद हेमंत सोरेन भी आज विधानसभा पहुंचे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया.

2:15 PM(एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन ने जीता विश्वासमत प्रस्ताव

Posted by :- Pawan kumar
2:13 PM(एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में रबी फसलों की कटाई जारी रखें, पढ़ें कृषि एडवाइजरी

Posted by :- Pawan kumar

कर्नाटक में रबी फसलों की कटाई जारी रखें. भंडारण से पहले कटी हुई फसलों के दानों को अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए. आम में ख़स्ता फफूंदी को नियंत्रित करने के लिए लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 5EC @ 0.5 मिली/लीटर पानी या सल्फर डस्ट (SULTAF) 80 W @ 3 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करें. खेत की फलियों में फली छेदक कीट के प्रबंधन के लिए, नीम के तेल का 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. रासायनिक नियंत्रण के लिए क्विनालफॉस 25 ईसी @ 2 मिली या फेनवेलरेट 20 ईसी @ 3 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

1:48 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में होगी हल्की बारिशः आईएमडी

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली: आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार कहते हैं, "हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं. वर्तमान परिदृश्य में, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है." अभी हिमालय पर बहुत अच्छा मौसम है... हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में बादल छाए रहेंगे लेकिन अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने और हल्की बारिश की उम्मीद है..." (आईएमडी)

1:30 PM(एक वर्ष पहले)

यूपी के किसानों के लिए जारी सलाह

Posted by :- Pawan kumar

यूपी के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सब्जियों जैसी फसलों की बुवाई/सिंचाई स्थगित कर दें. गर्मी के मौसम में भिंडी, तोरई, खीरा, करेला, लौकी और कद्दू जैसी सब्जियों की बुवाई के लिए खेत तैयार करें. तैयार प्याज की रोपाई करें और रोपण के तुरंत बाद सिंचाई करें. प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए रोपाई के तुरंत बाद या सिंचाई से ठीक पहले 800 लीटर पानी में पेंडिमिथालीन 30% EC.3.5 लीटर दवा/हेक्टेयर का छिड़काव करें. टमाटर, मिर्च की फसल में पिछेती झुलसा रोग और जीवाणु जनित रोग के प्रकोप की स्थिति में 10 लीटर पानी में 30 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड और 1 ग्राम स्ट्रेप्टोसिलिन का मिश्रण बनाकर छिड़काव करें.

1:12 PM(एक वर्ष पहले)

मेरी गिरफ्तारी की पटकथा 2022 में ही तैयार थी, बोले सोरेन

Posted by :- Pawan kumar

विधानसभा में हेमंत सोरेन ने कहा, हम सभी चंपई सोरेन सरकार के साथ खड़े हैं. 31 जनवरी भारतीय राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन था. यह पहली बार था कि किसी सीएम या पूर्व सीएम को राजभवन में गिरफ्तार किया गया था. उनका समर्थन नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वे योजना बनाकर आगे बढ़े और मुझे गिरफ्तार कर लिया. मेरी गिरफ्तारी की पटकथा 2022 से ही तैयार थी. बाबा अंबेडकर को एक बार अपना समुदाय छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था, ऐसा लगता है कि इस देश में आदिवासियों और दलितों को अलग-थलग करने के लिए इसी तरह की योजना बनाई जा रही है. सत्तारूढ़ सरकार आदिवासियों और दलितों के प्रति उदासीन है, इसलिए वे कहते हैं कि हमें जंगल में रहना चाहिए.